/sootr/media/media_files/2025/12/02/alwar-2025-12-02-19-39-47.jpeg)
Photograph: (the sootr)
सुनील जैन @ अलवर
राजस्थान के अलवर जिले में साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है और अपराधी पुलिस से बचने के लिए नए तरीके अपनाते जा रहे हैं। अब अपराधी स्थानीय राजस्थान की सिम ना लेकर दूसरे राज्यों से फर्जी सिम मंगवा रहे हैं। इससे उनकी लोकेशन अलवर दिखती है, लेकिन सिम किसी अन्य राज्य व व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड होती है।
दूसरे राज्यों से आती हैं सिम
साइबर अपराधियों द्वारा बनाई गई इस तकनीक के कारण स्थानीय पुलिस को अपराधियों तक तुरंत पहुंचना मुश्किल हो जाता है। गलत नाम, पता और मोबाइल नंबर का उपयोग कर पार्सल में सिम भेजी जाती है। पार्सल पहुंचने तक अपराधियों की वास्तविक पहचान छिपी रहती है।
26/11 हमले के नायक सुनील जोधा : अलवर के जांबाज सैनिक को राजस्थान सरकार से नहीं मिला सम्मान
रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अलवर जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को पकड़ लिया, जो साइबर अपराधियों को बड़ी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड सप्लाई कर रहे थे। इनके कब्जे से 400 सिम और मोबाइल बरामद किए गए।
400 सिम सहित दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के अनुसार, सूचना मिली थी कि साइबर गैंग पार्सल के माध्यम से सिम मंगवा रहा है। कोरियर कंपनी द्वारा दिए गए नंबर पर फोन किया गया, तो दोनों आरोपी जुनैद और जुबेर पार्सल लेने पहुंचे। वहीं से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अलवर में लूट कांड : व्यापारियों की बड़ी सभा, माल बरामदगी तक आरोपी नहीं मानने की घोषणा
जांच में सामने आए अहम तथ्य
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये सभी सिम कार्ड साइबर अपराधियों को सप्लाई होने वाले थे। इनका उपयोग धोखाधड़ी, फेक कॉल्स, केवाईसी फ्रॉड, लोन ऐप स्कैम जैसे अपराधों में किया जाना था। आरोपियों के पास से मोबाइल में लगी सिम भी जब्त की गई।
अलवर में दिन-दहाड़े ज्वेलरी शॉप पर लूट, 40 लाख का सोना-चांदी और नकदी लूटी, इलाके में फैली सनसनी
बच गया बड़ा साइबर फ्रॉड
इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने बड़े साइबर फ्रॉड को होने से पहले ही रोक लिया। पुलिस का कहना है कि ऐसे नेटवर्क का विस्तार कई राज्यों तक है। अलवर पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य लिंक की तलाश कर रही है।
पुलिस की रणनीति
पुलिस साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार इंटेलिजेंस बढ़ा रही है। पार्सल सर्विस, कोरियर एजेंसियों और मोबाइल कंपनियों को भी अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। आने वाले समय में सिम जारी करने की प्रक्रिया और सख्ती से लागू की जाएगी।
अपराधियों की नई चाल
- दूसरे राज्यों से सिम मंगाना
- गलत पहचान पर रजिस्ट्रेशन
- पार्सल के जरिए सिम की डिलीवरी
- लोकेशन ट्रेसिंग करना मुश्किल
- साइबर फ्रॉड में तत्काल उपयोग
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us