/sootr/media/media_files/2025/11/18/rafeek-khan-2025-11-18-16-59-23.jpeg)
Photograph: (the sootr)
सुनील जैन @ अलवर
राजस्थान के अलवर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और बंदूकें चलीं। इस हिंसक झगड़े के दौरान रफीक खान के सिर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विवाद का कारण और घायलों की स्थिति
रफीक खान, जो ड्राइवर का काम करता था और चार बच्चों का पिता था, इस हमले में जान गंवा बैठा। इसके साथ ही तीन महिलाएं सहित करीब छह लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नौगांव से अलवर जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे सुपेदा, रोशन, फजरू और सुलेमान के परिवार का हाथ है।
संकट में अलवर का प्याज किसान : जिस प्याज ने कल किसान को किया था कर्जमुक्त, आज खून के आंसू रुला रहा
जमीन को लेकर विवाद और हमले का कारण
परिजनों के अनुसार, यह विवाद सुब्बा की 8 बीघा जमीन में से करीब दो बिस्वा जमीन को लेकर था। आरोपियों का कहना था कि उन्हें बीच से रास्ता चाहिए था, जबकि पीड़ित पक्ष का दावा था कि ऐसा करने से पूरी जमीन का नक्शा बिगड़ जाएगा। इस बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया। आरोपी करीब 50-60 लोगों के साथ हथियार लेकर पहुंचे और हमला कर दिया।
रूस में 19 दिन से लापता अलवर के स्टूडेंट का मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद दो दिन में भारत आएगी बॉडी
हमले का समय और पुलिस की भूमिका
झगड़ा लगभग दो घंटे तक चलता रहा और हमले के दौरान भगदड़ मच गई। परिजनों का आरोप है कि हमले के दौरान कई बार पुलिस कंट्रोल रूम और नौगांव थाना में कॉल की गई, लेकिन पुलिस ने फोन नहीं उठाया और ना ही वह मौके पर पहुंची। अगर पुलिस समय रहते पहुंच जाती तो शायद रफीक की जान बचाई जा सकती थी।
रूस में मेडिकल की पढ़ाई करने गया अलवर का स्टूडेंट लापता, 4 दिन बाद भी नहीं मिल रही कोई जानकारी
गांव में तनाव का माहौल
आखिरकार, रफीक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया और घायलों को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
18 देशों में निर्यात होता है अलवर में बना सजावटी सामान, एक से बढ़कर एक हजारों तरह के उत्पाद
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस अस्पताल और घटना स्थल पर तैनात है। पुलिस का दावा ​है कि वह किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us