राजस्थान के किसान के जैविक खेती में नवाचार बन रहे मिसाल, अमेरिका की टीम आकर करेगी रिसर्च

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक किसान के जैविक खेती के नवाचारों का अध्ययन करने के लिए अमेरिका के कृषि वैज्ञानिक आ रहे हैं। ये प्रयोग खेती की लागत घटाने और उत्पादन बढ़ाने में सफल हुए हैं।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
bhanwar singh

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पौंख गांव में किए जा रहे जैविक खेती के नवाचार अब विदेशों तक अपनी छाप छोड़ रहे हैं। यहां के किसान भंवर सिंह पीलीबंगा द्वारा किए गए खेती के नवाचारों का अध्ययन करने के लिए अमेरिका से कृषि वैज्ञानिक राजस्थान आ रहे हैं। ये वैज्ञानिक अमेरिका की एक प्रमुख रिसर्च यूनिवर्सिटी के रिसर्च डायरेक्टर के साथ इस दौरे पर आ रहे हैं।

Cyber fraud झुंझुनूं में 70 करोड़ रुपए की साइबर ठगी, 4000 खातों का हुआ इस्तेमाल

अमेरिका में बंजर हो रही जमीन

अमेरिका में फंगी साइड और पेस्टीसाइड के अत्यधिक उपयोग से कृषि भूमि बंजर हो रही है। इसके कारण वहां की सरकार ने भूमि सुधार के लिए लैब में बड़े पैमाने पर प्रयोग कराए हैं। वहीं राजस्थान के पौंख गांव में भंवर सिंह द्वारा किए गए नवाचारों के कारण खेतों की गुणवत्ता बढ़ी है और लागत में कमी आई है। इस प्रक्रिया का अध्ययन करने के लिए अमेरिकी वैज्ञानिक राजस्थान आ रहे हैं।

झुंझुनूं कलेक्टर-एसपी का सख्त आदेश : सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, तो होगा लीगल एक्शन

14 साल से काम कर रहे भंवर सिंह

भंवर सिंह पीलीबंगा ने पिछले 14 वर्षों से कृषि में नवाचार करना शुरू किया था। उन्होंने अपनी खेती की लागत को काफी कम किया है, साथ ही बीज की मात्रा घटाकर भी उत्पादन को बढ़ाया है। इसके साथ ही उन्होंने जैविक खेती की मदद से अपनी उपज को बेहतर दाम पर बेचने में भी सफलता प्राप्त की है।

झुंझुनूं में कुत्तों की हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आए आरोपी का स्वागत, लड्डू भी बांटे गए

अमेरिका से कृषि वैज्ञानिकों का दौरा

भंवर सिंह पीलीबंगा का मानना है कि अमेरिका में हो रहे भूमि सुधार प्रयोगों की तुलना में राजस्थान में खेतों पर कम लागत में बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। इसी नवाचार को देखने के लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों का राजस्थान दौरा बहुत अहम है। 27 सितंबर को पौंख गांव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें अमेरिकी वैज्ञानिकों के दौरे और उनके अध्ययन की जानकारी साझा की जाएगी।

झुंझुनूं की शहीद पत्नी ने मांगी इच्छा मृत्यु, कहा-अब मेरी न्याय की उम्मीद पूरी तरह टूट चुकी

जैविक खेती के लाभ

  • कम लागत में उत्पादन बढ़ाना
  • जमीन की गुणवत्ता में सुधार
  • बेहतर दाम पर बिक्री
  • प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
  • वातावरण के लिए फायदेमंद

FAQ

1. भंवर सिंह पीलीबंगा ने कृषि में कौन से नवाचार किए हैं?
भंवर सिंह ने खेती की लागत कम करने और बीज की मात्रा घटाकर उत्पादन बढ़ाने के नवाचार किए हैं। साथ ही, उन्होंने जैविक खेती (organic farming) को बढ़ावा दिया है, जिससे उनकी उपज को बेहतर दाम पर बेचा जा रहा है।
2. अमेरिका के कृषि वैज्ञानिक राजस्थान क्यों आ रहे हैं?
अमेरिका के कृषि वैज्ञानिक राजस्थान के पौंख गांव में भंवर सिंह द्वारा किए गए नवाचारों का अध्ययन करने आ रहे हैं। अमेरिका में पेस्टीसाइड्स के अत्यधिक उपयोग से ज़मीन बंजर हो रही है, जबकि राजस्थान में जैविक खेती से बेहतर परिणाम मिल रहे हैं।
3. जैविक खेती के क्या लाभ हैं?
जैविक खेती (organic farming) से भूमि की गुणवत्ता में सुधार, कम लागत में उत्पादन बढ़ाना और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण होता है। इसके अलावा, किसान अपनी उपज को बेहतर दाम पर बेच सकते हैं।

कृषि वैज्ञानिक अमेरिका जैविक खेती किसान झुंझुनूं राजस्थान
Advertisment