/sootr/media/media_files/2025/12/25/sanjana-jatav-2025-12-25-15-24-10.jpeg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. बरेली-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन फिर से चलाई जाएगी। यह ट्रेन कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई थी। राजस्थान के भरतपुर से कांग्रेस से लोकसभा सांसद संजना जाटव इस ट्रेन को वापस संचालित करने के लिए लंबे समय से मांग कर रही थीं।
अब रेलवे ने इस पैसेंजर ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने इसका नंबर बदल दिया है। बताया जाता है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद के पत्र पर सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाया और ट्रेन को चलाने के निर्देश दिए। अब बरेली और बांदीकुई के बीच फिर दौड़ेगी पैसेंजर।
राजस्थान में 5 IAS के तबादले, दिल्ली से लौटे सिद्धार्थ महाजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखिए सूची
यह रहेगा चलने का समय
रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बरेली-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन संख्या 54356 रात 09.30 बजे से बरेली से चलेगी। यह रात 11.30 बजे चांदौसी, तड़के 3.10 बजे अलीगढ़, 4.50 बजे मितावली, 5.05 बजे एत्मदपुर और 9.45 बजे बांदीकुई पहुंचेगी।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/25/letter-2025-12-25-15-33-12.jpeg)
इस तरह आने का समय
इसी तरह बांदीकुई से पैसेंजर ट्रेन संख्या 54355 दोपहर 2.50 बजे ट्रेन बांदीकुई से रवाना होगी। यह रात 9.12 बजे एत्मदपुर, 11.50 बजे मितावली, 11.45 बजे अलीगढ़, 2.25 बजे चांदौसी और सुबह 6.20 बजे बरेली पहुंचेगी। ट्रेन आगरा और भरतपुर को भी कवर करेगी।
राजस्थान पहुंची एमपी की बाघिन, 25 दिन के बाद लगी हाथ, अधिकारी बोले एमपी के बाघ ताकतवर
ट्रेन बंद होने से परेशानी
बरेली-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन संख्या 54461-54461 कर्मचारी, व्यापारी और मजदूरों के आवागमन के लिए महत्वपूर्ण बनी हुई थी, लेकिन रेलवे ने कोराना काल में इसे बंद कर दिया। कोरोना खत्म होने के बाद भी इसे चालू नहीं किया गया। ऐसे में लोग इस ट्रेन को फिर से शुरू करने के लिए मांग कर रहे थे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/25/list-2025-12-25-15-33-37.jpeg)
भरतपुर सांसद ने लिखा था पत्र
सांसद संजना जाटव इस ट्रेन को चालू कराने के लिए जुलाई, 2024 में रेल मंत्री को पत्र लिखा था, लेकिन इस बारे में उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सांसद ने 21 मई, 2025 को रेल मंत्री को फिर पत्र भेजा। पत्र में कहा गया कि इस ट्रेन को चालू नहीं करने से लोगों का काफी परेशानी हो रही है। जनहित में इस ट्रेन को चलाना आवश्यक है।
रेल मंत्री का जताया आभार
सांसद जाटव ने सोशल मीडिया पर अपनी में इस ट्रेन के चलने के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा है कि वे उनसे इस ट्रेन को चलवाने के लिए लगातार संपर्क में थीं। इस ट्रेन से बरेली और आगरा की तरफ सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। साथ ही क्षेत्र की कनेक्टिविटी अधिक मजबूत होगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us