अमिताभ बच्चन ने हर सही जवाब पर पति-पत्नी को दिया घी, चावल और आटा, अपना घर आश्रम में आएगा काम

अमिताभ बच्चन ने केबीसी के मंच पर राजस्थान के भरतपुर स्थित अपना घर आश्रम के लोगों के लिए 33 सौ किलो घी, चावल और आटा दिया। यह एपिसोड 23 अक्टूबर को प्रसारित होगा।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
apna ghar

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजेश खण्डेलवाल @ भरतपुर

कौन बनेगा करोड़पति के मंच से राजस्थान के भरतपुर स्थित अपना घर आश्रम के लोगों के लिए बिग बी अमिताभ बच्चन ने अनूठी पहल की है। उन्होंने अपना घर आश्रम के लोगों के लिए 33 सौ-33 सौ किलो घी, चावल व आटा दिया है। लोकप्रिय टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति यानी कि केबीसी के मंच पर महानायक अमिताभ बच्चन की अनूठी पहल का प्रसारण 23 अक्टूबर को होगा।

भरतपुर के किसान ने कर दिया कमाल, इजरायली कनक गेहूं से की रिकॉर्ड पैदावार, विदेशों तक मांग

हर सही जवाब पर मिली सामग्री

अपना घर आश्रम के सचिव बसंतलाल गुप्ता ने बताया कि इस एपिसोड को 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड किया गया। एपिसोड में शो के प्रतिभागियों की ओर से दिए गए प्रत्येक सही उत्तर पर अपना घर आश्रम में रह रहे लोगों के लिए 100 किलो घी, 100 किलो चावल, 100 किलो आटा दिया गया। इस शो में प्रतिभागियों ने 33 सवालों के सही उत्तर दिए। इस तरह 3300 किलो घी, 3300 किलो चावल और 3300 किलो आटा अपना घर के लोगों के लिए दिया गया। 

अब भरतपुर के वैर में खांसी की सिरप से मासूम की मौत, पहले हो चुकी हैं 2 मौत, स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल

मंच पर बुलाए डॉ. भारद्वाज दंपती

यह एपिसोड 23 अक्टूबर को रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। शो के अंतिम चरण में अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज व उनकी धर्मपत्नी डॉ. माधुरी भारद्वाज को मंच पर आमंत्रित किया गया। इस मौके पर बच्चन ने अपना घर आश्रम संस्था की ओर से पिछले 25 वर्ष से की जा रही नि:स्वार्थ सेवा के बारे में बताया।

भरतपुर मेले में बीजेपी जिलाध्यक्ष का स्वागत न होने पर बवाल, मेला अधिकारी से की तीखी बहस

कर्मवीर एपिसोड से जुड़ी यादें

गौरतलब है कि 25 अक्टूबर, 2019 को अपना घर के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज और उनकी धर्मपत्नी डॉ. माधुरी भारद्वाज ने केबीसी के कर्मवीर एपिसोड में भाग लिया था, जहां अपना घर की सेवाएं राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत की गईं। उस समय अपनाघर की सेवाओं से प्रभावित बच्चन ने खुद की ओर से 11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और 1100 जोड़ी कुर्ता-पायजामा प्रभुजनों के लिए प्रदान किए थे। 

हाईकोर्ट से शाहरुख और दीपिका को राहत बरकरार :  भरतपुर में दर्ज एफआईआर में कार्रवाई पर रोक जारी रहेगी, मामले को मध्यस्थता के लिए भेजा

बिग बी की सेवा का योगदान

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हमेशा सेवा का महत्व बताया है। अपना घर आश्रम के प्रति उनके दिल में विशेष स्थान है। उन्होंने फिर से इस शो के जरिए एक अनूठी पहल की और सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस पहल से न केवल अपना घर आश्रम को, बल्कि अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल रही है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बोले, कांग्रेसियों के कान मरोड़ दो, इन्होंने सिर्फ अपना घर भरा है

जारी रहेगी सेवा की मुहिम

अमिताभ बच्चन की यह सेवा न सिर्फ एक मिसाल पेश कर रही है, बल्कि इसने अन्य लोगों को भी समाज सेवा के प्रति जागरूक किया है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रकार की पहल भविष्य में और अधिक लोगों को प्रेरित करेगी और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

FAQ

1. अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में अपना घर आश्रम के लिए क्या योगदान दिया?
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के मंच पर अपना घर आश्रम के प्रभुजनों के लिए 33 सौ किलो घी, चावल और आटा समर्पित किया। यह पहल शो में दी गई हर सही उत्तर पर आधारित थी।
2. अपना घर आश्रम की शुरुआत कब हुई थी और इसके संस्थापक कौन हैं?
अपना घर आश्रम की स्थापना डॉ. बीएम भारद्वाज और उनकी पत्नी डॉ. माधुरी भारद्वाज ने की थी। यह संस्था पिछले 25 वर्षों से समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय है।
3. केबीसी के कर्मवीर एपिसोड में क्या हुआ था?
2019 में कर्मवीर एपिसोड में डॉ. बीएम भारद्वाज और डॉ. माधुरी भारद्वाज ने भाग लिया था। उस समय अमिताभ बच्चन ने संस्था की सेवाओं से प्रभावित होकर 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद और 1100 जोड़ी कुर्ता-पायजामा प्रदान किए थे।

सोनी टीवी केबीसी अमिताभ बच्चन अपना घर आश्रम कौन बनेगा करोड़पति राजस्थान भरतपुर
Advertisment