/sootr/media/media_files/2025/12/02/pm-2025-12-02-16-33-35.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली दौरे के बाद राजस्थान में शासन की गति को तेज करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने 3 दिसंबर को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठकें बुलाई हैं। इन बैठकों का उद्देश्य राज्य की योजनाओं और केंद्रीय सहयोग को लेकर चर्चा करना और आगामी रणनीतियों पर मंथन करना है।
प्रधानमंत्री से महत्वपूर्ण मुलाकात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा दो महत्वपूर्ण उद्देश्यों पर आधारित था। पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर तैयार की गई रिपोर्ट कार्ड को साझा किया और राज्य की प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत फीडबैक दिया। इस दौरान सत्ता और संगठन के बीच तालमेल और भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।
भजनलाल सरकार ने बदली वन सेवा की सूरत, 33 IFS के तबादले, शिखा मेहरा को बनाया मुख्य वन संरक्षक
प्रवासी सम्मेलन और रिफाइनरी पर फोकस
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राजस्थान में होने वाले प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। यह सम्मेलन राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण पेट्रोलियम रिफाइनरी प्रोजेक्ट के शुभारंभ की जल्द उम्मीद जताई और प्रधानमंत्री से विशेष आग्रह किया।
वित्त मंत्री से मुलाकात
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में राज्य के वित्तीय स्वास्थ्य और केंद्रीय योजनाओं में निवेश के बारे में चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने राज्य के लिए अतिरिक्त केंद्रीय आवंटन की आवश्यकता पर भी जोर दिया और लंबित वित्तीय मुद्दों को जल्द सुलझाने की बात की।
गहलोत ने कसा तंज : आखिर कौन है सीएम भजनलाल का सलाहकार, जो अहंकार-बुराई का साथ देने की कह रहा है?
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/02/meeting-2025-12-02-14-02-27.jpeg)
संगठन और शासन पर विचार-विमर्श
मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से भी मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों, संगठन से जुड़े मुद्दों और आगामी चुनावों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री शर्मा ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर प्रदेश के विकास के लिए केंद्र से सहयोग बढ़ाने की बात की।
भजनलाल सरकार की कृषि अनुदान की स्वीकृति, 961 गांवों के 8 लाख किसानों को मिलेगी राहत
होगी नई योजनाओं पर चर्चा
इधर, जयपुर में प्रशासन की हलचल तेज हो गई है। 3 दिसंबर को दो महत्वपूर्ण बैठकें बुलाई गई हैं। इनमें दिल्ली दौरे के दौरान मिले फीडबैक के आधार पर महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लिए जाएंगे। रिफाइनरी प्रोजेक्ट, प्रवासी सम्मेलन की तैयारियां और केंद्र सरकार के सहयोग से शुरू होने वाली नई योजनाओं पर चर्चा हो सकती है।
शाह-बिरला से भी की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। इस दौरान शर्मा ने शाह को राजस्थान में विकास और सुशासन की दिशा में किए जा रहे नवाचारों, लोक कल्याणकारी योजनाओं व सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इसके बाद शर्मा ने संसद भवन पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us