आरएलपी सुप्रीमो सांसद बेनीवाल ने की आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत, बयान ने बढ़ाई सियासी गर्मी

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सातवें स्थापना दिवस पर राजस्थान में रैली में उमड़े हजारों लोग। रालोपा अध्यक्ष बेनीवाल ने आर्थिक आधार पर पिछड़े लोगों को आगे लाने और ओबीसी आरक्षण बढ़ाने पर दिया जोर।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
hanuman beniwal in bikaner

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bikaner. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल के आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने की वकालत करके प्रदेश की सियासी गर्मी बढ़ा दी है। बेनीवाल के बयान से प्रदेश में फिर से आर्थिक आधार पर आरक्षण का मसला उठ सकता है। वर्तमान में भी आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने को लेकर कई सामाजिक संगठन एक्टिव हैं और अपने अपने तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। 

हनुमान बेनीवाल को सरकारी फ्लैट खाली करने के नोटिस पर रोक, हाई कोर्ट ने लगाई सांसद की याचिका पर रोक

सवर्ण जातियों के संगठन लामबंद

सवर्ण जातियों के सामाजिक संगठन तो आर्थिक आधार के आरक्षण को बीस फीसदी करने की मांग को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं। सांसद बेनीवाल के अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सातवें स्थापना दिवस के मौके पर बीकानेर में उमड़ी हजारों-लाखों समर्थकों की भीड़ में आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत करके इस मुहिम में लगे सामाजिक संगठनों को ताकत दे दी है। 

मामला पकड़ सकता है तूल

आने वाले दिनों में बेनीवाल ऐसे ही बयान देते रहे तो आर्थिक आधार पर आरक्षण का मामला तूल पकड़ सकता है। समारोह में उन्होंने कहा कि जो लोग आर्थिक आधार पर पिछड़े हैं, उनको आगे लाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है। इसके अलावा यह भी कहा कि देश में ओबीसी की आबादी बढ़ रही है। ऐसे में ओबीसी आरक्षण की सीमा को बढ़ाना चाहिए। बेनीवाल ने एक तरह से ओबीसी आरक्षण की सीमा बढ़ाने की वकालत कर दी है।

हनुमान बेनीवाल बिजली मामला : 72 घंटे में जमा कराएं 6 लाख, तब मिलेगा कनेक्शन

राजनीतिक मंशा जाहिर

सांसद बेनीवाल के आर्थिक आधार पर आरक्षण देने और ओबीसी आरक्षण की सीमा बढ़ाने की वकालत करके उन सामाजिक संगठनों को ताकत दी है, जो इन मांगों को लेकर लंबे समय से राजनीतिक और सामाजिक संघर्ष कर रहे हैं। बेनीवाल जाट समाज के बड़े नेता हैं और उनकी युवाओं में खासी पकड़ है। बीकानेर में एक तरह से ओबीसी आरक्षण, आर्थिक आरक्षण को लेकर बेनीवाल ने अपनी राजनीतिक मंशा जाहिर कर दी है। 

आंदोलन की चेतावनी

वे इन मुद्दों को लेकर दूसरे जिलों में भी मीटिंग करेंगे। साथ ही अग्निवीर योजना, बेरोजगारी, कृषि जिंसों की कीमत तय करने जैसे मुद्दों पर भी आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है। बेनीवाल के बयान के सवर्ण जातियों और ओबीसी जातियों के संगठन भी अपनी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष का खाका तैयार करेंगे।

अशोक गहलोत बोले, हनुमान बेनीवाल और किरोड़ीलाल मीणा ने हमारी सरकार गिराने की कोशिश की थी

भाजपा-कांग्रेस से जनता परेशान

बेनीवाल ने कहा कि बीकानेर में इससे पहले ऐसी भीड़ नहीं उमड़ी है। जनता भाजपा और कांग्रेस के राज से परेशान हो चुकी है। एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा के राज को जनता बदलना चाहती है। यह बदलाव रालोपा ही दे सकती है। आगामी विधानसभा चुनाव में गांव ही नहीं शहर में भी आरएलपी की ताकत देखने को मिलेगी और आरएलपी की सरकार बनेगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री दिलीप चौधरी ने आरएलपी ज्वाइन की।

सीएम के राज में हो रहे विस्फोट

बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा नेताओं पर तंज कसे। उन्होंने एसआईआर को लेकर कहा कि राजस्थान में फर्जी वोट हटने चाहिए। पार्टी इसके पक्ष में है, लेकिन इसकी आड़ में सही मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से नहीं हटाने चाहिए। सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान के हिसाब से ठीक नहीं हैं। जब से वे आए हैं, तब से अग्नि देवता राजस्थान से नाराज चल रहे हैं। कहीं आग लग रही हैं तो कहीं पर विस्फोट हो रहे हैं। 

मीणा-बेनीवाल जुबानी जंग के बाद पसीजे दिल, किरोड़ी ने मांगी माफी, हनुमान बोले-किरोड़ी मेरे बड़े भाई

बेनीवाल थिरके, आतिशबाजी भी

सीएम भजनलाल के आने से लोगों का दिमाग खराब हो रखा है, जिसे हमारी पार्टी ही ठीक करेगी। युवाओं के लिए आरएलपी हर वक्त लड़ने को तैयार है। इस मौके पर पार्टी के नेताओं के साथ मंच पर केक काटा गया। बेनीवाल स्टेज पर डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। आतिशबाजी की गई।

पूर्व सीएम राजे को सात समंदर पार भेजा

बेनीवाल ने कहा कि हम लड़ाई बीच में नहीं छोड़ते हैं। जब मैं वसुंधरा राजे के खिलाफ  लड़ा था तो लोगों ने कहा था कि राजे आपको कुचल देंगी। जेल में डाल देंगी, लेकिन मैं फाइनल तक लड़ा और राजे को सात समंदर पार भेज दिया।

मीणा-बेनीवाल विवाद : किरोड़ी ने गहलोत से 200 करोड़ लिए : बेनीवाल, मोरारका से दिलवाए बेनीवाल को पैसे : किरोड़ी

किरोड़ी पर भी साधा निशाना

बेनीवाल ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री के चक्कर में लोग समझ ही नहीं पाए कि असली खाद कौनसा है और नकली कौनसा है। आपके कारण किसान परेशान हुए। कितने लोगों को जेल में डाला। बीकानेर में मूंगफली का बड़ा घोटाला हो रहा है। खेत किसी का, टोकन किसी और को मिल रहा है। फसल बीमा के क्लेम में फर्जीवाड़ा हो रहा है।

कर्जमाफी और दूसरे संकल्प गिनाए 

बेनीवाल ने पार्टी के सात संकल्पों पर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे और उनकी पार्टी किसानों की कर्जमाफी के लिए काम करेगी। एमएसपी पर काम करना है। युवाओं को अवसर और रोजगार दिलाना है। पेपर लीक पर कार्रवाई करना है।

शिक्षा में सुधार करना, सरकारी स्कूलों को सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य है। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाना। भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और सरकार बनाने का लक्ष्य। सशक्त लोकायुक्त स्थापित करना। महिला सशक्तीकरण और अपराधों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। सामाजिक न्याय व सभी समाजों को समान अवसर मिले, इसके लिए पार्टी संघर्ष करेगी।

आरएलपी राजस्थान बीकानेर आरक्षण हनुमान बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
Advertisment