हनुमान बेनीवाल को सरकारी फ्लैट खाली करने के नोटिस पर रोक, हाई कोर्ट ने लगाई सांसद की याचिका पर रोक

राजस्थान हाई कोर्ट ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के विधायक आवास को खाली करने नोटिस की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। अदालत ने राजस्थान सरकार से जवाब भी मांगा है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
hanuman beniwal

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान हाई कोर्ट ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को संपदा अधिकारी न्यायालय की ओर से विधायक कोटे में आवंटित किए गए आवास को खाली करने नोटिस की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। अदालत ने राजस्थान सरकार और संपदा अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट व मुख्य सचिव से जवाब भी मांगा है।

अदालत ने राज्य सरकार को जवाब के साथ ही समान प्रकृति से जुड़े अन्य मामलों की जानकारी भी पेश करने को कहा है। जस्टिस समीर जैन ने यह अंतरिम आदेश हनुमान बेनीवाल की याचिका पर दिए। 

हनुमान बेनीवाल बिजली मामला : 72 घंटे में जमा कराएं 6 लाख, तब मिलेगा कनेक्शन

जवाब देने के लिए समय मांगा

बेनीवाल की एडवोकेट सुमित्रा चौधरी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता वर्तमान में सांसद हैं। विधायक होने के आधार पर उन्हें जयपुर में आवास आवंटित किया था। संपदा अधिकारी और एडीएम न्यायालय में उन्हें विधायक आवास से बेदखली की कार्रवाई लंबित है। संपदा अधिकारी अदालत ने बेनीवाल को नोटिस दिया था और उनकी ओर से एडवोकेट ने पेश होकर जवाब देने के लिए समय मांगा था।

अशोक गहलोत बोले, हनुमान बेनीवाल और किरोड़ीलाल मीणा ने हमारी सरकार गिराने की कोशिश की थी

उचित समय नहीं दिया

इस कार्रवाई के दौरान संपदा अधिकारी न्यायालय ने उन्हें उचित समय नहीं दिया और सुनवाई के लिए बहुत छोटी-छोटी तारीखें देना आरंभ कर दिया। इसके साथ ही याचिकाकर्ता की ओर से पेश आपत्तियों को भी खारिज कर दिया। इससे स्पष्ट है कि जिस प्रकार से कार्रवाई चल रही है, उसके संपदा अधिकारी न्यायालय के सरकार के पक्ष में पूर्वाग्रह से काम कर रही है। 

मीणा-बेनीवाल विवाद : किरोड़ी ने गहलोत से 200 करोड़ लिए : बेनीवाल, मोरारका से दिलवाए बेनीवाल को पैसे : किरोड़ी

संपदा अधिकारी को सिविल न्यायालय की शक्तियां मिली हुई हैं, लेकिन संपदा अधिकारी एवं एडीएम आशीष शर्मा कार्यपालिका के नौकरशाह की तरह और मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। 

मीणा-बेनीवाल जुबानी जंग के बाद पसीजे दिल, किरोड़ी ने मांगी माफी, हनुमान बोले-किरोड़ी मेरे बड़े भाई

नोटिस और कार्रवाई को रद्द किया जाए

राजस्थान सार्वजनिक परिसर अनधिकृत अधिभोगियों की बेदखली अधिनियम, 1964 की धारा तीन के अनुसार इस पद पर उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी होना जरूरी है, लेकिन आज तक यह अधिसूचना जारी नहीं हुई है। 

ऐसे में वह बिना अधिकारिता के इस पद पर काम कर रहे हैं और उनकी ओर से जारी नोटिस और कार्रवाई को रद्द किया जाए। अदालत ने नोटिस की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार से ऐसे समान प्रकरणों की जानकारी पेश करने को कहा है।

FAQ

1. हनुमान बेनीवाल को सरकारी फ्लैट खाली करने का नोटिस क्यों दिया गया?
हनुमान बेनीवाल को विधायक कोटे (Legislator Quota) से आवंटित सरकारी फ्लैट खाली करने का नोटिस संपदा अधिकारी (Estate Officer) द्वारा जारी किया गया था, क्योंकि उनके खिलाफ कार्रवाई लंबित थी।
2. राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में क्या फैसला सुनाया?
राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने हनुमान बेनीवाल के मामले में संपदा अधिकारी (Estate Officer) की कार्रवाई पर रोक लगा दी और राज्य सरकार से जवाब मांगा।
3. क्या इस मामले में अन्य समान प्रकरणों की जानकारी मांगी गई है?
हां, राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से समान प्रकृति के मामलों (Cases of Similar Nature) की जानकारी पेश करने का आदेश दिया है।

मुख्य सचिव विधायक राजस्थान राजस्थान हाई कोर्ट नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान सरकार
Advertisment