सोने-चांदी के दामों ने बदला मिजाज, खानदानी गहने बेचकर खरीद रहे नए जमाने की लाइटवेट ज्वैलरी

राजस्थान में सोना और चांदी महंगे होने के बाद भी लोगों में ज्वैलरी की खरीदारी को लेकर उत्साह है। शोरूम और दुकानों पर खूब बिक्री हो रही है। कुछ लोग पुरानी ज्वैलरी बेचकर नई बनवा रहे हैं।

author-image
Rakesh Kumar Sharma
New Update
jewellery

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
00:00/ 00:00

Jaipur. सोने-चांदी के रिकॉर्ड भावों के बावजूद ज्वैलरी बाजार में चमक है। दीपावली से पहले ही राजस्थान और जयपुर के ज्वैलर्स के शोरूम और दुकानों पर खूब खरीदारी हो रही है। हालांकि बढ़ते दामों को देखकर बाजार में अलग माहौल भी देखने को मिल रहा है। धनाढ्य वर्ग तो खरीदारी कर रहा है, लेकिन मध्यम और किसान वर्ग अपनी पुरानी और खानदानी ज्वैलरी को बेचकर फायदा उठाने में लगा है।

राजस्थानी दीपावली का सैलानियों में क्रेज , जानिए आवभगत के लिए क्या-क्या है खास तैयारी

बेच रहे पुरानी ज्वैलरी

ज्वैलर्स का कहना है कि अभी 30 फीसदी लोग पुरानी ज्वैलरी बेचने आ रहे हैं। इसकी वजह है सोने और चांदी के भावों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी। एक बड़ा वर्ग पुरानी ज्वैलरी के बदले नए गहने भी खरीद रहा है। वहीं कुछ लोग निवेश के तौर पर पुराना सोना बेचकर चांदी खरीद रहे हैं। सोने के भाव 24 और 22 कैरेट के हिसाब से 1.26 लाख और 1.16 लाख रुपए तक पहुंच गए हैं। वहीं चांदी 1.85 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। 

सरकारी कर्मचारियों को भजनलाल सरकार का तोहफा, 6 लाख कर्मचारियों को मिलेगा दीपावली बोनस

रोज 10 किलो सोना आ रहा बाजार में

जौहरी बाजार के ज्वैलर रामसहाय शर्मा ने बताया कि जयपुर के बाजार में रोज अनुमानित 7 से 10 किलो तक सोने के जेवरात बिकने आ रहे हैं। चांदी के जेवरात इससे कई गुणा अधिक हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जो पुराना सोना बेचकर किलो में चांदी खरीद रहे हैं। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि पहले भी लोग पुराना सोना बेचने और नए गहने बनाने आते थे, लेकिन अभी अच्छे दाम मिलने के कारण सोना-चांदी बेचने वाले खूब आ रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जो आर्थिक हालात के चलते सोना-चांदी बेच रहे हैं। 

18 व 14 कैरेट के आभूषणों की मांग बढ़ी

सोने की बढ़ती कीमतों ने लोगों की सोच में बदलाव आया है। अब वे 24 और 22 कैरेट सोने के बजाय हल्के वजन के 14 व 18 कैरेट के आभूषण ज्यादा बनवा रहे हैं। शादियों के लिए पुराने देकर नए गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। सोने और चांदी की कीमतों में इसी साल सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी गई है। देश में दीपावली के साथ त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। अगले महीने नवंबर से लेकर अगले साल मार्च तक शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो जाएगा। 

दीपावली की सही तारीख घोषित, 20 को ही जलाएं खुशियों के दीये, जानें शुभ मुहूर्त

शगुन के तौर पर खरीदारी

धनतेरस और दिवाली पर शगुन के तौर पर सोने और चांदी की खरीदारी करने से पहले भी लोग सोच रहे हैं। खातीपुरा के ज्वैलर रामबाबू अग्रवाल का कहना है कि सोने की बढ़ती कीमतों के चलते लोग 14 व 18 कैरेट के आभूषण ज्यादा बनवाने लगे हैं। 24 और 22 कैरेट सोना मध्यम वर्ग के बजट से आउट होता जा रहा है। धनाढ्य वर्ग ही 24 और 22 कैरेट सोने के जेवरात ले रहा है।

एसडीएम का आदेश, दीपावली पर मिट्टी के दीये बेचने वालों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं वसूला जाए

पुरानी देकर नई ज्वैलरी लेने का चलन

कई ग्राहक अपनी पुरानी ज्वैलरी देकर नई डिजाइन के हिसाब से गहने बनवा रहे हैं। दादा-दादी के जमाने के सोने-चांदी के भारी-भरकम गहने जैसे गले के हार, कनकती, बाजूबंद, सोने-चांदी के कड़े, चूडियां, कंगन का मोल-भाव करके नई तरह की ज्वैलरी खरीदी जा रही है। जौहरी बाजार के ज्वैलर रामकिशन ने बताया कि लोगों में पुरानी के बदले नई डिजाइन वाली ज्वैलरी खरीदने का क्रेज है।

दीपावली से पहले फ्लाइट्स का किराया 3 गुना तक बढ़ा, नहीं मिल रही सीट, कई लोगों को टालनी पड़ रही है यात्रा

कोरोना और मंदी में बेचे जेवर

कोरोना अवधि और इससे पहले आर्थिक मंदी के समय भी पुरानी ज्वैलरी खूब बिकी। विश्वव्यापी मंदी के दौर में सोने-चांदी के भाव में अचानक उछाल आया था। तब लोगों ने घर-व्यापार चलाने के लिए अपने खानदानी जेवर तक बेच डाले थे। ऐसे ही हालात कोरोना काल में भी देखे गए। आर्थिक हालात खराब होने और व्यापार चौपट होने के कारण अपना घर-परिवार और दुकानदारी चलाने के लिए खानदानी जेवरात तक बेचने पड़े थे। हालांकि हालात सुधरने पर लोगों ने अपने जेवरात छुड़ाए और खरीदारी भी की।

FAQ

1. सोने-चांदी के बढ़े हुए दामों से ज्वैलरी बाजार में क्या असर पड़ा है?
सोने-चांदी के बढ़े दामों के कारण लोग अब पुरानी ज्वैलरी बेचकर हल्के और नए डिजाइन के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। खासकर 14 और 18 कैरेट के गहनों की मांग बढ़ी है।
2. क्या लोग अब पुराने गहनों को बेचकर नए गहने बनवा रहे हैं?
जी हां, अब लोग अपनी पुरानी ज्वैलरी बेचकर नए डिजाइन के हल्के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। यह ट्रेंड खासकर शादी और त्योहारों के मौसम में देखा जा रहा है।
3. कोरोना और मंदी के दौरान ज्वैलरी की बिक्री कैसे प्रभावित हुई थी?
कोरोना महामारी और मंदी के समय में लोगों ने अपनी खानदानी ज्वैलरी को बेच दिया था, ताकि वे अपने व्यापार और घर के खर्चे चला सकें। इसके बाद सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आने पर लोग फिर से खरीदारी कर रहे हैं।

राजस्थान दीपावली सोना चांदी जयपुर
Advertisment