/sootr/media/media_files/2025/12/01/jasoos-2025-12-01-20-17-13.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. दिल्ली ब्लास्ट के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और लगातार एक के बाद एक गिरफ्तारी हो रही हैं। अब सीआईडी इंटेलिजेंस यूनिट ने राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है, जो भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को भेज रहा था।
दिग्विजय सिंह ने BJP से जुड़े इन 10 लोगों को बताया ISI एजेंट, फिर छिड़ गया विवाद
बातचीत की पुष्टि
इस संदिग्ध को हिरासत में लेने के बाद उसके मोबाइल की जांच में पाकिस्तान और विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप चैट मिलने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार ISI एजेंट की पहचान पंजाब के फिरोजपुर जिले के निवासी प्रकाश सिंह उर्फ बादल के रूप में हुई है।
ISI जासूस की पहचान
27 नवंबर को श्रीगंगानगर के सैन्य ठिकाने साधूवाली के आसपास संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद बॉर्डर इंटेलिजेंस टीम ने उसे हिरासत में लिया। उसके मोबाइल की जांच में पाकिस्तान स्थित नंबरों से चैटिंग का खुलासा हुआ, जो उसकी जासूसी गतिविधियों को उजागर करता है।
इंदौर में पकड़ा गया सरफराज मेनन आतंकी या ISI एजेंट, इसी का पता लगाने में जुटी इंटेलीजेंस
जानकारी भेजी पाकिस्तान
जांच में यह सामने आया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रकाश सिंह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था और भारतीय सेना की गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान को देता था। वह भारतीय सेना के वाहनों, सैन्य संस्थानों, सीमावर्ती क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति, पुल, सड़क, रेलवे लाइन और नए निर्माण कार्यों की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था।
एजेंटों को OTP देने का खुलासा
जांच में यह भी पाया गया कि प्रकाश सिंह भारतीय मोबाइल नंबरों के OTP पाकिस्तान के एजेंटों को देता था, ताकि वे भारतीय नंबरों पर व्हाट्सएप सक्रिय कर सकें और जासूसी व अन्य अवैध गतिविधियां कर सकें। इसके बदले उसे मोटी रकम मिलती थी।
पाक ISI एजेंट ने रील्स से आर्मी जवान को फंसाया, शादी का झांसा देकर ली जानकारी
की जाएगी आगे की कार्रवाई
जयपुर खुफिया एजेंसियों द्वारा की गई पूछताछ और मोबाइल की जांच के बाद 34 वर्षीय प्रकाश सिंह उर्फ बादल को गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तान ISI एजेंट प्रकाश सिंह के ISI के हैंडलरों को भारतीय सेना की गतिविधियों की जानकारी भेजने के सबूत मिल गए हैं। उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us