/sootr/media/media_files/2025/12/31/rajasthan-police-2025-12-31-12-50-47.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान के 44 पुलिस इंस्पेक्टरों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिलेगा। यह अब RPS अधिकारी के समकक्ष बन गए हैं। इसमें ​बीते दिनों चर्चाओं में आए चौमूं थाने के SHO प्रदीप शर्मा का भी प्रमोशन किया गया है। अब इन्हें भी आरपीएस अधिकारी के समकक्ष बनाया गया है। राजस्थान में नए साल में प्रमोशन का तोहफा। नए साल में 44 पुलिस इंस्पेक्टर बनेंगे RPS अधिकारी।
सर्दी की चपेट में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, जानें ताजा हाल
नए साल में बड़ी सौगात
प्रदेश में नए साल के पहले ही दिन 44 पुलिस इंस्पेक्टरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार यह पुलिस निरीक्षक अब RPS (राजस्थान पुलिस सेवा) अधिकारी के समकक्ष हो गए हैं।
5 स्टार होटलों की पसंद बना राजस्थान, 3 साल में 10 हजार करोड़ का निवेश
प्रमोशन की बड़ी उपलब्धि
यह प्रमोशन इन अफसरों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। प्रमोशन की इस सूची में बीते दिनों चर्चा में रहे जयपुर ग्रामीण के चौमूं थाने के SHO प्रदीप शर्मा का नाम भी शामिल है। अब प्रदीप शर्मा भी डिप्टी रैंक के अधिकारी बन गए हैं।
प्रदीप शर्मा का भी प्रमोशन
चौमूं में हाल ही में मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी के मामले में मीडिया की खबरों के बाद चर्चा में आए थाने के SHO प्रदीप शर्मा का भी प्रमोशन हुआ है। अब RPS अधिकारी के समकक्ष बन गए हैं। हाल ही में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह टिप्पणी की थी कि प्रदीप शर्मा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस प्रमोशन के बाद अब वे डिप्टी रैंक के अधिकारी बन गए हैं।
15 साल बाद शुरू होगा मध्य प्रदेश बस सेवा का सफर, राजस्थान, उत्तराखंड सहित छह राज्यों तक 389 रूट तय
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/31/4-2025-12-31-14-34-38.jpg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/31/3-2025-12-31-14-34-59.jpg)
प्रमोशन सूची में अन्य अधिकारी भी
इस प्रमोशन की सूची में अन्य प्रमुख अधिकारी भी शामिल हैं, जो अब राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी बन गए हैं। अधिकारियों के इस प्रमोशन के बाद पुलिस विभाग में एक नया उत्साह देखा जा रहा है। इन अधिकारियों का प्रमोशन न केवल उनके व्यक्तिगत कॅरियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह पुलिस विभाग के अंदर कामकाजी माहौल और प्रभाव को भी बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम है।
प्रमोशन से जुड़े नए आदेश
राजस्थान पुलिस विभाग में अब तक जिन अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है, उन्हें अगले आदेश तक अपने वर्तमान पद पर ही बने रहने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश उन अधिकारियों के लिए एक सम्मान की बात है, जो वर्षों से पुलिस सेवा में काम कर रहे हैं और अब उन्हें उनका सही स्थान मिल रहा है।
NEWS STRIKE : अगले चुनाव तक रिटायर हो जाएगी बीजेपी नेताओं की पूरी खेप; मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के ये नेता होंगे रिटायर?
प्रोफेशनल बदलाव और प्रभाव
प्रमोशन से न केवल अधिकारियों की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, बल्कि उनके द्वारा किए गए कार्यों की गुणवत्ता में भी सुधार आने की संभावना है। RPS अधिकारियों को मिलने वाली नई शक्तियों से राजस्थान पुलिस के प्रशासन में भी कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
नए साल पर एमपी के IAS, IPS और SAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा
आरक्षित वर्ग से इन्हें मिली पदोन्नति
44 पदोन्नत अफसरों में चार अनुसूचित जाति और तीन पुलिस निरीक्षक अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं। सामान्य वर्ग से 37 पुलिस निरीक्षकों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है।
अनुसूचित जाति वर्ग से जिन निरीक्षकों को पदोन्नति दी गई है, उनमें देवेंद्र प्रताप वर्मा, मदनलाल, पुरुषोत्तम महरिया और रविंद्र कुमार हैं। इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग से बनवारी लाल मीणा, बाबूलाल मीणा और रामनिवास मीणा को आरपीएस में पदोन्नति किया गया है।
सामान्य वर्ग से इन्हें बनाया आरपीएस
सामान्य वर्ग से राजेंद्र बाफना, अचलदान रत्नू, अजयकांत रतूड़ी, मुकेश शर्मा, धर्मेंद्र पेवा, बाबूलाल चौधरी, सरोज धायल, शिखा विश्नोई, बुधाराम, छत्तर सिंह, देरावर सिंह, राजेंद्र कुमार शर्मा, राजेंद्र यादव, राजकुमार टेलर, निशा भटनागर, घनश्याम शर्मा, लक्ष्मीनारायण, दिनेश कुमार और निरंजन प्रताप सिंह को पदोन्नति दी गई है।
इसी तरह श्याम सिंह रत्नू, महावीर सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार, रणजीत सिंह, अशोक चौधरी, रविंद्र प्रताप, मंगीलाल विश्नोई, नरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, राजीव भादू, नरपतसिंह चारण, लक्ष्मणराम विश्नोई, आनंद कुमार, दुर्गाप्रसाद दाधीच, नवनीत बिहारी व्यास, परवेज आलम सैयद, अनिल कुमार मूंड और लाखन सिंह खटाना को सामान्य वर्ग से पदोन्नति का लाभ दिया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us