/sootr/media/media_files/2025/08/09/rajasthan-top-news-2025-08-09-19-59-00.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान हाई कोर्ट लापता बच्चियों के मामले में पुलिस की नाकामी पर सख्त, कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
राजस्थान हाई कोर्ट ने प्रदेश में लापता नाबालिग बच्चियों की तलाश की मॉनिटरिंग करने के लिए चार जिलों के एसपी एक-एक घंटे संबंधित थाने में बैठने को कहा है। जस्टिस इंद्रजीत सिंह और जस्टिस भुवन गोयल की बेंच ने यह निर्देश लापता चल रही नाबालिग लड़कियों की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं पर दिए। कोर्ट ने पुलिस के प्रयासों को नाकाफी बताते हुए कहा कि इन मामलों में डीजीपी और पुलिस कमिश्नर तक कोर्ट में आ चुके हैं, लेकिन गायब बच्चियां अब तक नहीं मिली हैं। इसलिए बेहतर होगा कि जिस थाने से बच्ची गायब हैं, वहां के एसपी हर दिन एक घंटे संबंधित थाने में बैठकर मामले में किए जा रहे प्रयासों की पुलिस मॉनिटरिंग करें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांग्रेस हर राज्य में बनाएगी स्टेट ओबीसी एडवाइजरी काउंसिल, इस वर्ग को साधने की कवायद
कांग्रेस पार्टी देशभर में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की जातियों को अपने पक्ष में लाने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है। हाल ही में 25 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था, जिसमें राजस्थान सहित देशभर से ओबीसी वर्ग से जुड़े कांग्रेस नेता शामिल हुए। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने भी भाग लिया। अधिवेशन के दौरान कांग्रेस ने ओबीसी समुदाय के मुद्दों पर जोर दिया और इसके लिए कई रणनीतियों पर चर्चा की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
SI पेपर लीक : पूर्व CM गहलोत के PSO राजकुमार यादव ने बेटे के लिए खरीदा था पेपर, दोनों गिरफ्तार
राजस्थान में शुक्रवार देर रात को एसओजी (Special Operations Group) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) राजकुमार यादव और उनके बेटे भरत यादव को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी SI पेपर लीक से जुड़े मामले में की गई है, जो राज्य में चर्चा का विषय बन गई है। एसओजी की टीम ने दोनों को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है और इस मामले में गहन पूछताछ जारी है। अब तक की जांच में सामने आया है कि राजकुमार यादव ने अपने बेटे भरत यादव के लिए SI का पेपर खरीदा था, हालांकि भरत यादव फिजिकल परीक्षा में फेल हो गया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान सरकार की कैबिनेट में फेरबदल संभव, कई मंत्रियों को संगठन में लाने की तैयारी!
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश कार्यकारिणी में जल्द ही बदलाव होने वाला है। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संकेत दिए हैं कि इस फेरबदल में संगठन में और सरकार में बड़ी जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। पार्टी में इस बदलाव के चलते जयपुर से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई है। संगठन में कार्यरत पुराने कार्यकर्ता नए पदों की उम्मीद कर रहे हैं, तो वहीं मंत्री और विधायक भी संगठन में अपनी जगह बनाने की कवायद में जुटे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीकर के नीमकाथाना में सरकारी स्कूल में सांप का आतंक, 7 दिन में चौथी बार निकला कोबरा
राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना स्थित गणेश्वर गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल में एक खौफनाक मंजर देखने को मिला। स्कूल की रसोई में अचानक कोबरा सांप घुस आया और पूरे स्कूल में दहशत का माहौल बन गया। यह घटना उस समय हुई जब कक्षा में बच्चे अपनी पढ़ाई में व्यस्त थे और अचानक एक छात्र की चीख ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद बच्चों में अफरा-तफरी मच गई और वे क्लास रूम से बाहर भागने लगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान हाई कोर्ट ने 1992 अजमेर ब्लैकमेल कांड में चार आरोपियों की उम्रकैद की सजा स्थगित की
राजस्थान हाई कोर्ट ने 1992 में हुए अजमेर ब्लैकमेल कांड के चार आरोपियों को बड़ी राहत दी है। जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने इस मामले में आरोपी नफीस चिश्ती, इकबाल भाटी, सलीम चिश्ती और सैयद जमीर हुसैन की उम्रकैद की सजा स्थगित कर दी। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में (High Court Order) चारों आरोपियों की सजा पर अब अपील के निस्तारण तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश भी दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सावधान! राजस्थान में साइबर ठग सक्रिय, ITR भरने के सीजन में लोगों को बना रहे निशाना, जानें बचने के उपाय
राजस्थान में साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return-ITR) डालने के सीजन में टैक्स रिफंड (Tax Refund), पैन-आधार लिंकिंग (PAN-Aadhaar Linking) और प्रोफाइल सत्यापन (Profile Verification) जैसे झांसे देकर आम जनता को निशाना बना रहे हैं। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच (Cyber Crime Branch) ने राजस्थान में साइबर ठगी के संदर्भ में व्यापक चेतावनी जारी की है ताकि लोग धोखाधड़ी से बच सकें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान जल जीवन मिशन घोटाला : पूर्व मंत्री महेश जोशी की याचिका पर सुनवाई पूरी, जानें हाई कोर्ट ने क्या कहा
जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) घोटाले को लेकर राजस्थान में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जलदाय मंत्री रहे महेश जोशी (Mahesh Joshi) की जमानत याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट (High Court) में सुनवाई पूरी हो गई। हालांकि, इस मामले में जोशी को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) घोटाले में जोशी की गिरफ्तारी के बाद जमानत के लिए की गई याचिका पर 3 दिन तक न्यायाधीश प्रवीर भटनागर ने सुनवाई की। अब इस मामले में न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा है। यह मामला भ्रष्टाचार (Corruption) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा की गई जांच से जुड़ा हुआ है, जिसमें महेश जोशी का नाम सामने आया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की काली करतूत, 5000 में फर्जी डिग्री वैध करने का खेल, जानें पूरा मामला
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University) से जुड़े निजी कॉलेजों में व्याप्त अनियमितता ने भ्रष्टाचार मुक्ति और पारदर्शिता के सरकारी दावों की पोल खोल कर रख दी है। संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध प्राइवेट कॉलेजों में उन्हें तय सीटों से ज्यादा विद्यार्थियों को परीक्षा दिलवा कर फर्जी तरीके से डिग्रियां बांटे जाने का मामला सामने आया है। हाल ही में यह मामला उजागर हुआ कि निजी संस्कृत कॉलेजों ने तय सीटों से अधिक छात्रों को परीक्षा में बैठाया और अवैध रूप से डिग्रियाँ जारी कीं। यह गंभीर आरोप विश्वविद्यालय पर लगे हैं, जहां विवि की सिंडिकेट मीटिंग में इस बात को स्पष्ट किया गया कि नियमों का उल्लंघन हुआ था, लेकिन इसे स्वीकार कर लिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें