RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन, झालावाड़ में हादसे के बाद बच्चों का दूर हो रहा डर। वहीं मजदूर के खाते में आए खरबों रुपए और जैसलमेर में पकड़ा जासूस।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news 05 August

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव : डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा-वर्तमान परिस्थितियों में नहीं हो सकते चुनाव

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के छात्रसंघ चुनाव के लिए एनएसयूआई के साथ​ राजधानी जयपुर में प्रदर्शन करने के बाद डिप्टी सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा है कि भाजपा छात्र हितों की पक्षधर है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में छात्रसंघ चुनाव करवाना व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में छात्रसंघ चुनावों के संबंध में पुख्ता नीति बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रही है। बैरवा ने साफ तौर पर कहा है कि वर्तमान में सरकार छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाएगी। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बीजेपी के पूर्व विधायक आहूजा ने वसुंधरा-गहलोत पर कसा तंज, कहा-दोनों ने कोई काम नहीं किया

राजस्थान के बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत पर हमला बोला है, खासकर झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर। आहूजा का कहना था कि जहां वसुंधरा राजे विधायक हैं और उनके पुत्र सांसद हैं, वहीं उनके क्षेत्र में एक जर्जर स्कूल भवन गिरने से सात बच्चों की जान चली गई। पर अब वसुंधरा राजे इस हादसे पर झूठे आंसू बहा रही हैं। आहूजा के इस बयान ने बीजेपी के भीतर खलबली मच गई है। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

झालावाड़ स्कूल हादसा : धीरे-धीरे दूर हो रहा बाल मन का डर, मास्टरजी घर-घर जाकर पढ़ा रहे

राजस्थान में झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में स्कूल गिरने से सात बच्चों की मौत के बाद सदमे में आए स्कूली बच्चों का डर अब खत्म होने लगा है। हादसे में घायल हुए बच्चे अस्पताल में स्वस्थ होने लगे हैं। शिक्षक भी घर-घर जाकर सदमे में आए बच्चों के बाल मन में समाए डर को निकालने के लिए न केवल काउंसलिंग कर रहे हैं, बल्कि उन्हें पढ़ा भी रहे हैं। इन बच्चों को सरकार ने नए बैग व किताबें उपलब्ध कराई हैं। शिक्षकों का कहना है कि बच्चे अब स्कूल खुलने और कक्षाएं लगने का इंतजार कर रहे हैं। हादसे के कारण ढहा दिए गए स्कूल भवन के बनने तक पढ़ाई सुचारू हो, इसके लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में काम कर रहे मजदूर के खाते में आए खरबों रुपए, पर पैसे नहीं निकाल पा रहे, जानिए असली वजह

आपको यह पता चले कि आपके खाते में अचानक से खरबों रुपए आ गए हैं, तो आप सबसे पहले क्या करेंगे? सुनकर ही दिमाग घूम गया ना? यह कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत है। राजस्थान के गंगापुर सिटी में कंस्ट्रक्शन के काम में मजदूरी कर रहे एक बिहारी मजदूर के खाते में खरबों रुपए जमा हो गए हैं। इस अनहोनी घटना ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि यह रकम इतनी बड़ी है कि मजदूर इसे गिनने में भी असमर्थ है। गंगापुर सिटी में काम कर रहे टेनी मांझी नामक मजदूर का खाता अचानक 37 डिजिट की बड़ी रकम से भर गया। उनका खाता मुंबई में कोटक महिंद्रा बैंक में था और उनके खाते में जमा हुए पैसे की संख्या इतनी बड़ी थी कि वह उसे काउंट भी नहीं कर पा रहे थे। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

NSUI का जयपुर में प्रदर्शन : सचिन पायलट और कार्यकर्ताओं पर चली वाटर कैनन, छात्रसंघ चुनाव की कर रहे मांग

राजस्थान में जयपुर के शहीद स्मारक पर मंगलवार को एनएसयूआई (NSUI) ने राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव (Student Union Elections) बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़ने रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot) समेत अन्य कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन चलाई। NSUI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस प्रदर्शन में पायलट के साथ एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी (Varun Chaudhary) और विधायक ललित यादव, मुकेश भाकर, अभिमन्यु पूनिया, मनीष यादव, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर समेत अन्य वरिष्ठ नेता और पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हादसे के बाद चेता प्रशासन, अलवर में मिले 48 जर्जर भवन, इनमें नगर निगम का सभागार भी

राजस्थान में झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद अलवर नगर निगम की ओर से कराए गए निरीक्षण में अलवर के नगर निगम के सभागार समेत 48 भवन जर्जर और गिराऊ पाए गए हैं। इनमें अलवर के स्वर्ग रोड स्थित सैनी छात्रावास और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित धर्मवीर के घर का कुछ हिस्सा भी जर्जर माना गया है। नगर निगम का सभागार काफी बड़ा है। इसमें नगर निगम बोर्ड की बैठक होती है। करीब एक साल से इस बोर्ड की मीटिंग नहीं हो रही। पहली बार नगर निगम ने इस सभागार को जर्जर माना है। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खाटूधाम में बाबा श्याम का मेला शुरू, लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे शीश के दानी के दरबार

राजस्थान के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का दो दिवसीय मेला सावन माह की शुक्ल पक्ष एकादशी पर मंगलवार यानि 5 अगस्त 2025 से शुरू हो गया। इसमें लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारे लगाते श्रद्धा अर्पित करने पहुंच रहे हैं। इस वर्ष भी बाबा श्याम के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त रींगस से पैदल ही खाटू धाम तक पहुंच रहे हैं। दो दिवसीय इस मेले में श्रद्धालु बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मेला बुधवार यानि 6 अगस्त 2025 को खीर-चूरमा के भोग के साथ संपन्न होगा। इस दौरान करीब पांच लाख से अधिक भक्तों के बाबा श्याम के दर्शन करने की संभावना है। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6 टोल प्लाजा का विरोध जारी, विधायकों ने ग्रामीणों के साथ खाया खाना, सड़क पर गुजारी रात

राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्रों में स्थित 6 टोल प्लाजा के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों में मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों गांवों के ग्रामीण शामिल हैं। ग्रामीणों ने मकराना और मंगलाना के बीच स्थित टोल प्लाजा के सामने धरना (Protest) दिया और हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, आरएलपी नेता अमर सिंह चौधरी और कॉमरेड मोतीलाल शर्मा समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बीकानेर हुआ शर्मसार, विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी को पकड़कर जांच जारी

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। महिला केवल दो दिन पहले ही वर्किंग वीजा पर भारत आई थी और बीकानेर के लालगढ़ इलाके स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी। इस घटना ने न केवल बीकानेर की छवि को दागदार किया, बल्कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। महिला के साथ यह वारदात उस समय हुई जब आरोपी, इवेंट मैनेजर दिनेश गौड़ ने उसे डिनर के बहाने होटल में बुलाया और वहां जबरदस्ती की। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जैसलमेर में पकड़ा गया जासूस, DRDO और सेना की खुफिया जानकारी भेज रहा था पाकिस्तान

राजस्थान के जैसलमेर जिले के चांधन क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में हिरासत में लिया गया। युवक का नाम महेंद्र प्रसाद है, जो उत्तराखंड का रहने वाला है और जैसलमेर स्थित DRDO गेस्ट हाउस में संविदा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। उसे DRDO और सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महेंद्र प्रसाद पर आरोप है कि उसने पोकरण फायरिंग रेंज और DRDO से जुड़े अधिकारियों की गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान भेजी। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

सचिन पायलट राजस्थान जयपुर अशोक गहलोत वसुंधरा राजे प्रेमचंद बैरवा टोल प्लाजा राजस्थान की खबरें छात्रसंघ चुनाव जासूसी जैसलमेर राजस्थान टॉप न्यूज झालावाड़ स्कूल हादसा खाटूश्यामजी अलवर नगर निगम मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया NSUI का जयपुर में प्रदर्शन पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा डिप्टी सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म