विद्यार्थियों को मिलेगा थाना विजिट का मौका, युवा दिवस के लिए सीएम ने दिए निर्देश

राजस्थान में अब विद्यार्थियों को नए कानूनों की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए उन्हें 12 जनवरी युवा दिवस पर पुलिस थानों में विजिट कराई जाएगी। वहां विद्यार्थी पुलिस वर्किंग भी सीखेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक कार्यक्रम में इस बात के लिए पुलिस को कहा है।

author-image
Ashish Bhardwaj
New Update
CM bhajan lal sharma police

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur: राजस्थान में युवा दिवस पर 12 जनवरी को विद्यार्थियों को मिलेगा थाना विजिट का मौका। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक कार्यक्रम में पुलिस से कहा कि वह युवा दिवस पर विद्यार्थियों को थाने का विजिट करवाएं। साथ ही उन्हें थानों की कार्यप्रणाली और नए कानूनों से अवगत कराएं। भजनलाल जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी में ‘विकसित भारत में पुलिस व्यवस्था’ विषय पर राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

सर्दी की चपेट में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड

पुलिस की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन

मुख्यमंत्री भजनलाल ने देश में लागू हुए तीनों नए कानूनों के क्रियान्वयन के तहत प्रदेश में चरणबद्ध रूप से 7 वर्ष से अधिक सजा वाले मामलों में जांच एफएसएल के माध्यम से कराने के लिए थानों को मजबूत किया जा रहा है। साथ ही, एफआईआर, ई-एफआईआर और चार्जशीट के ई-रिकॉर्ड अपडेट से लेकर अदालत के निर्णय तक की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। 

राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती: 1100 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका

मुख्यमंत्री ने किया अपराध घटने का दावा

भजनलाल ने कहा कि पिछले दो साल में प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। वर्ष 2023 के मुकाबले अपराधों में 15 प्रतिशत, हत्या के प्रकरणों में 25 प्रतिशत, लूट के प्रकरणों में 50 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं महिला अत्याचार में 10 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विरुद्ध अत्याचार में 28 प्रतिशत की कमी आई है।

विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से, 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने की संभावना

राजस्थान पुलिस अकादमी का देश में प्रथम स्थान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशिक्षण के नवाचारों ने प्रदेश को नई पहचान दिलाई है। क्षमता संवर्धन आयोग ने राजस्थान पुलिस अकादमी को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा दिया है। यह अकादमी सभी राज्यों के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्राप्त करने वाली प्रथम अकादमी बनी है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि इसी समर्पित भाव से राष्ट्र एवं समाज की सेवा करते हुए पुलिसिंग को मजबूत करें और नई आपराधिक न्याय प्रणाली के क्रियान्वयन में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाएं।

5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

सोशल मीडिया गतिविधियों की हो स्क्रीनिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठित अपराध को रोकने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। इन पर पूरी तरह अंकुश लगाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी गैंगस्टर्स के लिए की जाने वाली पोस्ट की स्क्रीनिंग कर ऐसे लोगों की निगरानी और समझाइश की जाए। उन्होंने नशे की रोकथाम एवं नशे की तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए भी जोर दिया। उन्होंने पुलिस द्वारा साइबर अपराध के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई कर आमजन का यह विश्वास बहाल रखना हमारी जिम्मेदारी है।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों

प्रदेश में बना निवेश का वातावरण

भजनलाल ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था से प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। किसी भी प्रदेश में विकास और  निवेश सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के बिना संभव नहीं है। हमारी सरकार ने पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया। समिट के दौरान हुए 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू धरातल पर उतर रहे हैं, जिससे प्रदेश में निवेश का सुरक्षित वातावरण बना है। 

किसानों का विरोध जीता : टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री नहीं लगाएगी कंपनी, राइजिंग राजस्थान पर भी उठाए सवाल

पुलिस कल्याण के लिए उठाए कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पुलिस बल को मजबूत करने के लिए अनेक कदम उठा रही है। हम पुलिस आधुनिकीकरण व संबंधित आधारभूत संरचना के लिए 200 करोड़ रुपए का फंड गठित करने जा रहे हैं। इसी तरह 350 करोड़ रुपए की लागत से सरदार पटेल सेंटर फॉर साइबर कंट्रोल रूम एवं राजस्थान पुलिस तकनीकी प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक के कार्मिकों के वर्दी भत्ते एवं पुलिस निरीक्षक तक के अधिकारियों के मैस भत्तों में बढ़ोतरी की है। साथ ही, पुलिस को और अधिक प्रभावी एवं कार्यदक्ष बनाने हेतु करीब 60 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई हैं। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक : घेरा तोड़कर नजदीक पहुंचा युवक, पुलिस ने स्थिति को संभाला

खुफिया सूचनाओं के विश्लेषण में हो टेक्नोलॉजी का उपयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी और एआई का उपयोग खूफिया सूचनाओं के विश्लेषण में किया जाना चाहिए। पुलिस प्रशिक्षण के महत्व को देखते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को अपने कनिष्ठ अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रति वर्ष 100 घंटे समर्पित करने चाहिए। 10 वर्ष से अधिक सेवा अनुभव वाले पुलिस अधिकारियों को एक-एक पुलिस स्टेशन को गोद लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ई-विजिटर्स पोर्टल एवं ई-जीरो एफआईआर का शुभारम्भ एवं राजस्थान पुलिस प्राथमिकता-2026 पुस्तिका का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी-बेटे ने की गोवर्धन की सप्तकोसीय दंडवत परिक्रमा, सीएम भी 31 को आएंगे

मुख्य बिंदु 

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 12 जनवरी को युवा दिवस पर विद्यार्थियों को पुलिस थाने का दौरा करने और उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली और नए कानूनों से अवगत कराने का प्रस्ताव रखा।
  • राजस्थान पुलिस अकादमी को 'उत्कृष्ट संस्थान' का दर्जा मिला है और यह देश में सबसे पहले ऐसा दर्जा प्राप्त करने वाली अकादमी बन गई है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो साल में प्रदेश में अपराधों में 15 प्रतिशत की कमी आई है, और महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी गिरावट आई है।
युवा दिवस मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पुलिस प्रशिक्षण राजस्थान पुलिस अकादमी विद्यार्थियों को मिलेगा थाना विजिट का मौका
Advertisment