/sootr/media/media_files/2025/10/27/rpsc-2025-10-27-17-51-22.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक घोषणा को राजस्थान की भाजपा सरकार लागू नहीं कर पा रही है। पीएम मोदी ने करीब 9 साल पहले मन की बात कार्यक्रम में केन्द्र की नियुक्त्यिों में नॉन गैजेटेड ऑफिसर के पदों से इंटरव्यू खत्म करने की घोषणा की थी। साथ ही राज्यों से भी इस तरह की पहल करने की अपील की गई थी।
पीएम इस घोषणा के बाद केन्द्र समेत एक दर्जन से अधिक राज्यों में नॉन गैजेटेड ऑफिसर पदों से इंटरव्यू खत्म कर दिया। राजस्थान में भी इसकी पालना हुई, लेकिन आधी-अधूरी। हाल ही निकाली पुलिस निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा से इंटरव्यू सिस्टम खत्म नहीं किया गया है, जबकि इंटरव्यू खत्म करने के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही है।
नई भर्ती में भी इंटरव्यू बरकरार
इंटरव्यू में ही सर्वाधिक गड़बड़ी के आरोप लगते आए हैं। एसआई भर्ती 2021, जो राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर रद्द हो चुकी है, उसमें इंटरव्यू लेने वाले राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) सदस्यों और साक्षात्कार लेने वालों पर गंभीर आरोप सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके आरपीएससी ने पिछली गलतियों से सबक नहीं लिया है।
राजस्थान में सितंबर, 2025 में निकाली एसआई भर्ती परीक्षा में इंटरव्यू के प्रावधान को बरकरार रखा है। इससे जाहिर है कि आरपीएससी और राजस्थान सरकार साक्षात्कार प्रणाली को हटाने के मूड में नहीं हैं।
अजमेर की पुलिस चौकी में शराब पार्टी : एएसआई को किया निलम्बित , आईजी की टीम ने की कार्रवाई
एसओजी ने माना इंटरव्यू में अधिक गड़बड़ी
एसओजी ने 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक, डमी उम्मीदवार बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण करने, इंटरव्यू में चहेते परीक्षार्थियों को मनमाने तरीके से अंक दिए जाने की शिकायतें पकड़ी थी। पेपर लीक समेत अन्य शिकायतों को लेकर काफी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी भी की गई।
इंटरव्यू में साक्षात्कार में शामिल सदस्यों और आरपीएससी सदस्यों द्वारा चहेते परीक्षार्थियों को मनमाने तरीके से अंक दिए जाने का खुलासा हुआ। यह भी खुलासा हुआ था कि जिन्होंने इंटरव्यू में अस्सी फीसदी से अधिक अंक मिले, वे एसओजी की जांच परीक्षा में शुद्ध हिन्दी तक लिख नहीं पाए थे और ना ही जवाब दे पाए थे। एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर हाई कोर्ट ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द की।
साख बचाने को जूझ रहे आरपीएससी में तीन नए सदस्य नियुक्त, बाकी भी जल्द मिलने के आसार
पीएम मोदी ने की 2016 में घोषणा
पीएम मोदी द्वारा 2016 में नॉन गैजेटेड परीक्षा में इंटरव्यू खत्म करने की घोषणा के बाद से परीक्षार्थी और बेरोजगार संघ राजस्थान में भी इंटरव्यू खत्म करने की मांग उठा रहे हैं। एसआई को छोड़कर दूसरी परीक्षाओं में इंटरव्यू खत्म कर दिया है, लेकिन एसआई परीक्षा में इंटरव्यू खत्म करने से बचने में लगी हुई है।
इससे लाखों युवा परीक्षार्थियों के मन में फिर से इस परीक्षा की विश्वनीयता और पारदर्शिता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आरपीएससी द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2025 के विज्ञापन में इंटरव्यू भी होने के प्रावधान रखे हुए हैं। इस बार 1015 पदों पर भर्ती हो रही है।
'अकर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन' हो आरपीएससी का ध्येय वाक्य, वह हर गलती का जिम्मेदार
दिल्ली, बिहार व उत्तराखंड में इंटरव्यू खत्म
पीएम मोदी की अपील के बाद दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश समेत एक दर्जन से अधिक राज्यों में बिना इंटरव्यू के एसआई भर्ती परीक्षा हो रही है। जिन राज्यों में इंटरव्यू खत्म हुए हैं, वहां पर लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं एनसीसी प्रमाण पत्र में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन हो रहा है।
राजस्थान में 50 अंकों का साक्षात्कार होता है, जिसमें से 42 अंक इंटरव्यू के हैं तो आठ अंक एनसीसी प्रमाण-पत्रों के आधार पर दिए जाते हैं। एसओजी जांच में सामने आ चुका है कि एसआई भर्ती में उत्तीर्ण अधिकांश अभ्यर्थियों के 42 में से 30 से 38 अंक दिए गए, जो सवालों के घेरे में आ गए थे।
आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा और संगीता आर्य संकट में, सरकार के अगले कदम का इंतजार!
इसलिए इंटरव्यू खत्म की वकालत
इंटरव्यू में भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं। एसआई भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में ज्यादा ही आरोप सामने आ चुके हैं। ऐसे में एसआई की तैयारी में लगे परीक्षार्थियों का कहना है कि इंटरव्यू में पारदर्शिता की कमी, पक्षपात की संभावना और भ्रष्टाचार की गुंजाइश ज्यादा ही रहती है। इनका मानना है कि इंटरव्यू एक गुप्त प्रोसेस है, जिसके बारे में कुछ लोगों को ही पता होता है। जो इस प्रोसेस को जानता है, वह इसमें सेंधमारी कर फायदे में रहता है। कमजोर उम्मीदवारों के साथ अन्याय होता रहा है।
दर्ज करा रहे हैं विरोध
अभ्यर्थियों का मानना है कि केंद्र सरकार ने जब नॉन गैजेटेड ऑफिसर के पदों से इंटरव्यू खत्म कर दिया है, तो राजस्थान में क्यों लागू कर रखा है। सीबीआई और दिल्ली सब-इंस्पेक्टर जैसी भर्तियों में सिर्फ लिखित परीक्षा होती है। बेरोजगार युवा संघ लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से एसआई भर्ती प्रक्रिया से इंटरव्यू को पूरी तरह खत्म करने की मुहिम चलाए हुए हैं। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्रियों से मिलकर इंटरव्यू खत्म करने की कवायद की जा रही है। कांग्रेस और भाजपा के छात्र संगठन भी साक्षात्कार को खत्म करने की मांग कर चुके हैं।
युवाओं में है एसआई भर्ती का क्रेज
एसआई परीक्षा के लिए युवाओं में खासा क्रेज है। लाखों परीक्षार्थी एसआई भर्ती का एग्जाम देते हैं। नॉन गैजेटेड में एसआई परीक्षा सबसे पावरफुल मानी है। इस वजह से युवाओं में खासा क्रेज रहता है। वर्ष 2021 में 859 पदों के लिए निकली एसआई भर्ती परीक्षा में करीब आठ लाख आवेदन आए थे।
वहीं सितंबर, 2025 में जारी एसआई भर्ती में भी लाखों आवेदन आए हैं। फिलहाल आवेदन संख्या सार्वजनिक नहीं हुई है। अनुमान है कि 12 से 15 लाख युवा इस परीक्षा में बैठेंगे। वर्तमान में एसआई भर्ती में लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण और साक्षात्कार के तीन चरण शामिल हैं। अंतिम सूची लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर बनेगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us