/sootr/media/media_files/2025/12/04/sir-2025-12-04-12-40-43.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. देश में पिछले एक महीने से चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना है, जिससे चुनाव आयोग को सही और पूरी सूची प्राप्त हो सके। यह अभियान 4 नवंबर से शुरू हुआ था और 4 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसके बाद 9 दिसंबर को ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी और 14 फरवरी को अंतिम वोटर लिस्ट जारी होगी।
मतदाता SIR में सीएम ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल, पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात से भी आगे
12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश
SIR अभियान के तहत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची की समीक्षा की जा रही है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे प्रमुख राज्यों में इस अभियान को चलाया जा रहा है। इन राज्यों में राजस्थान ने पहले स्थान पर रहते हुए प्रमुख स्थान हासिल किया है।
अब घर बैठे मिनटों में पता करें अपना SIR form status, जानें स्टेटस चेक करने का आसान तरीका
99.5 फीसदी गणना, 5.43 करोड़ फॉर्म अपलोड
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राजस्थान में 99.5 प्रतिशत गणना पूरी हो चुकी है। अब तक कुल 5.46 करोड़ गणना प्रपत्रों में से 5.43 करोड़ से अधिक फॉर्म चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। यह राज्य की ओर से किए गए प्रयासों का बेहतरीन उदाहरण है।
9 जिलों में 100 फीसदी डिजिटाइजेशन
राजस्थान के 9 जिलों में 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है। इनमें बाड़मेर, सलूंबर, बालोतरा, झालावाड़, फलोदी, भरतपुर, चूरू, दौसा और बारां शामिल हैं। इन जिलों में मतदाता सूची का पूरा डाटा डिजिटल रूप में उपलब्ध है, जिससे यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी संबंधित डाटा ठीक प्रकार से अपडेटेड और सटीक है।
इंदौर SIR में 1.84 लाख मतदाताओं की मैपिंग नहीं, नोटिस से मिलेगा मौका
मैपिंग में भी अव्वल स्थान
राजस्थान देश भर में मतदाता मानचित्रण (Voter Mapping) में भी अग्रणी है। राज्य ने कुल मिलाकर 95 प्रतिशत से अधिक मैपिंग पूरी कर ली है। विशेष रूप से 9 विधानसभा क्षेत्रों कपासन, बायतु, सलूंबर, लोहावट, नगर, सीकरी, ओसियां, शाहपुरा और बामनवास ने 99 फीसदी मैपिंग पूरी की है। कपासन में 99.46 प्रतिशत मैपिंग हो चुकी है, जहां 2.73 लाख मतदाताओं में से केवल 1,500 व्यक्तियों को दस्तावेज जमा करने हैं।
चुनाव आयोग ने बढ़ाई SIR की डेडलाइन, 11 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म, 2003 की लिस्ट में नाम अनिवार्य नहीं
राजस्थान का प्रदर्शन SIR अभियान में
99.5% फॉर्म अपलोड : 5.43 करोड़ से अधिक फॉर्म अपलोड किए गए।
100% डिजिटलीकरण : बाड़मेर, सलूंबर, बालोतरा, झालावाड़, फलोदी, भरतपुर, चूरू, दौसा और बारां में 100% डिजिटलीकरण।
95% मैपिंग : राजस्थान ने 95% से अधिक मतदाता मानचित्रण किया।
कपासन में सबसे ज्यादा : कपासन में 99.46% मतदाता मैपिंग पूरी हो चुकी है।
क्या है SIR अभियान?
SIR (Special Intensive Revision) अभियान देश भर में मतदाता सूची के सत्यापन के लिए चलाया जा रहा है। एसआईआर अभियान 4 नवंबर से शुरू हुआ था और 4 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक और सही बनाना है, ताकि चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। इसके बाद 9 दिसंबर को ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी और 14 फरवरी को अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us