/sootr/media/media_files/2025/10/06/sms-hospital-jaipur-truma-icu-fire-2025-2025-10-06-08-05-28.jpg)
Photograph: (TheSootr)
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS Hospital) के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को देर रात लगी आग ने पूरे राज्य को हिला दिया। इस हादसे में आठ मरीजों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं भी थीं। आग न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में लगी, जहां पेपर, मेडिकल उपकरण और ब्लड सैंपलर ट्यूब रखे थे।
एसएमएस आग हादसे में किसकी मौत हुई है?
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/06/sms-hospital-jaipur-truma-icu-fire-2025-2025-10-06-08-10-38.jpg)
इस हादसे में कुल आठ मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं। मृतकों की पहचान इस प्रकार है:
पिंटू (सीकर)
दिलीप (आंधी, जयपुर)
श्रीनाथ (भरतपुर)
रुक्मणि (भरतपुर)
कुसमा (भरतपुर)
सर्वेश (आगरा)
बहादुर (सांगानेर, जयपुर)
दिगंबर वर्मा (सवाई माधोपुर)
यह खबर भी देखें...
सरकारी शिविर में अव्यवस्था देख भड़के मदन दिलावर, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/06/sms-hospital-jaipur-truma-icu-fire-2025-2025-10-06-08-18-14.jpg)
यह खबर भी देखें...
दवा कंपनियों की धोखाधड़ी, जीएसटी कम होने का लाभ नहीं, मरीज परेशान
एसएमएस अस्पताल में आग लगने का कारण क्या था?
सीनियर डॉक्टर और ट्रॉमा सेंटर के नोडल ऑफिसर के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है। रात 11:20 बजे आग फैलने लगी, धुआं आईसीयू में भर गया और मरीजों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी। 11 मरीज सीधे प्रभावित हुए, जबकि बगल वाले आईसीयू में 13 मरीज थे।
यह खबर भी देखें...
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/06/sms-hospital-jaipur-truma-icu-fire-2025-2025-10-06-08-14-19.jpg)
यह खबर भी देखें...
राजस्थान के 18 IAS-IPS बने चुनाव पर्यवेक्षक, बिहार चुनाव में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका
मरीजों का सड़क पर किया गया इलाज
SMS हॉस्पीटल में आग हादसे के बाद परिजन मरीजों को बिस्तर सहित अस्पताल के बाहर ले गए। रात के अंधेरे में सड़क पर मरीजों के बिस्तर रख दिए गए और वहीं प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। पिंटू (सीकर), दिलीप (जयपुर), श्रीनाथ (भरतपुर), रुकमणि (भरतपुर), कुसमा (भरतपुर), सर्वेश (आगरा), बहादुर (जयपुर) और दिगंबर वर्मा सवाई माधोपुर की जान चली गई।
यह खबर भी देखें...
कफ सिरप विवाद : राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद जागी सरकार, कायसन फार्मा की दवाओं पर रोक
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/06/sms-hospital-jaipur-truma-icu-fire-2025-2025-10-06-08-17-21.jpg)
वार्ड में धुआं भरने से बचाव कार्य में देरी
दमकल कर्मियों के मुताबिक, अलार्म बजते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन पूरी वार्ड (sms hospital jaipur) में धुआं भर जाने के कारण अंदर जाना असंभव था। टीम ने बिल्डिंग के दूसरी ओर से खिड़की के कांच हटाए और पानी की बौछार शुरू की। आग पर काबू पाने में डेढ़ घंटे लग गए। ज़हरीली गैस के चलते बचाव दल को भी परेशानी हुई।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/06/sms-hospital-jaipur-truma-icu-fire-2025-2025-10-06-08-19-02.jpg)
मरीजों के परिजन का आरोप, स्टाफ की लापरवाही
भरतपुर निवासी शेरू ने बताया कि आग लगने से 20 मिनट पहले ही धुआं उठना शुरू हो गया था। उन्होंने तुरंत स्टाफ को जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सामने मौजूद प्लास्टिक पाइप पिघलने लगे जिससे हालात और बिगड़ गए।
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना, पूर्व सीएम ने की जांच की मांग
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना को ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और चिकित्सकों व अधिकारियों से त्वरित राहत सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मरीजों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया।
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 6, 2025
अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों से जानकारी ली और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा…
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि सुरक्षा मानकों की पुनर्समीक्षा जरूरी है।
SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2025
राज्य सरकार इस घटना की उच्च…