Jio UPI App Launched : आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन पेमेंट को लगभग सभी लोगों ने अपना लिया है। धीरे- धीरे करके ऑनलाइन पेमेंट मार्केट अब काफी बड़ा हो गया है। इस मार्केट में फोनपे, पेटीएम और गूगलपे जैसे ऐप्स ने पहले से ही पैर जमाए हुए है। इसी कड़ी में अब इस मार्केट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश धीरूभाई अंबानी एंट्री करने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, फोनपे और पेटीएम को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी एक सुपर ऐप Jio Finance ला रहे हैं। इस ऐप में कस्टमर को ऑनलाइन पेमेंट समेत कई सुविधाएं मिलने वाली हैं।
ऐप में बिल सेटलमेंट के साथ इंश्योरेंस एडवाइजरी
जियो का नया JioFinance App लॉन्च हो गया है। इसे जियो फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड की ओर से लॉन्च किया गया है। फिलहाल ये ऐप बीटा वर्जन में है। यह एक ऑल इन वन ऐप है, जिस पर फाइनेंस और डिजिटल बैंकिंग सर्विस मिलेंगी।
इस ऐप पर सभी तरह की बैंकिंग सर्विस के साथ ही UPI पेमेंट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बिल सेटलमेंट और इंश्योरेंस एडवाइजरी भी मिलेगी। इतना ही नहीं इस ऐप के जरिए लोन और होम लोन लिया जा सकेगा।
कब कर पाएंगे इस्तेमाल
जियो फाइनेंस ऐप फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है। इसका मतलब अभी इस ऐप का इस्तेमाल अभी कुछ चुनिंदा यूजर्स ही कर पाएंगे। इसे गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया है। ऐप को यूजर फीडबैक के बाद फाइनली आम यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
गूगल पे - फोनपे की बढ़ी टेंशन
फिनटेक कंपनियां जैसे गूगल पे, फोनपे और पेटीएम ने पहले ही अपने ऐप को मार्केट में उतार दिया है। ऐसे में जियो फाइनेंस ऐप की सीधी टक्कर गूगल पे, फोनपे और पेटीएम से मानी जा रही है।
बता दें कि जियो फाइनेंस ऐप पर एक जगह पर कई सारी सर्विस मिलेंगी, जो पेटीएम, फोनपे और गूगल पे ऑफर नहीं करते हैं। ऐसे में जियो फाइनेंस ऐप की एंट्री से हलचल बढ़ सकती है। Jio का UPI ऐप लॉन्च | Jio Finance App | Mukesh Ambani