Amresh Kushwaha 
                    
                        बनारस की गलियों से निकलकर झीलों के शहर भोपाल की एमसीयू यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री ली। रेडियो कर्मवीर से करियर की शुरुआत की। सीखने और समझने का दौर अभी भी जारी है। राजनीति, मनोरंजन और फेक खबरों की परख करते हैं और इस पर बेबाकी से लिखते हैं। इन्ही सबके साथ अब द सूत्र के कंटेंट राइटर और अपने लेख के लिए जाने जाते हैं…