Sourabh Bhatnagar  
                    
                        शब्दों की ताकत को समझना और उन्हें खबरों में ढालना मेरा जुनून है। हर खबर को नए नजरिए से देखना और दिलचस्प तरीके से पाठकों तक पहुंचाना मेरी खासियत है। राजनीति, क्राइम, खेल, बिजनेस और मनोरंजन- लगभग हर तरह की खबरें लिखी हैं और हर कहानी को नई धार दी है।
डिजिटल मीडिया की जरूरतों के साथ खुद को बदला है। अब सिर्फ खबरें लिखना नहीं, बल्कि उन्हें SEO-अनुकूल बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना भी आता है। ट्रेंडिंग खबरों को पकड़ना, साफ और असरदार भाषा में लिखना मेरी ताकत है।
पत्रकारिता में AI की बढ़ती भूमिका को भी समझने और सीखने की कोशिश जारी है। बदलती तकनीक के साथ खुद को बेहतर बनाने की प्रक्रिया चलती रहती है।
5 साल पहले AajTak से करियर शुरुआत की थी। उसके बाद 2 साद से ज्यादा समय Inshorts में बिताया, और अब thesootr में शिफ्ट इंचार्ज की भूमिका निभा रहा हूं। हर शब्द, हर खबर और हर कहानी मेरे लिए सिर्फ कंटेंट नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है- सही खबर को सही तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की