NEW DELHI. देश में एक बार फिर कोरोना लौट रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। 2 दिन बढ़ने के बाद गुरुवार को केस घटे थे, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर केस बढ़े हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 12 हजार 193 नए केस मिले हैं। 42 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 हजार 765 लोग रिकवर हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस 67 हजार 556 हैं।
इस साल 19 अप्रैल को मिले थे सबसे ज्यादा मरीज
इस साल कोरोना के सबसे ज्यादा 12 हजार 591 केस 19 अप्रैल को मिले थे। 4 दिन संक्रमण के मामलों में कमी आई थी। 14 अप्रैल को 10 हजार 753, 15 अप्रैल को 10 हजार 93, 16 अप्रैल को 9 हजार 111 और 17 अप्रैल को 7 हजार 633 पॉजिटिव मरीज मिले थे। वहीं 18 अप्रैल को 10 हजार 542 कोरोना मरीज मिले थे। 19 अप्रैल को 12 हजार 542 नए कोरोना मरीज मिले थे। 20 अप्रैल को 11 हजार 692 नए केस मिले थे।
अप्रैल के तीसरे हफ्ते में 127 प्रतिशत बढ़े कोरोना के नए मरीज
अप्रैल के पहले हफ्ते यानी 1 से 7 अप्रैल के बीच कोरोना के 32 हजार 478 केस सामने आए थे। दूसरे हफ्ते में 56 हजार 763 केस मिले। वहीं तीसरे हफ्ते में 56 हजार 763 नए केस मिले। कोरोना के मामले अप्रैल के तीसरे हफ्ते में 127 प्रतिशत तक बढ़ गए।
मध्यप्रदेश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 44 नए मरीज सामने आए थे। राहत की बात ये रही कि 35 मरीज रिकवर भी हुए। भोपाल में एक्टिव केस की संख्याी 125 हो गई। वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए। इसमें से 91 मरीज ठीक हो गए। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 346 पर पहुंच गई।
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 518 नए मरीज मिले हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 275 हैं। छत्तीसगढ़ में 9.69 पॉजिटिविटी रेट है। प्रदेश में 226 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और बिलासपुर में हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
ये खबर भी पढ़िए..
CRPF में बंपर भर्तियां, 1.29 लाख पदों पर होनी है नियुक्तियां, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई
देश के अन्य राज्यों का हाल
- केरल - 2413 नए केस मिले, 3013 लोग ठीक हुए और 13 लोगों की मौत हुई।