स्वच्छता का दूसरा चरण: टॉफी के रैपर फेंकते नहीं, जेब में रख लेते हैं- मोदी

author-image
एडिट
New Update
स्वच्छता का दूसरा चरण: टॉफी के रैपर फेंकते नहीं, जेब में रख लेते हैं- मोदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन 2.0 की शुरुआत की। इस योजना के तहत देश के 500 शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करना, पीने के पानी की सुविधा को बेहतर करने का काम किया जाएगा।

टॉफी के रैपर अब फेंके नहीं जाते

इस योजना को लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देशभर में शौचालयों का निर्माण कर, सफाई अभियान चलाकर देश ने स्वच्छ भारत मिशन का पहला चरण पूरा किया। अब हमारा लक्ष्य शहरों को कचरा मुक्त बनाना है, अमृत मिशन भी इसके साथ काम करेगा। मुझे खुशी होती है कि स्वच्छता अभियान का बीड़ा हमारे युवा उठा रहे हैं। टॉफी के रैपर अब जमीन पर नहीं फेंके जाते, बल्कि जेब में रखे जाते हैं। छोटे-छोटे बच्चे, बड़ों को टोकते हैं कि गंदगी मत करिए। स्वच्छता हर किसी का, हर दिन, हर पखवाड़े और हर साल पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला अभियान है। स्वच्छता जीवनशैली है, जीवन मंत्र है। 

हर भारतवासी कर्तव्य के लिए संवेदनशील

मोदी ने कहा कि देश ने स्वच्छ भारत मिशन के जरिए जो हासिल किया, वो ये भरोसा देता है कि हर भारतवासी अपने कर्तव्यों के लिए संवेदनशील है। हमारे सफाईकर्मी सच्चे अर्थ में इस अभियान के महानायक हैं, कोरोना काल में भी उन्होंने अपना काम पूरा किया। अब लोग घरों में ही गीले और सूखे कचरे को अलग रख रहे हैं, दूसरे लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। कोरोना काल में भले ही कुछ सुस्ती आई हो, लेकिन हर राज्य, जिला, शहर, गांव के प्रशासन को फिर से जाग जाना चाहिए।

वेस्ट मैनेजमेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानी की सुविधा पीएम ने किया लॉन्च स्वच्छ भारत मिशन- अर्बन 2.0 लॉन्च keep in pockets ground throw wrappers of toffee Urban 2.0 launch Swachh Bharat Mission The Sootr PM Narendra Modi
Advertisment