बहन के सामने पत्नी को उतारेंगे अजित पवार, चंपई सरकार मुश्किल में

झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद चंपई सरकार के मुश्किल में पड़ने, दवाइयों के रिएक्शन से दंगल गर्ल का निधन होने, एमपी के पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों सहित शनिवार की बड़ी खबरें।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
big news of the day
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. महाराष्ट्र में अजित पवार अपनी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ पत्नी को खड़ा कर सकते हैं। दस साल तक के मौसम की सटीक जानकारी देने वाला सैटेलाइट इसरो ने लॉन्च किया। दंगल गर्ल सुहानी भटनागर के निधन सहित शनिवार की बड़ी खबरें।

कमलनाथ के दूसरे बेटे बकुलनाथ क्या करते हैं, कहां रहते हैं, जानिए

सुप्रिया की सीट पर अजीत पत्नी को उतारेंगे
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बारामती में एक रैली के दौरान पत्नी सुनेत्रा को अगले लोकसभा चुनाव में बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ उतारने का संकेत दिया है। 

कई पूर्व मुख्यमंत्री और युवा नेता दे चुके हैं राहुल गांधी को झटका

झारखंड में कैबिनेट विस्तार के बाद कांग्रेस में फूट

फूल बेचने वाला बना रहा था 'फूल', आधा करोड़ जब्त, जानिए कैसे पकड़ा गया

झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद चंपई सरकार मुश्किल में पड़ गई है। कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद नहीं मिलने से कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक नाराज हैं। 

कमलनाथ ऐसे बने इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे,जानें कितनी बड़ी ली थी रिस्क

इसरो का INSAT-3DS सैटेलाइट लॉन्च
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 10 साल तक मौसम की सटीक जानकारी देने वाले सैटेलाइट INSAT-3DS को लॉन्च किया। 

कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें
एमपी के पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें दिनभर लगती रहीं। इस बीच वह दिल्ली पहुंच गए हैं।

दंगल गर्ल का निधन
दंगल गर्ल सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया। सुहानी को दवाइयों का रिएक्शन हो गया था और उनके शरीर में पानी भर गया था। Ajit Pawar | Champai government 

Champai government चंपई सरकार पवार अजित पवार Ajit Pawar