हरदोई में एसटीएफ ने एक बड़े सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिसमें स्कूल प्रबंधक भी शामिल है। एसटीएफ की छापेमारी में 22 लिखी हुई कॉपियां बरामद हुईं, जिनमें से 20 कॉपियां एक स्कूल प्रबंधक के घर से मिलीं। इस खुलासे से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक बड़े सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया है। प्रशासन द्वारा नकल रोकने के तमाम दावों के बावजूद, इस बड़े खुलासे ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
भूमि विकास नियम 2012 में बदलाव : बगैर अनुमति बना सकेंगे 2000 वर्ग फीट तक का मकान
बैतूल में 110 करोड़ की सरकारी जमीन लीज मामले में 151 परिवारों को हाईकोर्ट से राहत
ऐसे हुआ नकल का खुलासा
हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र में स्थित जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज और जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल की सूचना मिली थी। इस पर एसटीएफ ने दोनों स्कूलों पर छापेमारी की। इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि एक स्कूल प्रबंधक अनिल सिंह के घर पर 20 कॉपियां पहले से लिखी जा रही थीं, जो अंग्रेजी परीक्षा की थीं। इसके अलावा, दूसरे स्कूल से भी लिखी हुई कॉपियां बरामद हुईं।
एसटीएफ की कार्रवाई: कई लोग हिरासत में
एसटीएफ ने अपनी कार्रवाई के दौरान स्कूल स्टाफ, सॉल्वर गैंग के सदस्य और परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों को हिरासत में लिया। इस कार्रवाई में कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। अधिकारियों द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है।
ये खबरें भी पढ़ें...
कांग्रेस के जीतू पटवारी के पक्ष में प्रहलाद पटेल ने एक्स पोस्ट कर की ये अपील
Weather Update: होली के पहले ही लू का ALERT जारी,मौसम विभाग ने चौंकाया
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
एसटीएफ की इस कार्रवाई ने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नकल माफियाओं पर कार्रवाई की उम्मीद
इस घटना ने प्रशासन के नकल मुक्त परीक्षा के दावों को नकारा किया है। हालांकि प्रशासन ने नकल पर सख्ती बरतने के दावे किए थे, लेकिन यह मामला साबित करता है कि नकल माफिया सक्रिय थे। एसटीएफ की कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और नकल माफियाओं पर काबू पाया जा सकेगा।