Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन की टॉप खबरें । खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Manish Kumar
New Update
sootr top news 15 march

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

तीन दिन में तेरा मर्डर, बच सके तो बच, CM मोहन यादव के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिलने से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी गई है, जिसमें आरोपी ने मंत्री विजय शाह को खुलेआम जान से मारने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भूपेश बघेल बोले- बेटा नहीं जाएगा ED दफ्तर, शराब घोटाले में पड़ा था छापा

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में बड़ी खबर सामने आ रही है। ईडी की ओर से की गई छापेमारी के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। बघेल ने दावा किया है कि उनका बेटा चैतन्य पूछताछ के लिए ED दफ्तर नहीं जाएगा। उनका दावा है कि ED की ओर से उनके बेटे चैतन्य को कोई नोटिस नहीं आया है। इसलिए पूछताछ के लिए जाने का तो कोई सवाल ही नहीं उठाता। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर बीजेपी ने उठाए सवाल, राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया

राहुल गांधी की बार-बार विदेश यात्राओं को लेकर बीजेपी (BJP) ने कड़े सवाल उठाए हैं। बीजेपी नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी लगातार वियतनाम और अन्य देशों की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन वे अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में इतना समय नहीं बिताते। साथ ही बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाया और कहा कि विपक्ष का नेता होने के नाते राहुल गांधी को भारत में अधिक समय बिताना चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वोटर आईडी और आधार लिंकिंग को लेकर होगा फैसला, चुनाव आयोग की 18 मार्च को अहम बैठक

भारत में फर्जी मतदाता सूची को लेकर लंबे समय से चिंताएं जताई जा रही हैं। इसी संदर्भ में चुनाव आयोग (Election Commission of India - ECI) ने 18 मार्च 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar) केंद्रीय गृह सचिव और विधायी सचिव के साथ चर्चा करेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता पहचान पत्र (EPIC) को आधार (Aadhaar) से जोड़ने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाना और मतदाता सूची में फर्जी या डुप्लिकेट नामों को हटाने की रणनीति पर चर्चा करना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सौरभ शर्मा केस: सहयोगी के कार में मिला 52 किलो सोना-11 करोड़ जाएगा सरकारी खजाने में!

मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है। उनके सहयोगी चेतन सिंह गौर की इनोवा कार से 11 करोड़ रुपए नकद और 52 किलो सोना बरामद किया गया था। इस मामले में सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल न्यायिक हिरासत में हैं। ​saurabh sharma और उनके सहयोगियों के खिलाफ चल रही जांच में बरामद नकदी और सोना अब सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा।​ क्योंकि आयकर विभाग ने लोकायुक्त पुलिस से सौरभ शर्मा के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी थी, लेकिन पूरी जानकारी अब तक नहीं मिली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नक्सलियों को खत्म करने की नई रणनीति, एमपी, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र मिलकर करेंगे काम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक देश में नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ मिलकर नक्सलियों को खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहे। इसकी वजह ये भी है कि नक्सली इन तीनों राज्यों में एक विशेष जोन बनाकर नक्सल एक्टिविटी करते हैं। अब पुलिस भी इन इलाकों में नक्सल विरोधी रणनीति तैयार करेगी। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारी एक साथ बैठक करेंगे। इसमें नक्सल गतिविधियों पर खुफिया जानकारी साझा की जाएगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सख्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में नक्सली गतिविधियों और नक्सलियों की सूचना देने पर पुरस्कार की राशि भी बढ़ाई जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में बिछेगा एयरपोर्ट का जाल, 6 एक्सप्रेसवे भी बनेंगे, CM मोहन यादव ने बताया प्लान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए प्रदेश में हर 200 किलोमीटर पर एक एयरोपोर्ट बनाने की बात कही है। इसके अलावा हर 150 किलोमीटर पर एक हवाई पट्टी (रनवे) का निर्माण कराएगी। सीएम मोहन यादव ने कहा न सिर्फ हवाई यात्रा बल्कि राज्य में छह नए एक्सप्रेसवे भी बनाए जाएंगे। जिससे रोड नेटवर्क की मजबूत होगा। आइए समझते हैं एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे के लिए मोहन सरकार का क्या प्लान है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन ने पुलिस भर्ती को लेकर किया बड़ा ऐलान, प्रमोशन और निजी मकान देने पर कही ये बड़ी बात

उज्जैन जिला पुलिस लाइन में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत टीआई और एसआई स्तर के अधिकारियों द्वारा फिल्मी गानों और भजनों पर डांस के साथ हुई। इस उत्सव में महिला पुलिस अधिकारी भी पूरी तरह शामिल रहीं और अन्य अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के साथ होली की मस्ती में झूम उठीं। बता दें शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित हुए। इस दौरान सीएम ने भर्ती और प्रमोशन को लेकर बड़ी बात कही। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रोजगार का सपना दिखाया, डाक्यूमेंट लिए, पैसे ऐंठे और रातों-रात भाग गई माइक्रो फाइनेंस कंपनी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा गरीब महिलाओं को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। उम्मीद फाउंडेशन एंड माइक्रो फाइनेंस नामक संगठन ने आर्थिक मदद और रोजगार देने के नाम पर महिलाओं से हजारों रुपए लिए और रातों-रात दफ्तर बंद कर फरार हो गया। अब मामले में 50 से ज्यादा महिलाओं पुलिस के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। महिलाओं ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5 हजार करोड़ का चावल खा गए मुर्दे, राज खुला तो होश उड़े

छत्तीसगढ़ में राशन के चावल का बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। यह सब सरकार की नाक के नीचे यानी रायपुर जिले में चल रहा था। इसका खुलासा हुआ तो सरकार और अफसरों के होश उड़ गए। दरअसल, रायपुर में ही पांच हजार करोड़ से ज्यादा का चावल मृतकों के नाम पर बांट दिया गया है। रायपुर जिले में बीते चार साल से मृत लोगों के हिस्से का खाद्यान्न उनके ही स्वजन उठा रहे हैं। इसका खुलासा राशनकार्ड के चल रही केवाइसी में हुआ है। चार साल में तकरीबन 57 अरब के चावल का उठाव हो गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आयुष्मान भारत योजना: सरकार से इलाज की राशि डबल और एज लिमिट बढ़ाने की सिफारिश

भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जो देश के गरीब नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करती है। अब इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्र सरकार को अहम सिफारिशें भेजी हैं। इन सिफारिशों में इलाज की राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने और आयु सीमा को घटाकर 60 साल करने का प्रस्ताव है। इससे और ज्यादा नागरिकों को मुफ्त इलाज का लाभ मिल सकेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इन देशों पर ट्रैवल बैन की तैयारी में है अमेरिका, ट्रंप लगा सकते हैं प्रतिबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन 41 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के तहत उठाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यदि अमेरिका ने ऐसा किया तो पाकिस्तान की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।​ खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

 

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज top news एमपी न्यूज top news trending news top news today