Weather Forecast : दिल्ली की बारिश से राहत, राजस्थान में पारा 47 डिग्री के पार

23 मई को दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी, यूपी-बिहार में तेज गर्मी का प्रकोप, राजस्थान में तापमान 47 डिग्री के पार, जानिए पूरे उत्तर भारत का हाल।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
weather-forecast-India

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

उत्तर भारत और मध्य भारत के राज्यों में 23 मई 2025 को मौसम में विविधता बनी रहेगी। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश और आंधी के चलते पारा कुछ गिरने के आसार हैं, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में भीषण गर्मी और तेज लू का प्रकोप जारी रहेगा, जिससे लोगों को सावधानी बरतनी होगी। राजस्थान में लगातार बढ़ती गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित किया है, जहां तापमान कई जगह 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा, लेकिन कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के हल्के छींटे पड़ने की संभावना है, जो गर्मी को कुछ कम कर सकते हैं। इसके अलावा गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी है, जहां लोगों को जोखिम वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी तेज धूप से गर्मी रहती है तो कभी बारिश और आंधी से राहत मिलती है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 मई को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी की संभावना है, जिससे पारा कुछ नीचे गिर सकता है। बुधवार शाम आई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने गर्मी से कुछ राहत दी थी। इस दौरान दो लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए।

ये खबर भी पढ़ें...

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर भ्रष्टाचार केस में CBI ने पेश की चार्जशीट

मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश

मध्यप्रदेश में 23 मई को मौसम गरम रहेगा, लेकिन कई हिस्सों में बादलों के छाने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। खासकर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों में दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे मुख्य शहरों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है, जो कुछ हद तक गर्मी से राहत दे सकती है।

  • भोपाल का अधिकतम तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
  • इंदौर और रीवा में भी तेज गर्मी के बीच शाम के समय गरज के साथ बारिश हो सकती है।
  • राज्य के अन्य इलाकों में गर्मी और उमस बनी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

Trains Cancelled: जून के पहले सप्ताह में ये 18 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, कहीं आपकी टिकट भी तो नहीं इन Trains में

छत्तीसगढ़ में उमस, कहीं-कहीं बूंदाबांदी

छत्तीसगढ़ में मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बादलों का आना संभव है, जो तापमान में मामूली कमी ला सकता है। रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में गरज के साथ बारिश के हल्के छींटे पड़ सकते हैं, लेकिन व्यापक बारिश की संभावना कम है।

  • रायपुर में अधिकतम तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
  • बिलासपुर और दुर्ग क्षेत्र में शाम के समय कुछ बारिश के आसार हैं।
  • राज्य के कुछ दक्षिणी हिस्सों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें...

बीजेपी नेता का अश्लील वीडियो वायरल, हाईवे पर कार रोककर महिला संग पार की सारी हदें

यूपी-बिहार में भीषण गर्मी का दौर, लू का प्रकोप जारी

उत्तर प्रदेश और बिहार में भीषण गर्मी का असर जारी है। मौसम विभाग ने अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश और तेज हवा (20-30 किमी/घंटा) हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में लू का प्रकोप रहेगा।

यूपी-बिहार का तापमान और मौसम...

शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
लखनऊ2839
पटना2940
कानपुर3040
वाराणसी2939

राजस्थान में तापमान चरम पर

राजस्थान में भीषण गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित किया है। गंगानगर में 47.6 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया। राज्य के कई हिस्सों में पारा 43 डिग्री के ऊपर है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन में गर्मी बढ़ने की चेतावनी दी है।

ये खबर भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत... युवाओं, किसानों और निवेशकों के लिए सुनहरा दौर

राजस्थान के मुख्य शहरों का तापमान...

शहरअधिकतम तापमान (°C)
गंगानगर47.6
पिलानी47.2
चुरू46.8
बीकानेर46.3
कोटा45.8
जयपुर44.8

गोवा में भारी बारिश का अलर्ट

गोवा में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 26 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। सरकार ने दूधसागर झरने के आसपास लोगों के जाने पर रोक लगा दी है। लोगों से जोखिम वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की गई है।

पूरे भारत में तापमान...

शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली2240
नोएडा2639
भोपाल2641
मुंबई2434
जम्मू2740
प्रयागराज3038
कोलकाता3139
अहमदाबाद2941
बेंगलुरु2431

मौसम पूर्वानुमान | weather forecast | बारिश अलर्ट | मौसम अपडेट | देश दुनिया न्यूज

weather forecast मौसम पूर्वानुमान मौसम अपडेट बारिश अलर्ट देश दुनिया न्यूज