8 साल के बच्चे से रेप फिर मर्डर... फ्रूटी पिलाने के बहाने पहाड़ पर ले गया था

कांकेर में एक नाबालिग लड़के ने 8 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी। जांच में ये बात पता चली है कि आरोपी फ्रूटी पिलाने के बहाने उसे पहाड़ी पर ले गया था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
8 year old child raped murdered taken mountain pretext fruit juice kanker the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांकेर में एक नाबालिग लड़के ने 8 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी। जांच में ये बात पता चली है कि आरोपी फ्रूटी पिलाने के बहाने उसे पहाड़ी पर ले गया था। पुलिस ने बताया कि नाबालिग पोर्न वीडियो देखने का आदी था। वारदात के समय आरोपी नशे की हालत में भी था। मामला चारामा थाना इलाके का है। मृतक हरेश कक्षा तीसरी का छात्र था। वह शनिवार शाम 4:30 बजे से लापता था। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि हरेश को आखिरी बार गांव के एक नाबालिग के साथ देखा गया था।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

दोनों को साथ देखा गया था

जांच में पता चला कि, नाबालिग आरोपी ने शनिवार (18 मई) को एक दुकान से फ्रूटी खरीदी और हरेश को पिलाने के बहाने पहाड़ ले गया। यहीं उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सोमवार सुबह उस नाबालिग से पूछताछ की। पूछताछ में उसने हरेश की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

ये खबर भी पढ़िए...शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई...ACB-EOW की टीम ने 20 से ज्यादा जगहों पर मारा छापा

हत्या के बाद नीचे फेंका शव

नाबालिग ने बताया कि, उसने गलत काम करने के बाद किसी को बता देने के डर से चाबी में लगे पट्टे से बच्चे का गला घोंट दिया। इसके बाद उसके शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया। पुलिस ने ग्राम सरपंच और ग्रामीणों के साथ गड़िया पहाड़ से शव बरामद किया है। लखनपुरी के गड़िया पहाड़ में बच्चे की लाश अर्धनग्न हालत में मिली है। इस इलाके में कम लोग जाते हैं। दो दिन पुराना होने के कारण शव से दुर्गंध आ रही थी।

ये खबर भी पढ़िए...तबादले का फर्जी आदेश लेकर जॉइन करने पहुंची दो शिक्षिकाएं... ऐसे खुला राज

3 आरोपियों के शामिल होने की आशंका, जांच जारी

पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में एक से ज्यादा आरोपियों के शामिल होने की भी आशंका है। हत्या के कारणों की जांच जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़िए...CM हुए सख्त... बोले - काम करो नहीं तो सस्पेंड के लिए तैयार रहो

 

cg murder case | murder | Chhattisgarh  Murder | chhattisgarh murder case | rape case | chhattisgarh rape case | chhattisagrh rape case | cg rape case  Chhattisgarh  Murder

cg rape case chhattisagrh rape case chhattisgarh rape case rape case chhattisgarh murder case murder cg murder case