बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से युवक ने दी जान, MP का रहने वाला था

युवक मूल रूप से MP के बालाघाट का रहने वाला है। यहां पर वह किराए से रहता था। युवक शादीशुदा है। बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें वह गिरते हुए नजर आ रहा है।

author-image
Marut raj
New Update
A young man committed suicide by jumping from the 7th floor of the Babylon Tower the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

A young man committed suicide by jumping from the 7th floor of the Babylon Tower :  रायपुर के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से बुधवार को एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक ने ऊपर के गलियारे से छलांग लगाई है, लेकिन उसके शरीर से खून नहीं निकला है। युवक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है। वह एमपी के बालाघाट का रहने वाला था।

ये खबर भी पढ़ें... locanto app से रशियन लड़कियाें की हो रही बुकिंग, ग्राहक भी होंगे अंदर

बेबीलॉन टावर से छूट गई थी

जानकारी के अनुसार विजय बसोने बेबीलॉन टावर में ही अकाउंटेंट का काम करता था, लेकिन उसकी नौकरी छूट गई। इसके बाद वह दूसरे होटल में काम करने लगा, लेकिन अचानक यहां आकार सुसाइड कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें... 26 फरवरी तक शराब दुकानें बंद रहेंगी , छत्तीसगढ़ शासन का आदेश

बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें वह गिरते हुए नजर आ रहा है। जैसे ही फर्श पर गिरता है, धड़ाम से आवाज आती है। हाथ हलके से हिलते हैं और उसकी मौत हो जाती है। 

ये खबर भी पढ़ें... पूर्व महापौर एजाज ढेबर हो सकते हैं गिरफ्तार, शराब घोटाले में पेशी आज

बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से MP के बालाघाट का रहने वाला है। यहां पर वह किराए से रहता था। युवक शादीशुदा है। आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा था। 

ये खबर भी पढ़ें... अप्राकृतिक सेक्स से नहीं हुई थी पत्नी की मौत... ये कोई क्राइम भी नहीं

cg news in hindi रायपुर न्यूज cg news hindi cg news live CG News रायपुर खुदकुशी छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today raipur suicide raipur suicide case cg news live news
Advertisment