Saja SDM Tekram Maheshwari arrested taking bribe : छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बेमेतरा जिले में की गई है। यहां साजा एसडीएम को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन
25 हजार रुपए में हुई थी डील
जानकारी के अनुसार साजा के SDM टेकराम माहेश्वरी ने जमीन डायवर्सन के लिए एक लाख रुपए की मांग तुकाराम पटेल से की थी। काफी प्रयास करने के बाद तुकाराम पटेल एसडीएम को 25 हजार रुपए में तैयार कर सके। इस रकम में से दूसरी किश्त के दस हजार रुपए गुरुवार यानी 14 नंवबर 2024 को दिए जाने थे।
निजी प्रैक्टिस करने से रोका तो दो जिलों के 35 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
एंटी करप्शन ब्यूरो के एडिशनल एसपी पीडी तिर्की के अनुसार तुकाराम पटेल की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। SDM Tekram Maheshwari को रिश्वत की दूसरी किश्त 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। तिर्की के अनुसार SDM Maheshwari ने जमीन डायवर्सन करने के नाम पर 1 लाख रुपए की मांग की थी। इसके बाद 25 हजार में मामला तय हुआ था। पटेल दीपावली के पहले 10 हजार रुपए दे चुके थे।
छत्तीसगढ़ में कुएं से निकला पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग
Khelo India : हेड कोच ने बालक-बालिकाओं से कराया कपल और मड डांस , हटाया
FAQ