SDM साहब 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए , ACB का एक्शन

ACB action : साजा के SDM टेकराम माहेश्वरी ने जमीन डायवर्सन के लिए एक लाख रुपए की मांग तुकाराम पटेल से की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत की दूसरी किश्त लेते हुए पकड़ा।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
ACB action Saja SDM Tekram Maheshwari arrested taking bribe the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Saja SDM Tekram Maheshwari arrested taking bribe : छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बेमेतरा जिले में की गई है। यहां साजा एसडीएम को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

25 हजार रुपए में हुई थी डील

जानकारी के अनुसार साजा के SDM टेकराम माहेश्वरी ने जमीन डायवर्सन के लिए एक लाख रुपए की मांग तुकाराम पटेल से की थी। काफी प्रयास करने के बाद तुकाराम पटेल एसडीएम को 25 हजार रुपए में तैयार कर सके। इस रकम में से दूसरी किश्त के दस हजार रुपए गुरुवार यानी 14 नंवबर 2024 को दिए जाने थे।

निजी प्रैक्टिस करने से रोका तो दो जिलों के 35 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

एंटी करप्शन ब्यूरो के एडिशनल एसपी पीडी तिर्की  के अनुसार तुकाराम पटेल की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। SDM Tekram Maheshwari को रिश्वत की दूसरी किश्त 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। तिर्की के अनुसार SDM Maheshwari ने जमीन डायवर्सन करने के नाम पर 1 लाख रुपए की मांग की थी। इसके बाद 25 हजार में मामला तय हुआ था। पटेल दीपावली के पहले 10 हजार रुपए दे चुके थे।

छत्तीसगढ़ में कुएं से निकला पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग

Khelo India : हेड कोच ने बालक-बालिकाओं से कराया कपल और मड डांस , हटाया

FAQ

छत्तीसगढ़ एसीबी क्या है ?
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB का गठन किया गया है। इसका मुख्य काम रिश्वतखोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना है। सरकार का उद्देश्य है कि शासन-प्रशासन की ओर से राज्य की जनता व आम लोगों को रिश्वत देने की जरूरत न पड़े। यदि किसी भी स्तर पर रिश्वत की मांग की जाती है, तो इसकी शिकायत एसीबी से की जा सकती है। इसके राज्य व संभागीय स्तर पर संपर्क कार्यालय हैं।

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार रिश्वत लेते गिरफ्तार cg news in hindi cg news update cg news hindi छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई cg news today