अरुण तिवारी @ रायपुर.
बलौदाबाजार हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित संयुक्त जिला कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। इस घटना का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेने उनके साथ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी थे। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पूरे परिसर में हुई आगजनी, जिला पंचायत, कुटुंब न्यायालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय सहित शहर का भी मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया।
ये खबर पढ़िए... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : अनवर, अरूणपति समेत अन्य ED की रिमांड पर, 12 जून को अगली सुनवाई
दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई
गृहमंत्री विजय शर्मा ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। भारी संख्या में वाहनों को क्षति पहुंची है। जिनमें से कुछ अपने कार्य के लिए पहुंचे गरीब लोगों एवं अधिकारी कर्मचारी के होंगे साथ ही शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। रिकॉर्ड रूम में न जाने कितनी दस्तावेज जल चुके हैं, बिल्डिंग को जला दिया गया।
असामाजिक तत्वों ने भीड़ में घुसकर किया हमला
आगे गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकारी संपत्ति को तबाह करने वाले समाज के नहीं होते। पूरे प्रदेश में परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास को माना जाता है वे श्वेत ध्वजवाहक तथा शांति के प्रतीक हैं।
विगत माह अमर गुफा में जैतखाम को क्षति पहुंचायी गई थी। इस पर पुलिस की जांच से असंतुष्ट होकर समाज के लोगों ने जांच की मांग की थी। सभी प्रकार की चर्चा के बाद न्यायिक जांच की घोषणा की गई।
बलौदाबाजार हिंसा के बाद बीजेपी MLA के भतीजे पर हमला, पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
इस पर समाज के लोगो ने संतुष्टि जाहिर करने और मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए कार्यक्रम रखा था। इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने भीड़ में घुसकर घटना को अंजाम दिया है। जिसकी जांच की जा रही है।
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आईजी अमरेश मिश्रा,संजीव शुक्ला, कलेक्टर के एल चौहान,एसपी सदानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अन्य लोग उपस्थित थे।
जैतखाम विवाद की जांच कर रही फारेंसिक टीम
जैतखाम विवाद पर बलौदा बाजार कलेक्टोरेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई आगजनी की घटना की जांच रायपुर से पांच सदस्यीय फोरेंसिक टीम कर रही है। टीम ने पहुंचकर सैंपल ले लिए है।
thesootr links
बलौदाबाजार हिंसा | Balodabazar violence | बलौदाबाजार हिंसा का गृहमंत्री ने लिया जायजा