Bhilai IIT dog Disappeared after Sterilization : छत्तीसगढ़ का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) भिलाई इन दिनों चर्चा में है। यहाँ का एक कुत्ता बीते कुछ दिनों से गायब हो गया है। बताया जा रहा है कि उसे नसबंदी कराने के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था इसके बाद से वह लापता है।
अब मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने इसकी पूरी जानकारी मांगी है। इसके बाद निगम के अफसरों में अफरा-तफरी मच गई और निगम का अमला अब उस लापता कुत्ते की तलाश में जुट गया है।
ये खबर पढ़िए ...आज रायपुर में पेट्रोल पंप बंद, रायपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
नसबंदी के बाद 4 की मौत और एक गायब
नसबंदी के बाद 9 में से 8 कुत्तों को टीम ने वापस छोड़ा। इनमें से 4 कुत्तों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक कुत्ता गायब था। आईआईटी प्रबंधन ने उस कुत्ते के बारे में पूछा तो निगम की टीम को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
इसके बाद कुत्तों के मरने और गायब होने की शिकायत जिला प्रशासन, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पेटा), पीएफए पीपल फॉर एनीमल और एनीमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया में की।
नसबंदी करने वाला डॉक्टर सस्पेंड
ठेकेदार डॉ. धर्मवीर चंद्राकर ने बताया कि नसबंदी के बाद कुछ कुत्तों की मौत होने की खबर मिली है। इसके बाद प्राथमिक जांच करवाई है और नसबंदी करने वाले डॉ. हेमंत बेलचंदन को सस्पेंड कर दिया है। एक कुत्ता भाग गया था।
ये खबर पढ़िए ...जॉब के नाम पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग, छत्तीसगढ़ में 16 लड़कियों को किया रेस्क्यू
ये है पूरा मामला
दरअसल, छत्तीसगढ़ के भिलाई आईआईटी कैंपस में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को लेकर आईआईटी प्रबंधन ने भिलाई नगर निगम से आग्रह किया था कि कुत्तों की नसबंदी करके इन्हें यहीं वापस छोड़ दिया जाए। इसके बाद निगम की टीम आई और कैंपस में घूम रहे 9 कुत्तों को पकड़कर अपने साथ ले गई थी।
thesootr links
नसबंदी के बाद गायब IIT का कुत्ता | भिलाई IIT | छत्तीसगढ़ में कुत्तों की नसबंदी