लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन, छत्तीसगढ़ में बनेगा “शारदा सरोवर”

Folk singer Sharda Sinha Passed Away : लोक गायिका शरादा सिन्हा के निधन से छत्तीसगढ़ में मातम का माहौल है। वहीं शरादा सिन्हा के निधन पर विधायक भिलाई के वैशाली नगर के विधायक ने बड़ी घोषणा की है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Folk singer Sharda Sinha passed away Sharda Sarovar built Chhattisgarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Folk singer Sharda Sinha Passed Away : छठ पूजा के पहले ही दिन लोक गायिका शरादा सिन्हा का निधन हो गया। इससे छत्तीसगढ़ में मातम का माहौल है। वहीं शरादा सिन्हा के निधन पर विधायक भिलाई के वैशाली नगर के विधायक ने बड़ी घोषणा की है। भिलाई शहर के कुरुद ढांचा भवन में स्थित नकटा तालाब का नाम अब “शारदा सरोवर” रखा जाएगा।

यह निर्णय भोजपुरी गायिका पद्मविभूषण शारदा सिन्हा के निधन पर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने लिया। शारदा सिन्हा का निधन 5 नवंबर को हुआ था, और उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विधायक ने इस निर्णय की घोषणा की।

शारदा सिन्हा को खासकर छठ पूजा के गीतों के लिए जाना जाता है, जिनका स्वर हर छठ घाट पर गूंजता है। उनके निधन से भोजपुरी संगीत जगत में एक बड़ा खालीपन आ गया है। शारदा सिन्हा का लंबी बीमारी, बोन मेरो कैंसर, के कारण निधन हुआ था।

DPS SCHOOL में पैरेंट्स ने किया हंगामा , 12 साल की बच्ची के साथ टीचर ने की गंदी हरकत

DURG: पिता के 61 साल के डॉक्टर दोस्त की शर्मसार करने वाली हरकत, बेटी समान लड़की से अश्लील हरकत, पीड़ित भी डॉक्टर है

भिलाई में बनेगा शारदा सरोवर

विधायक रिकेश सेन ने इस विशेष अवसर पर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। तालाब में शारदा सिन्हा की तस्वीर भी लगाई जाएगी और उसे इस तरह से संवारा जाएगा कि यह दुर्ग-भिलाई का सबसे सुंदर तालाब बने। इसके लिए प्रस्ताव जल्द ही राज्य शासन को भेजा जाएगा।

यह कदम न केवल शारदा सिन्हा की यादों को संजोने के लिए है, बल्कि इसे स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्थापित किया जाएगा। 

बिरयानी में ऐसा क्या निकला... जिसे देख कस्टमर ने कहा मेरा धर्म भ्रष्ट कर दिया

पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले- बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने काफिला रोककर धक्कामुक्की , बदतमीजी की , देखें वीडियो

लोकगायिका शारदा सिन्हा Sharda Sinha Sharda Sarovar built In Chhattisgarh शारदा सिन्हा का निधन छत्तीसगढ़ में बनेगा शारदा सरोवर Folk singer Sharda Sinha Passed Away Folk singer Sharda Sinha