रायगढ़ पुलिस ने कर दिखाया... 6 राज्यों में ठगी करने वाले शातिर को दबोचा

Raigarh Police Action : छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिस आरोपी को मुंबई, तमिलनाडु और असम के पुलिस नहीं पकड़ पाए उसे रायगढ़ पुलिस ने दबोच लिया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
raigarh police caught three mastermind of cyber crime on 6 states
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raigarh Police Action : छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिस आरोपी को मुंबई, तमिलनाडु और असम के पुलिस नहीं पकड़ पाए उसे रायगढ़ पुलिस ने दबोच लिया। करोड़ों की ठगी करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपियों ने 6 राज्यों से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 13 करोड़ 92 लाख 65 हजार रुपए की ठगी की है।

तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट

अच्छे रिटर्न का झांसा देकर लूटा

शातिर लोगों को शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट करने पर अच्छे रिटर्न का झांसा देते थे। इसके लिए आरोपी लोगों से फोन में ऐप अपलोड करवाते थे। जांच के दौरान पता चला कि, छत्तीसगढ़ के अलावा तमिलनाडु, मुंबई, केरल, कोलकाता, असम में कुल 9 वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारतीय स्टेट बैंक के 35 खाते, 7 फोन, 1 लैपटॉप, 3 एटीएम, 1 क्रेडिट-कार्ड और 78 लाख रुपए के चेक की फोटो कॉपी जब्त किया है।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

ऐसे की करोड़ों की ठगी

एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, सावित्री नगर निवासी गोपाल कृष्ण शर्मा फैक्ट्री के रिटायर्ड कर्मचारी है। उनके वॉट्सऐप पर 6 जून को शेयर मार्केट में हाई रिटर्न देने वाले ग्रो ऐप डाउनलोड करने का मैसेज आया। गोपाल ने ऐप डाउनलोड करने की कोशिश की, लेकिन वो डाउनलोड नहीं हुआ।

10 से 50 प्रतिशत तक लाभ का लालच 

उसी नंबर से गोपाल को लिंक भेजा गया। जिसे उसने मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया। उसे मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से बताया गया कि, यह इंटरनेशनल अकाउंट है। इसमें वो अपर सर्किट के शेयर और आईपीओ खरीद बेच सकता है। जिसमें हर दिन उसे 10-50 प्रतिशत का लाभ मिलेगा।

इसके बाद ऐप के माध्यम से 11 जून से 3 जुलाई तक कई खातों में रुपए ट्रांसफर कराए गए। 3 जुलाई को उसके पोर्टल में 5 करोड़ 94 लाख 18 हजार 711 रुपए दिखने लगा। लेकिन गोपाल ने उसे निकालना चाहा, तो वो ट्रांसफर नहीं हुआ। गोपाल ने ठगों के वॉट्सऐप ग्रुप में पैसे विड्रॉल नहीं होने का मैसेज किया।

भिलाई के राय अमेरिका में उच्च शिक्षा मंत्री, हिंदी मीडियम से की पढ़ाई

इस तरह ठगे 1 करोड़

उसे बताया गया कि, कुल प्रॉफिट का 15 प्रतिशत पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में जमा करना होगा, जो 72 लाख 1 हजार 817 रुपए है। टैक्स की राशि जमा नहीं करने पर रुपए नहीं निकलेगा। इस तरह बार-बार गुमराह कर ठगों ने उससे 1 करोड़ 12 लाख 43 हजार 913 रुपए ठगी कर ली।

ये आरोपी गिरफ्तार

तमनार पुलिस, सायबर और कुछ थानों के जवानों को पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार भेजा गया। पश्चिम बंगाल के रायचौधरी बगान वार्ड नं-6 निवासी गौरहरी मंडल (54), बलवानबारी निवासी मैदुल शेख (35), कोलकाता वेस्ट बंगाल के पाईप पारा निवासी चंदन उर्फ बाबू कहार (34) को गिरफ्तार किया गया।

FAQ

रायगढ़ पुलिस ने किन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ क्या आरोप हैं?
रायगढ़ पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो 6 राज्यों में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी कर चुके थे। आरोपियों की पहचान गौरहरी मंडल (54), मैदुल शेख (35), और चंदन उर्फ बाबू कहार (34) के रूप में हुई है। इन आरोपियों ने 13.92 करोड़ रुपये की ठगी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा तमिलनाडु, मुंबई, केरल, कोलकाता, और असम भी शामिल हैं।
ये आरोपी किस तरह से लोगों से पैसे ठगते थे?
आरोपी लोगों को शेयर मार्केट में अच्छे रिटर्न का झांसा देते थे। इसके लिए वे लोगों से एक ऐप डाउनलोड करवाते थे, जिसमें उन्हें 10-50 प्रतिशत तक लाभ का वादा किया जाता था। बाद में, जब पीड़ित पैसे निकालने की कोशिश करते, तो उन्हें गुमराह किया जाता और टैक्स का बहाना बनाकर उनसे और पैसे वसूल किए जाते। इस तरह एक व्यक्ति से करीब 1 करोड़ 12 लाख रुपये की ठगी की गई।
रायगढ़ पुलिस ने ठगों के पास से क्या सामान बरामद किया?
पुलिस ने आरोपियों के पास से भारतीय स्टेट बैंक के 35 खाते, 7 फोन, 1 लैपटॉप, 3 एटीएम कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, और 78 लाख रुपये के चेक की फोटो कॉपी जब्त की है। इसके अलावा, पुलिस ने पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भी जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

हैकर बनना चाहते हैं आप भी... हैकिंग की मास्टरी यहां सिखाई जा रही

Cyber ​​crime CG News crime news cyber crime Chhattisgarh Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg news in hindi cg news update crime news today CG Cyber Crime CG Cyber Crime news cg news today Cyber Crime In Chhattisgarh