/sootr/media/media_files/2025/01/01/KdRThQzAoNpY06x1j58y.jpg)
Raigarh Police Action : छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिस आरोपी को मुंबई, तमिलनाडु और असम के पुलिस नहीं पकड़ पाए उसे रायगढ़ पुलिस ने दबोच लिया। करोड़ों की ठगी करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपियों ने 6 राज्यों से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 13 करोड़ 92 लाख 65 हजार रुपए की ठगी की है।
तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट
अच्छे रिटर्न का झांसा देकर लूटा
शातिर लोगों को शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट करने पर अच्छे रिटर्न का झांसा देते थे। इसके लिए आरोपी लोगों से फोन में ऐप अपलोड करवाते थे। जांच के दौरान पता चला कि, छत्तीसगढ़ के अलावा तमिलनाडु, मुंबई, केरल, कोलकाता, असम में कुल 9 वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारतीय स्टेट बैंक के 35 खाते, 7 फोन, 1 लैपटॉप, 3 एटीएम, 1 क्रेडिट-कार्ड और 78 लाख रुपए के चेक की फोटो कॉपी जब्त किया है।
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
ऐसे की करोड़ों की ठगी
एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, सावित्री नगर निवासी गोपाल कृष्ण शर्मा फैक्ट्री के रिटायर्ड कर्मचारी है। उनके वॉट्सऐप पर 6 जून को शेयर मार्केट में हाई रिटर्न देने वाले ग्रो ऐप डाउनलोड करने का मैसेज आया। गोपाल ने ऐप डाउनलोड करने की कोशिश की, लेकिन वो डाउनलोड नहीं हुआ।
10 से 50 प्रतिशत तक लाभ का लालच
उसी नंबर से गोपाल को लिंक भेजा गया। जिसे उसने मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया। उसे मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से बताया गया कि, यह इंटरनेशनल अकाउंट है। इसमें वो अपर सर्किट के शेयर और आईपीओ खरीद बेच सकता है। जिसमें हर दिन उसे 10-50 प्रतिशत का लाभ मिलेगा।
इसके बाद ऐप के माध्यम से 11 जून से 3 जुलाई तक कई खातों में रुपए ट्रांसफर कराए गए। 3 जुलाई को उसके पोर्टल में 5 करोड़ 94 लाख 18 हजार 711 रुपए दिखने लगा। लेकिन गोपाल ने उसे निकालना चाहा, तो वो ट्रांसफर नहीं हुआ। गोपाल ने ठगों के वॉट्सऐप ग्रुप में पैसे विड्रॉल नहीं होने का मैसेज किया।
भिलाई के राय अमेरिका में उच्च शिक्षा मंत्री, हिंदी मीडियम से की पढ़ाई
इस तरह ठगे 1 करोड़
उसे बताया गया कि, कुल प्रॉफिट का 15 प्रतिशत पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में जमा करना होगा, जो 72 लाख 1 हजार 817 रुपए है। टैक्स की राशि जमा नहीं करने पर रुपए नहीं निकलेगा। इस तरह बार-बार गुमराह कर ठगों ने उससे 1 करोड़ 12 लाख 43 हजार 913 रुपए ठगी कर ली।
ये आरोपी गिरफ्तार
तमनार पुलिस, सायबर और कुछ थानों के जवानों को पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार भेजा गया। पश्चिम बंगाल के रायचौधरी बगान वार्ड नं-6 निवासी गौरहरी मंडल (54), बलवानबारी निवासी मैदुल शेख (35), कोलकाता वेस्ट बंगाल के पाईप पारा निवासी चंदन उर्फ बाबू कहार (34) को गिरफ्तार किया गया।
FAQ
हैकर बनना चाहते हैं आप भी... हैकिंग की मास्टरी यहां सिखाई जा रही