रायपुर में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म , डॉक्टर पर भी होगी कार्रवाई

3 year old girl raped in Raipur : नाबालिग बच्ची के साथ उसकी सगी मौसी के 22 साल के बेटे ने गंदा काम किया। आरोपी सगा रिश्तेदार होने की वजह से बच्ची के परिजन नहीं लिखा रहे रिपोर्ट। बच्ची का इलाज करने वाले डॉक्टर ने भी छिपाई घटना, उस पर भी होगी कार्रवाई।

author-image
Marut raj
New Update
Raipur 3 year old girl raped  the sootr

Symbolic internet image.

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

3 year old girl raped in Raipur : राजधानी रायपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। राजधानी में तीन साल की एक बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया गया है कि परिजन ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। इस जघन्य वारदात को बच्ची की सगी मौसी के बेटे यानी मौसेरे भाई ने अंजाम दिया है।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

एसएसपी ने की घटना की पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट्स में एसएसपी संतोष सिंह के हवाले से इस घटना के बारे में बताया जा रहा है। एसएसपी का कहना है कि रायपुर में  3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिजनों ने अब तक इस घटना की रिपोर्ट नहीं लिखाई है। उनका कहना है कि पुलिस अब मामले की जांच करेगी।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

बच्ची के परिजन नहीं करा रहे केस दर्ज

 SSP संतोष कुमार सिंह के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 3 साल की नाबालिग बच्ची के साथ उसकी सगी मौसी के 22 साल के बेटे ने गंदा काम किया। आरोपी रिश्ते में बच्ची का मौसेरा भाई लगता है। एसएसपी का कहना है कि थाने में आने के बाद प्रार्थी के परिवार वाले आरोपी के परिवार वालों के खिलाफ शिकायत करने के लिए तैयार नहीं थे।

लव,सेक्स और धर्मांतरण..हिंदू लड़कों को लड़कियां बना रहीं..देखें वीडियो

अस्पताल के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

पीड़ित बच्ची के परिवार वालों की ओर से केस दर्ज न कराए जाने पर अब पुलिस आरोपी को पेश करेगी। इस मामले में एक अस्पताल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि डॉक्टर ने उस समय MLC नहीं किया। यही नहीं बच्ची के MLC की जानकारी भी पुलिस को नहीं दी। MLC के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनके खिलाफ भी मामला दर्ज होगा।

पुलिस कैंप के पास नक्सलियों ने बेटे के सामने मां का बेरहमी से गला रेता

एसएसपी संतोष कुमार सिंह एसएसपी संतोष कुमार रायपुर क्राइम न्यूज बच्ची के साथ दुष्कर्म छत्तीसगढ़ क्राइम छत्तीसगढ़ रेप न्यूज रायपुर क्राइम Chhattisgarh Rape छत्तीसगढ़ क्राइम खबर छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज chhattisgarh rape case