छत्तीसगढ़ में वकील से हो गया किस-किस से प्यार करूं यार...

External Love Affair Case : किस किस से प्यार करूं यार फिल्म तो आपने देखि ही होगी लेकिन, क्या आपने कभी इसे असल जिंदगी में देखा है ? ऐसा ही कांड छत्तीसगढ़ के एक वकील ने किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Wife caught lawyer with his girlfriend korba
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

External Love Affair Case : किस किस से प्यार करूं यार फिल्म तो आपने देखि ही होगी लेकिन, क्या आपने कभी इसे असल जिंदगी में देखा है ? ऐसा ही कांड छत्तीसगढ़ के एक वकील ने किया है। दरअसल, कोरबा में रहने वाले एक शादीशुदा वकील का एक्सट्रा लव अफेयर भी था। वकील अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा गया। 

RSS हर घर से मांग रही एक थाली, 1 लाख की है जरुरत

प्रेमिका के साथ पकड़ा गया वकील

पत्नी ने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ देख लिया। फिर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि पेश से वकील ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर दी। ये देख वहां मौजूद लोगों ने पति और प्रेमिका को पीट दिया। हाई-वोल्टेज ड्रामा का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चौपाटी का है।

SBI के 4 ब्रांच ऑफिसर गिरफ्तार, सभी ने मिलकर कर दिया बड़ा कांड


गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा था वकील

वकील अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने चौपाटी लाया था। दोनों कार के अंदर बैठे थे, इसी दौरान अचानक पत्नी वहां पहुंच गई। दंपती में कहासुनी शुरू हो गई। इसके बाद प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी से मारपीट कर दी। पत्नी के चिल्लाने पर चौपाटी के लोग मौके पर एकजुट हो गए। इस दौरान गर्लफ्रेंड ने वीडियो बनाने पर एक अन्य युवती का मोबाइल छीनकर फेंक दिया। इससे मौके पर मौजूद भीड़ भड़क गई और महिला को बाहर खींचकर धुनाई कर दी।

जाकिर हुसैन ने आखिरी कॉन्सर्ट में तबले पर बजाया शिव का डमरू, सुनें

FAQ

छत्तीसगढ़ में वकील अपनी पत्नी और प्रेमिका के साथ किस जगह पर पकड़ा गया, और वहां क्या हुआ?
वकील अपनी प्रेमिका को घुमाने सिविल लाइन थाना क्षेत्र की चौपाटी लाया था। वहां उसकी पत्नी अचानक पहुंच गई। पत्नी और वकील के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद वकील ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर दी। यह देखकर मौके पर मौजूद भीड़ ने वकील और उसकी प्रेमिका की पिटाई कर दी।
पत्नी और वकील के बीच बहस के दौरान क्या ऐसा हुआ जिससे भीड़ और ज्यादा भड़क गई?
बहस के दौरान वकील की प्रेमिका ने एक अन्य युवती का मोबाइल छीनकर फेंक दिया, जो वीडियो बना रही थी। इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ और ज्यादा भड़क गई और प्रेमिका को बाहर खींचकर उसकी पिटाई कर दी।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

Chhattisgarh News Korba News Love affair in Chhattisgarh the matter of love affair korba news in hindi chhattisgarh news update love affair Chhattisgarh news today love affair crime love affairs love affair murder case in cg