External Love Affair Case : किस किस से प्यार करूं यार फिल्म तो आपने देखि ही होगी लेकिन, क्या आपने कभी इसे असल जिंदगी में देखा है ? ऐसा ही कांड छत्तीसगढ़ के एक वकील ने किया है। दरअसल, कोरबा में रहने वाले एक शादीशुदा वकील का एक्सट्रा लव अफेयर भी था। वकील अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा गया।
RSS हर घर से मांग रही एक थाली, 1 लाख की है जरुरत
प्रेमिका के साथ पकड़ा गया वकील
पत्नी ने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ देख लिया। फिर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि पेश से वकील ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर दी। ये देख वहां मौजूद लोगों ने पति और प्रेमिका को पीट दिया। हाई-वोल्टेज ड्रामा का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चौपाटी का है।
SBI के 4 ब्रांच ऑफिसर गिरफ्तार, सभी ने मिलकर कर दिया बड़ा कांड
गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा था वकील
वकील अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने चौपाटी लाया था। दोनों कार के अंदर बैठे थे, इसी दौरान अचानक पत्नी वहां पहुंच गई। दंपती में कहासुनी शुरू हो गई। इसके बाद प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी से मारपीट कर दी। पत्नी के चिल्लाने पर चौपाटी के लोग मौके पर एकजुट हो गए। इस दौरान गर्लफ्रेंड ने वीडियो बनाने पर एक अन्य युवती का मोबाइल छीनकर फेंक दिया। इससे मौके पर मौजूद भीड़ भड़क गई और महिला को बाहर खींचकर धुनाई कर दी।
जाकिर हुसैन ने आखिरी कॉन्सर्ट में तबले पर बजाया शिव का डमरू, सुनें
FAQ
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई