BHOPAL. गुजरात से एंटर कर राजस्थान तक भारी तबाही मचाने वाले तूफान बिपरजॉय का असर उत्तरी मध्य प्रदेश के कई जिलों मे भी दिखाई देगा। मौसम विभाग के अनुसार 25 जिलों में आंधी-बारिश होने का अनुमान है। राजस्थान से सटे ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश भी हो सकती है। तूफान के कारण प्रदेश में 21 जून तक मौसम बिगड़ा रहेगा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में रविवार से बारिश की एक्टिविटी बढ़ेगी। तूफान का असर पश्चिमी मध्यप्रदेश में दिखाई देने लगेगा। यह 21 जून तक रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश हो सकती है। छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा और सतना में भी 20-21 को बारिश होगी। चार दिन तक बदले मौसम में तूफान का असर 18 और 19 जून को कम, 20 और 21 जून को ज्यादा रहेगा।
ये संभाग होंगे प्रभावित
मौसम विभाग के अनुसार तूफान का असर भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में देखने को मिलेगा। इससे राजगढ़, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में बारिश होगी। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 50 किमी. या इससे ज्यादा रफ्तार से आंधी चल सकती है।
राजस्थान के 8 जिलों मे भारी बारिश
बिपरजॉय की वजह से जालोर, बाड़मेर और जोधपुर सहित 8 जिलों से भारी बारिश हुई। जानकारी के अनुसार सिरोही में सबसे ज्यादा 38 मिमी तो, जालोर में 36 मिमी बारिश हुई। तूफान के कारण 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने 4 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। तूफान के कारण बाड़मेर-सिरोही और जालोर में 36 घंटे बारिश हुई। इससे यहां बाढ़ जैसे हालात हैं। कई जगह पर घरों में 4 से 5 फीट तक पानी भर गया, कुछ जगह एनडीआरएफ को तैनात किया गया।