/sootr/media/media_files/2025/07/27/rajasthan-top-news-27-july-2025-07-27-21-01-27.jpeg)
झालावाड़ स्कूल हादसा: सरकार का बड़ा एक्शन, जिला शिक्षा अधिकारी समेत पांच बड़े अफसर निलंबित
राजस्थान में झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव के सरकारी स्कूल के भवन की छत गिरने से सात बच्चों की मौत के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन किया है। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी समेत पांच अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। यह कदम जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उठाया है। यह हादसा दो दिन पहले हुआ था। इसमें सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि 28 बच्चे घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद स्कूल भवनों की जर्जर हालत को लेकर सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। सरकार ने इस मामले में जांच कमेटी भी गठित की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
झालावाड़ स्कूल हादसा: अब जर्जर भवन होंगे जमींदोज, कंटेनर में भी चल सकेंगी कक्षाएं
झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद राजस्थान सरकार अब हरकत में है। प्रदेश में अब न केवल जर्जर भवनों की गुणवत्ता जांच होगी, बल्कि जांच में खराब पाए जाने वाले भवनों को जमींदोज किया जाएगा। झालावाड़ हादसे में दो दिन पहले स्कूल भवन की छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई थी और 28 घायल हो गए थे। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने दो दिन में ताबड़तोड़ जर्जर भवनों की स्थिति की समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए। अब शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को जयपुर में दोनों विभागों के आला अधिकारियों की बैठक ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का इंदिरा गांधी पर हमला, संविधान के बहाने उठाए सवाल
झुंझुनूं में एक सम्मान कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर हमला बोला। उन्होंने इंदिरा गांधी को बड़े घर की सदस्य बताते हुए कहा कि अक्सर बड़े घर के लोग अपनी इच्छा को सबसे ऊपर मानते हैं। यही मानसिकता इंदिरा गांधी की थी। बागड़े का कहना था कि इंदिरा ने न तो कभी अपने पिता पंडित नेहरू की बात मानी और ना ही अपने पति फिरोज खान की। उन्होंने यह सवाल उठाया कि जब इंदिरा गांधी ने अपने परिजनों की बात नहीं मानी, तो वह संविधान को कैसे मान सकती थीं? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नींदड़ के किसान ने खुद को जंजीरों में जकड़ खाटूश्यामजी की पदयात्रा शुरू की, सरकार को चेताया
राजस्थान के नींदड़ गांव के किसान बंशीधर शर्मा ने सरकार के खिलाफ अपने किसान आंदोलन के विरोध को एक नया मोड़ दिया है। उन्होंने अपनी जमीन बचाने के लिए 248 दिनों से चल रहे आंदोलन में अब एक भावुक कदम उठाया। बंशीधर ने खुद को जंजीरों में जकड़कर खाटूश्यामजी की ओर पदयात्रा शुरू की। उनका कहना है कि जब सरकार उनकी बात नहीं सुन रही, तो वे अब बाबा श्याम के दरबार में जाकर न्याय की प्रार्थना करेंगे। बंशीधर शर्मा और उनके साथी किसानों का विरोध 1350 बीघा भूमि अधिग्रहण के खिलाफ है। सरकार के आवासीय योजना के तहत यह जमीन ली जा रही है। किसानों का कहना है कि अगर यह जमीन चली गई, तो उनका सब कुछ खत्म हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अब चूरू के सरकारी स्कूल में बरामदा गिरा, छुट्टी होने के कारण टला बड़ा हादसा
राजस्थान के चूरू जिले के हरदेसर गांव में स्थित राजकीय विद्यालय का बरामदा मरम्मत के दौरान गिरने से एक मजदूर घायल हो गया। यह हादसा रविवार को हुआ। गनीमत रही कि स्कूल में छुट्टी थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना ने राज्य में शैक्षिक संस्थाओं की जर्जर स्थिति की गंभीरता को फिर से उजागर किया है। चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के हरदेसर स्थित राजकीय विद्यालय में यह हादसा हुआ। स्कूल के जर्जर भवन का मरम्मत कार्य चल रहा था, जब वहां काम कर रहे मजदूर ख्यालीराम नायक (32) पर बरामदा गिर पड़ा। मजदूर के पैर के हिस्से पर मलबा गिरने से उसे चोटें आईं। उसे तुरंत मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हड़ताल के बाद अब चक्का जाम करेंगे प्राइवेट बस ऑपरेटर, परेशान हुए 50 हजार यात्री, सरकार पर अनदेखी का आरोप
जयपुर में प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। यह हड़ताल हीरापुरा बस स्टैंड शिफ्टिंग और आरटीओ की कार्रवाई के विरोध में की जा रही है। बस ऑपरेटरों का कहना है कि सरकार की चुप्पी के कारण उनकी नाराजगी और बढ़ गई है। हड़ताल के कारण यात्रियों को अत्यधिक परेशानी हो रही है, और अब ऑपरेटरों ने चक्का जाम करने की योजना बनाई है। अगर चक्का जाम किया गया तो राजस्थान में यातायात व्यवस्था में बड़े स्तर पर समस्या उत्पन्न हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रामगढ़ बांध पर कराई जाएगी कृत्रिम बारिश, 31 जुलाई से अमेरिकी वैज्ञानिक शुरू करेंगे प्रक्रिया
राजस्थान के जयपुर स्थित रामगढ़ बांध पर पहली बार ड्रोन और एआई तकनीक (Artificial Intelligence) से कृत्रिम वर्षा (Artificial Rain) कराने की तैयारी की जा रही है। इस ऐतिहासिक परियोजना के तहत अमेरिका की जेएनएक्सएआई कंपनी के वैज्ञानिकों और जलवायु इंजीनियरों की एक टीम शनिवार को रामगढ़ बांध पहुंची। यह परियोजना देश में पहली बार ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करेगी, जिससे यहां कृत्रिम वर्षा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि अभी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए से मंजूरी मिलना बाकी है। जेएनएक्सएआई के निदेशक अजिंक्य डुंभारे और प्रबंध निदेशक राकेश अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ बांध की मुख्य पाल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई से कृत्रिम वर्षा की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मेडिकल काम में बाधा डालने के आरोप में नरेश मीणा फिर गिरफ्तार, तीन अन्य पर भी कार्रवाई
राजस्थान के झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के दौरान मेडिकल रिलीफ कार्यों में व्यवधान डालने के आरोप में नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के डीन की शिकायत पर नरेश मीणा के खिलाफ तीन धाराओं (धारा 121(1), 132 और 352) में केस दर्ज किया। नरेश के साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह पानाखेड़ा और हिस्ट्रीशीटर प्रदीप उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें नरेश मीणा को पुलिसकर्मी बनियान और लोअर पहने थाने के अंदर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। सभी आरोपियों को थाने में रखा गया है और पुलिस की कानूनी कार्रवाई में सहयोग किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बारिश के बीच 12 साल के बच्चे का 'जुगाड़' से अंतिम संस्कार, प्रशासन की संवेदनहीनता सामने आई
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मालासेरी गांव में एक 12 साल के मासूम हंसराज का अंतिम संस्कार बिना किसी ठोस व्यवस्था के किया गया। यह घटना इस बात का उदाहरण बन गई है कि विकास की तस्वीर केवल कागजों तक सीमित है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बहुत दूर है। भारी बारिश में जब श्मशान घाट की खराब स्थिति के कारण अंतिम संस्कार के लिए कोई मदद नहीं मिल रही थी, तो परिवार और ग्रामीणों को टायर और लोहे की चद्दरों का सहारा लेना पड़ा। शनिवार शाम को हंसराज प्रजापत की मौत के बाद जब उसकी चिता जलाने का समय आया, तो बारिश ने इस प्रक्रिया को बेहद कठिन बना दिया। श्मशान घाट की बदहाली के कारण परिवार और गांव के लोग मजबूर हो गए। तीन घंटे तक बारिश में भीगते हुए अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गुजरात और पंजाब से पानी लाने की तैयारी, कई जिलों की तस्वीर बदलने की संभावना
राजस्थान में पानी की किल्लत और जलवायु परिवर्तन के बीच राज्य सरकार अब गुजरात और पंजाब से पानी लाने के लिए योजना बना रही है। इस कदम से राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और अन्य जिलों की तस्वीर बदलने की उम्मीद जताई जा रही है और उनका जल संकट दूर होगा। मध्यप्रदेश और हरियाणा के साथ जल विवादों के समाधान के बाद राजस्थान अब पुराने जल समझौतों पर फिर से ध्यान केंद्रित कर रहा है। राजस्थान सरकार ने पुराने जल समझौतों का पुनरावलोकन किया है, जिनमें गुजरात और पंजाब से पानी की आपूर्ति शामिल है। गुजरात से 40 टीएमसी पानी और पंजाब से रावी और व्यास नदियों का 0.60 एमएएफ पानी लाने की योजना है। हालांकि वर्षों पुराने इन समझौतों के बावजूद राजस्थान अब तक अपना पूरा पानी नहीं प्राप्त कर पाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
राजस्थान की खबरें | राजस्थान टॉप न्यूज