/sootr/media/media_files/2025/07/05/racket-in-medical-education-2025-07-05-16-36-36.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
सीबीआई ने मेडिकल शिक्षा में एक बड़े भ्रष्टाचार रैकेट का पर्दाफाश किया है। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और निजी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। जांच में आरोप है कि सरकारी अफसरों और बिचौलियों ने मेडिकल कॉलेजों की मान्यता बेच दी थी।
फॉर्मेसी काउंसिल के चेयरमैन डॉ. मोंटू पटेल पर हवाला के जरिए करोड़ों रुपये विदेश भेजने का आरोप है। पूर्व यूजीसी चेयरमैन डीपी सिंह पर भी गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप है। एनएमसी ने रिश्वत लेने के आरोप में निरीक्षकों को ब्लैकलिस्ट कर दिया और एक कॉलेज की सीट रिन्यूअल रद्द कर दी।
डॉ. मोंटू पटेल का घोटाला आया सामने
फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) के चेयरमैन डॉ. मोंटू पटेल पर बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला सामने आया है। सीबीआई की छापेमारी के बाद वह भूमिगत हो गया, और कनाडा भागने की कोशिश की। हवाला के जरिए मोंटू ने करोड़ों रुपये विदेश भेजे, जो कनाडा स्थित एक प्रोफेसर को दिए गए। मोंटू पटेल पर आरोप है कि उसने दो साल में 12,000 से अधिक फॉर्मेसी कॉलेजों के रिन्युअल और मंजूरी के नाम पर 5400 करोड़ रु. की अवैध कमाई की।
ये खबरें भी पढ़ें...
मेडिकल कॉलेज घूसकांड में CBI ने यूजीसी के पूर्व चेयरमैन और DAVV के पूर्व कुलपति पर भी किया केस दर्ज
रावतपुरा मेडिकल कॉलेज घोटाला में रावतपुरा सरकार और भक्तों पर गिरफ्तारी की तलवार, CBI की कार्रवाई तेज
घोटाले में पूर्व यूजीसी चेयरमैन नाम भी
इस मामले में सबसे बड़ा नाम पूर्व UGC चेयरमैन डीपी सिंह का है। उन पर मेडिकल कॉलेजों को लाभ पहुंचाने के लिए गोपनीय सूचनाएं साझा करने और सिफारिशें करने का आरोप है।
ये खबरें भी पढ़ें...
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर का लैटर- फैकल्टी निजी अस्पताल में मरीज भेजने का बनाती है दबाव
NMC की कार्रवाई में सीट रिन्यूअल रद्द
एनएमसी ने रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए निरीक्षकों को ब्लैकलिस्ट कर दिया और कर्नाटका स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की सीट रिन्यूअल रद्द कर दी।
FAQ- सामान्य प्रश्न
मान्यता में फर्जीवाड़ा
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧