गौतमपुरा का हिंगोट युद्ध : परंपरा के प्रदर्शन में इस बार 35 से ज्यादा लोग घायल

गौतमपुरा में धोक पड़वा पर आयोजित हिंगोट युद्ध (Hingot War) करीब डेढ़ घंटे तक चला। इस पारंपरिक युद्ध में 35 से अधिक लोग घायल हुए, परंपरा और शौर्य का अनोखा प्रदर्शन देखने मिला।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
hingot war

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के गौतमपुरा में धोक पड़वा पर आयोजित हिंगोट युद्ध (Hingot War) इस वर्ष लगभग डेढ़ घंटे तक चला। यह परंपरागत युद्ध मालवा क्षेत्र में लोकआस्था, साहस और शौर्य का प्रतीक माना जाता है।

मैदान में गौतमपुरा और रूणजी के तुर्रा एवं कलंगी दल आमने-सामने खड़े हुए और एक-दूसरे पर जलते हुए हिंगोट (बारूद से भरे अग्निबाण) फेंकते रहे।

परंपरा और आस्था में हुए घायल

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर वंदना केसरी ने बताया कि गौतमपुरा का हिंगोट युद्ध में 35 से अधिक लोग घायल हुए। इसमें से 30 का इलाज मौके पर ही किया गया। वहीं थाना प्रभारी के अनुसार, गौतमपुरा और आसपास के 44 लोग हल्की-फुल्की चोटों से प्रभावित हुए। कुछ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा महावीर अस्पताल भेजा गया।

ये खबरें भी पढ़ें...

MP में बरसेंगे आग के गोले, गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध की तैयारी पूरी, जानें पूरा इतिहास

इंदौर हाईकोर्ट ने छुट्टी के दिन की स्पेशल सुनवाई, नीट यूजी काउंसलिंग की उम्मीदवार को राहत

जीत नहीं, जांबाजी का प्रदर्शन

ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह प्रतिद्वंद्विता जानलेवा युद्ध नहीं, बल्कि साहसिक परंपरा का उत्सव है। पारंपरिक युद्ध में किसी की जीत या हार नहीं मानी जाती। वीरता, साहस और शौर्य का प्रदर्शन ही वास्तविक मकसद है

सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ का उत्साह

मालवा की परंपरा में इस युद्ध के दौरान 15 हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे। 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को मैदान में सुरक्षा हेतु लगाया गया। 15 फीट ऊंचे बैरिकेड्स दर्शकों की सुरक्षा के लिए लगाए गए थे। रात के अंधेरे में हिंगोट दूर-दूर तक गिरते रहे और इसी से अधिकतर लोग घायल हुए।

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी में दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा: इंदौर-सागर में AQI 340+ पार, सांस लेना मुश्किल!

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

2017 में लगाई थी जनहित याचिका

2017 की घटना के बाद हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई। याचिका में परंपरा पर रोक लगाने की मांग की गई, लेकिन अदालत ने अब तक अंतिम फैसला नहीं दिया है। मामले की अगली सुनवाई लंबित है।

मध्यप्रदेश इंदौर hingot war मालवा की परंपरा पारंपरिक युद्ध गौतमपुरा का हिंगोट युद्ध
Advertisment