/sootr/media/media_files/2025/05/24/SZDuwyKBA11uFPja2dUP.jpg)
इंदौर में शूटिंग एकेडमी के नाम पर लव जिहाद का नंगा नाच करने वाले मोहसिन पिता सलीम खान को लेकर सामने आई एक पीड़िता ने ही शुक्रवार शाम को बड़े खुलासे कर दिए। अब मोहसिन से पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा रही है। बजरंग दल संगठन के पदाधिकारियों के संपर्क में कई पीड़िताएं आ रही हैं। उधर मकान मालिक को भी नगर निगम से अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी हो गए हैं। यह भी सामने आया है कि उन्होंने मोहसिन की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी।
पुलिसकर्मी और परिवार भी नहीं बचे
वहीं चौंकाने वाली बात सामने आई है कि मोहसिन से पीड़ित युवतियों में एक रिटायर्ड एएसपी की भी बेटी है। वहीं इंदौर के पास एक जिले की महिला कांस्टेबल भी उससे पीड़ित है। फिलहाल औपचारिक तौर पर यह सामने नहीं आई है। वहीं द सूत्र को यह भी जानकारी मिली है कि दो और बच्चियों के साथ इसने गलत किया है। फिलहाल यह भी औपचारिक तौर पर सामने नहीं आई है। कुल मिलाकर तीन एफआईआर अभी तक मोहसिन पर हो चुके हैं।
मोहसिन के दोनों भाइयों पर भी जा रही शंका
वहीं मोहसिन के दो और भाई हैं और यह भी शूटिंग कार्य में ही हैं। परिवार में इमरान सबसे बड़ा भाई है, इसके बाद शाहिद और फिर मोहसिन है। इसमें एक भाई शाहिद आईपीएस एकेडमी में शूटिंग ट्रेनिंग का काम करता है तो दूसरा भाई इमरान पहले एमराल्ड स्कूल में भी रह चुका है। अभी एक दूसरे स्कूल में जॉब करने की सूचना है।
खबर यह भी...लव जिहादी मोहसिन पर पीड़िता का खुलासा- जय श्रीराम बोलने पर रोक थी, धर्म बदलने का था दबाव
महू के रहने वाले को दे दिया धार एसोसिएशन का प्रभार
वहीं यह भी सामने आया है कि जो जिस जिले का निवासी होता है उसे उसी जिले का ही रायफल एसोसिएशन दिया जाता है। लेकिन रायफल एसोसिएशन ने नियमों को ताक पर रखते हुए मोहसिन के भाई शाहिद को धार जिले का रायफल एसोसिएशन दिया हुआ है। जो नियम के परे है। शाहिद और यह सभी भाई इंदौर जिले के महू के हैं।
पीड़िता ने मोहसिन को लेकर यह सभी पोल खोल दी है
इंदौर में शुक्रवार शाम को एक पीड़िता सामने आई और उन्होंने मीडिया के सामने मोहसिन की पूरी खोल कर रख दी। एकेडमी के नाम पर धर्म बदलने का खेल और हिंदू युवतियों का शोषण हो रहा था। लड़कियों को कुरान पढ़ने के लिए बोला जाता था, जयश्री राम बोलने पर रोक थी, कलावा उतरवा देता था और यहां तक नानवेज और वह भी गौ मांस खाने के लिए कहा जाता था। यह सभी हुआ भी एसीपी ऑफिस से मात्र 500 मीटर की दूरी पर। पीड़िता के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजरंग दल के तन्नू शर्मा, पप्प कोचले, अनिल पाटिल व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इनके द्वारा ही पूरा मामला सामने लाया गया है।
खबर यह भी...लव जिहादी मोहसिन की हुई धुनाई तो रोते हुए बोला- लव जिहाद पाप है, बजरंग दल हमारी बाप है
पीड़िता ने कहा कलावा भी नहीं बांधने देता था मोहसिन
पीड़िता ने बताया कि वह अप्रैल-मई 2024 के दौरान एकेडमी में काम करती थी, लेकिन उसने बैड टच किया और तो मैंने डांट दिया। वह बार-बार एकेडमी के नीचे उसके फ्लैट में आने का बोलता था। मैंने मना कर दिया। लेकिन करीब डेढ़ माह काम करने के दौरान वहां जो माहौल देखा वह हैरान करने वाला था। मैंने इसकी शिकायत करने की सोची लेकिन कोई लड़की साथ नहीं आई। फिर मुझे मोहसिन ने फोन पर धमकी दी, मैं डर गई। जब एक छात्रा ने मोहसिन पर केस कराया तो हिम्मत खुली और फिर मैंने भी उस पर बैड टच का केस करा दिया।
मोहसिन के प्रभाव में एक युवती ने कुरान पढ़ी, गौमांस भी खिलाया
पीड़िता ने बताया कि वहां 10-12 लड़कियां शूटिंग करती थीं। इनमें से 7-8 को उसने मेरे सामने ही बैड टच किया।
-
फ्लैट पर भी एक को लेकर गया था। वहां शोषण किया जाता था।
-
मोहसिन हिंदू युवतियों को ही टारगेट करता था।
-
उसने सभी को जयश्री राम बोलने से मना कर दिया था, पहले हम लोग नमस्ते की जगह जय श्री राम बोलते थे, लेकिन उनसे यह बोलने पर रोक लगा दी।
-
बंदूक पर और हाथ पर बंधे कलावा निकलवा दिए थे।
-
वह टूर पर भी ले गया था, उसने वहां कुछ लोगों को नानवेज शायद बीफ खिलाया।
-
एक लड़की तो उसके प्रभाव में कुरान पढ़ने लगी, नानवेज खाने लगी और नमाज भी करने लगी थी।
खबर यह भी...लव जिहादी मोहसिन ने दुष्कर्म करने अकादमी के नीचे लिया था फ्लैट, नानवेज खाने, पूजा नहीं करने का बनाता था दबाव
रहवासियों ने की थी पुलिस को शिकायत
वहीं रहवासियों ने कहा कि हमने पुलिस को दो-तीन बार इस मामले में शिकायत की थी लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। वहीं सामने आया है कि मकान मालिक ने किराएदार मोहसिन को लेकर कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। अब इस मामले में मकान मालिक भी घिर गए हैं। बजरंग दल पदाधिकारियों ने कहा कि वह रहवासियों से बात करके पता करेंगे कि क्या गड़बड़ हुई और अभी तक मोहसिन का यह पूरा खेल कैसे चलता रहा। पुलिस ने क्या किया।
जब हुई धुनाई तो यह रोते हुए बोला मोहसिन
परिजन, बजरंग दल वालों ने जब मोहसिन को पकड़ा तो पदाधिकारी और कार्यकर्ता उसके मोबाइल में कई युवतियों के साथ चैटिंग और वीडियो देखकर चौंक गए। इसी दौरान उसकी जमकर धुनाई कर दी गई। जब उसकी करतूत पकड़ी गई, और धुनाई हुई तो वह रोते हुए बोला कि- लव जिहाद है बजरंग दल हमारी बाप है। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया और मोबाइल भी पुलिस को जांच के लिए सौंपा गया।
इस तरह हुआ खुलासा
पहले एक नाबालिग बच्ची ने आकर उसके घिनौने काम का खुलासा किया। इसमें अन्नपूर्णा थाने में उस पर केस हुआ। इसके बाद दो और युवतियों ने सामने आकर उसके गंदे खेल को उजागर किया, जिसमें दो और केस उस पर दुष्कर्म के दर्ज हुए। मोहसिन के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों से चैटिंग के और 10 से ज्यादा युवतियों के साथ वीडियो मिले हैं।
फेक करेंसी व अन्य गलत काम में भी लिप्त होने की जांच
वहीं मोबाइल की चैटिंग में मोहसिन द्वारा फेक करेंसी के काम में भी लिप्त होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि वह सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। इनकी सभी संपत्तियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। उधर मोहसिन व उनके भाइयों का बड़वानी प्लाजा में भी एक शूटिंग सेंटर था, वह भी घटना के बाद से बंद है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मोहसिन खान | Love-Jihad | Indore love jihad | Indore Love Jihad case | MP News | इंदौर में लव जिहाद | इंदौर लव जिहाद का मामला | Indore News