/sootr/media/media_files/2025/10/04/mp-top-news-04-october-2025-10-04-20-54-29.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
MP Weather Update : मध्यप्रदेश में बारिश, इंदौर में जलभराव की स्थिति, 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : मध्यप्रदेश में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है और अक्टूबर की शुरुआत से कुछ जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इस बार बारिश ने इंदौर, भोपाल सहित कई जिलों में जोरदार असर दिखाया है। मौसम विभाग ने 4 जिलों रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छिंदवाड़ा की एक और मासूम ने कफ सिरप से तोड़ा दम, अब तक 11 की गई जान
एमपी के छिंदवाड़ा में किडनी फेल होने से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। शनिवार को नागपुर में इलाज के दौरान डेढ़ साल की योगिता ठाकरे ने दम तोड़ दिया। एक महीने में अब तक 11 बच्चों की जान जा चुकी है। प्रदेश में कोल्ड्रिफ (Coldrif) और नेक्स्ट्रो-डीएस (Nextro-DS) कफ सिरप को बैन कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्यप्रदेश में Coldrif Syrup पर लगा बैन, तमिलनाडु सरकार की रिपोर्ट के बाद एक्शन में आई एमपी सरकार
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मोहन सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। राज्य सरकार ने इस सिरप (Coldrif Cough Syrup) की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। साथ ही मोहन सरकार ने सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगाने का एलान किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी, 7 अक्टूबर तक चॉइस लॉक करें
मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए मध्य प्रदेश नर्सेस काउंसलिंग (MPNRC) द्वारा आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव हुए हैं। कुल 28,560 सीटों के मुकाबले, पहले राउंड की मेरिट लिस्ट (merit list released) जारी की जा चुकी है, और अब उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग एवं लॉकिंग की प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिक्कत है तो पाकिस्तान जाओ... दिग्विजय के RSS वाले बयान पर भड़के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की ओर से आरएसएस के रजिस्ट्रेशन को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें एक बहरूपिया और कट्टर इस्लामी प्रवक्ता करार दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सिविल सेवा आचरण नियमों में संशोधन का विरोध शुरू, कर्मचारी ने गिफ्ट नियमों पर भ्रष्टाचार का जताया खतरा
कई कर्मचारी संगठनों ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित सिविल सेवा आचरण नियमों में किए जाने वाले संशोधनों का विरोध शुरू कर दिया है। वहीं, कुछ कर्मचारियों का कहना है कि समय के साथ इन नियमों को सरल बनाना उचित है। राज्य सरकार जल्द ही 1965 में बनाए गए सिविल सेवा आचरण नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कफ सिरप से बच्चों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की न्यायिक जांच की मांग
मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में मैदान में आ गए हैं। सिंघार ने छिंदवाड़ा जिले के परासिया में 9 बच्चों की मौत पर सरकार से सवाल करते हुए घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम मोहन यादव ने एमपी कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में किए बड़े बदलाव, हर सत्र में 8 कलेक्टर देंगे फीडबैक
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस (Collector-Commissioner Conference) के तरीके में बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने यह निर्णय लिया है कि अपर मुख्य सचिव (ACS), प्रमुख सचिव (PS), और सचिव (Secretary) को मिलने वाले समय में कटौती की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिग्विजय बोले- मुस्लिम आबादी घटी, RSS पर लगाए दंगे भड़काने के आरोप, I Love Muhammad पर ये कहा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरएसएस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलना चाहिए। झांसी पहुंचे दिग्विजय ने कहा कि आरएसएस दंगे भड़काने का काम करता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांग्रेस का रीवा कलेक्टर की ईमानदारी पर सवाल और सागर कलेक्टर के दशहरा शुभकामनाएं पर मचा बवाल
कांग्रेस ने रीवा और सागर के कलेक्टरों की कामकाज को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही, दोनों आईएएस अफसरों को निशाने पर भी लिया है। रीवा जिले के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की ईमानदारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि वे कह दें कि ईमानदार हैं, तो वह पोल खोल देंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...