MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... कफ सिरप से 11 की मौत, दवा कंपनी पर FIR, डॉक्टर गिरफ्तार। MP की बेटी बनी ITI में नेशनल टॉपर, पीएम ने किया सम्मानित। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-05-october
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एमपी के कफ सिरप मामले में अब तक 11 बच्चों की मौत, दवा कंपनी के खिलाफ FIR, डॉक्टर गिरफ्तार

Chhindwara. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 11 बच्चों की मौत के मामले में आखिरकार प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। शनिवार रात परासिया थाना में डॉक्टर प्रवीण सोनी और तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपाल चौक से डॉक्टर प्रवीण सोनी को एसपी की विशेष टीम ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ डॉ. अंकित सल्लाम की शिकायत पर की गई है। जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, उनमें दोषी पाए जाने पर 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है।

एमपी की त्रिशा तावड़े बनी नेशनल टॉपर, ITI के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में पाया प्रथम स्थान, पीएम मोदी ने किया सम्मानित

BHOPAL. त्रिशा तावड़े बनी नेशनल टॉपर: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की एक साधारण छात्रा त्रिशा तावड़े ने अपनी मेहनत और लगन से इतिहास रचा है। उन्होंने केंद्रीय जोन में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त कर देशभर में मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दिल्ली में सम्मानित किया, यह एक बड़ी उपलब्धि है। त्रिशा के संघर्ष की कहानी प्रेरणादायक है, जो एक सामान्य परिवार से आती हैं और अपने सपनों को साकार किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

धीरेंद्र शास्त्री बोले- आई लव शिव बोलने वालों को छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं, आई लव मोहम्मद पर कही ये बात

MORENA. उत्तर प्रदेश में शुरू हुए "आई लव मोहम्मद" ( i love mohammed ) विवाद का असर अब कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। हाल ही में मुरैना जिले के जौरा में बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग "आई लव मोहम्मद" का नारा लगा रहे हैं, हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर कोई "आई लव शिव" बोलता है, तो उन्हें छेड़ा गया तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव, 55 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

MP Weather Report :मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में मौसम में कई बदलाव देखने को मिला। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर के इलाकों में हल्की से भारी बारिश हुई, वहीं नर्मदापुरम, उज्जैन, और सागर के कुछ हिस्सों में भी बारिश देखी गई। न्यूनतम तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं हुआ, लेकिन शहडोल और ग्वालियर में यह सामान्य से थोड़ा ज्यादा था। इस बीच, मौसम विभाग ने 55 जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर वकील करेंगे आंदोलन

GWALIOR.मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के ग्वालियर शाखा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना का मुद्दा फिर से गरमाने लगा है। ग्वालियर के वकील और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर एकजुट होकर आंदोलन की चेतावनी दी है। इन अधिवक्ताओं ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि जल्द से जल्द ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहब की मूर्ति स्थापित की जाए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छिंदवाड़ा की एक और मासूम ने कफ सिरप से तोड़ा दम, अब तक 11 की गई जान

एमपी के छिंदवाड़ा में किडनी फेल होने से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। शनिवार को नागपुर में इलाज के दौरान डेढ़ साल की योगिता ठाकरे ने दम तोड़ दिया। एक महीने में अब तक 11 बच्चों की जान जा चुकी है। प्रदेश में कोल्ड्रिफ (Coldrif) और नेक्स्ट्रो-डीएस (Nextro-DS) कफ सिरप को बैन कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश में Coldrif Syrup पर लगा बैन, तमिलनाडु सरकार की रिपोर्ट के बाद एक्शन में आई एमपी सरकार

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मोहन सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। राज्य सरकार ने इस सिरप (Coldrif Cough Syrup) की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। साथ ही मोहन सरकार ने सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगाने का एलान किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी, 7 अक्टूबर तक चॉइस लॉक करें

एमपी टॉप न्यूज: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए मध्य प्रदेश नर्सेस काउंसलिंग (MPNRC) द्वारा आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव हुए हैं। कुल 28,560 सीटों के मुकाबले, पहले राउंड की मेरिट लिस्ट (merit list released) जारी की जा चुकी है, और अब उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग एवं लॉकिंग की प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिक्कत है तो पाकिस्तान जाओ... दिग्विजय के RSS वाले बयान पर भड़के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की ओर से आरएसएस के रजिस्ट्रेशन को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें एक बहरूपिया और कट्टर इस्लामी प्रवक्ता करार दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सिविल सेवा आचरण नियमों में संशोधन का विरोध शुरू, कर्मचारी ने गिफ्ट नियमों पर भ्रष्टाचार का जताया खतरा

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: कई कर्मचारी संगठनों ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित सिविल सेवा आचरण नियमों में किए जाने वाले संशोधनों का विरोध शुरू कर दिया है। वहीं, कुछ कर्मचारियों का कहना है कि समय के साथ इन नियमों को सरल बनाना उचित है। राज्य सरकार जल्द ही 1965 में बनाए गए सिविल सेवा आचरण नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कफ सिरप से बच्चों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की न्यायिक जांच की मांग

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में मैदान में आ गए हैं। सिंघार ने छिंदवाड़ा जिले के परासिया में 9 बच्चों की मौत पर सरकार से सवाल करते हुए घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव ने एमपी कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में किए बड़े बदलाव, हर सत्र में 8 कलेक्टर देंगे फीडबैक

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस (Collector-Commissioner Conference) के तरीके में बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने यह निर्णय लिया है कि अपर मुख्य सचिव (ACS), प्रमुख सचिव (PS), और सचिव (Secretary) को मिलने वाले समय में कटौती की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें सीएम मोहन यादव नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस कफ सिरप कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ग्वालियर हाईकोर्ट MP Weather update त्रिशा तावड़े बनी नेशनल टॉपर मध्य प्रदेश विधानसभा MP News मध्यप्रदेश
Advertisment