MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! मोहन भागवत बोले पाक हमारा ही कमरा, वापस लेना है; जहरीले कफ सिरप कांड में जबलपुर का कटारिया फार्मा सील, बाबा महाकाल की आरती के समय में शरद पूर्णिमा से बदलाव। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर..

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp top news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

कमरा छोड़कर आए हैं, फिर से डेरा डालना है... मोहन भागवत ने पाकिस्तान वापस लेने को लेकर कह दी बड़ी बात

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मध्यप्रदेश के सतना पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा सिंधी कैंप स्थित मेहर शाह दरबार के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संघ प्रमुख ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी एक हैं। हम सभी सनातनी और हिंदू हैं। हमारे बीच एक अंग्रेज ने फूट डाली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल में तीन डैम के गेट खुले, अगले 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट, जानें कब विदा होगा मानसून

मध्यप्रदेश में अब तक मानसून के 12 जिलों से विदा हो चुका है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून की विदाई हो चुकी है। इसके अलावा, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी मानसून विदा हो चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि बाकी के जिलों से 10 अक्टूबर तक मानसून की वापसी हो सकती है, हालांकि अभी परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सरदार सरोवर बांध की देनदारी चुकाने पर नरम हुआ गुजरात

मध्य प्रदेश और गुजरात के बीच सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों के हिस्से की देनदारी का मामला एक दशक बाद सुलझता नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश और गुजरात के मुख्य सचिवों के बीच शनिवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में सहमति बनी है। इस बैठक में पहली बार 10 हजार करोड़ की देनदारी चुकाने पर गुजरात का नरम रुख सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जहरीले कफ सिरप कांड में कटारिया फार्मा सील, जांच रिपोर्ट में पुष्टि के बाद टीम ने की कार्रवाई

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत का कारण बने जहरीले कफ सिरप मामले में अब जबलपुर की फॉर्म कंपनी पर कार्रवाई हुई है। रविवार को ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने मध्यप्रदेश की जबलपुर की कटारिया फार्मा पर  दोबारा पहुंची और उसकी दुकान और गोदाम को सील कर दिया। जांच में यह पुष्टि हो चुकी है कि इसी फार्मा कंपनी से सप्लाई हुआ सिरप अमानक और घातक पाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले देश को केवल RSS बचा सकता है, कांग्रेस से बीजेपी में आए तुलसी, शुक्ला भी संघ के गणवेश में

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष पर रविवार पांच अक्टूबर को इंदौर में भी जिले के 34 जगहों से करीब  दो लाख स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भागीदारी की। पारंपरिक गणवेश में यह स्वयंसेवक सड़कों पर कदमताल करते हुए निकले। इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पुत्र और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ संचलन में भागीदारी की। वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आए मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व विधायक संजय शुक्ला हो या बीजेपी के विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अन्य नेता सभी संघ के गणवेश में शामिल हुए। पथ संचलन का पूरा मार्ग भगवा रंग में रंगा हुआ था।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र, विधायक पुत्र एकलव्य पर कार्रवाई की मांग

मध्यप्रदेश में इंदौर के सीतलामाता बाजार में हुई हिंदू-मुस्लिम राजनीति को लेकर मामला ठंडा नहीं हुआ है। इस मामले में अब पूर्व सीएम और सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दो पेज का पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र और हिंदरक्षक संगठन के प्रमुख एकलव्य गौड़ पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शरद पूर्णिमा से बाबा महाकाल की आरती के समय में बदलाव, मंदिर जाने से पहले जान लें आरती का नया टाइम

आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा या कोजागरी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। यह पर्व धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टियों से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस विशेष रात को चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से युक्त होकर पृथ्वी पर अमृत वर्षा करता है। वर्ष 2025 में, पूर्णिमा तिथि का आरंभ 6 अक्टूबर, सोमवार को सुबह करीब 11:00 बजे से हो रहा है और इसका समापन अगले दिन 7 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह करीब 9:10 बजे होगा।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आरएसएस शताब्दी वर्ष को लेकर आमने-सामने आए पीसी शर्मा और रामेश्वर शर्मा, कांग्रेस की पैदाइश तक पहुंची बात

मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के मौके पर सियासी पारा बढ़ गया है। इस मौके पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन पर कई आरोप लगाए। वहीं, बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कफ सिरप से बैतूल में भी दो बच्चों की मौत, बीएमओ ने दी जानकारी

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 11 बच्चों की मौत हो गई। इस सिरप में जहरीला केमिकल डायएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया। इस घटना के बाद शनिवार को बैतूल जिले के दो बच्चों की मौत की जानकारी सामने आई है। इस बात की पुष्टि जिले के आमला ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने मामले में बड़ा खुलासा किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के कफ सिरप मामले में अब तक 11 बच्चों की मौत, दवा कंपनी के खिलाफ FIR, डॉक्टर गिरफ्तार

एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 11 बच्चों की मौत के मामले में आखिरकार प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। शनिवार, 4 अक्टूबर की रात परासिया थाना में डॉक्टर प्रवीण सोनी और तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपाल चौक से डॉक्टर प्रवीण सोनी को एसपी की विशेष टीम ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर छिंदवाड़ा जिले के परासिया में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिग्विजय सिंह सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा सरदार सरोवर बांध कफ सिरप कैलाश विजयवर्गीय RSS मध्यप्रदेश मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment