MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... दो पहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले को भी लगाना होगा हेलमेट। MP में 15 साल नौकरी के बाद संविदाकर्मियों की फिर होगी परीक्षा। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-06-november
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दो पहिया वाहन वाले सावधान! अब पीछे बैठने वाले को भी पहनना होगा हेलमेट, नहीं तो कटेगा चालान

भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में आज, 6 नवंबर से एक नया ट्रैफिक अभियान शुरू हो गया है। अब सिर्फ दो पहिया वाहन चालक ही नहीं, बल्कि पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है। यदि पीछे बैठा व्यक्ति 4 साल से बड़ा है और उसने हेलमेट नहीं पहना, तो उसका चालान काटा जाएगा। एडीजी पीटीआरआई (ADG PTRI) के निर्देश के बाद यह नियम सख्ती से लागू किया गया है।

MP में 15 साल नौकरी के बाद संविदाकर्मियों की फिर होगी परीक्षा, 50% अंक लाने पर ही होंगे रेगुलर

मध्यप्रदेश के 25 से ज्यादा विभागों में काम कर रहे करीब 2.5 लाख संविदा कर्मचारी के सामने अब नई चुनौती खड़ी हो गई है। 15 साल पहले विभागीय परीक्षा पास कर ये पद पाए थे, अब दोबारा परीक्षा देनी होगी। राज्य सरकार ने उन्हें नियमित नियुक्तियों (regular appointments) में 20% आरक्षण तो दिया है, लेकिन शर्त रख दी है कि व्यापम की परीक्षा में कम से कम 50% अंक लाने होंगे। तभी नियमितीकरण संभव होगा।

आज देशभर में LPG डिस्ट्रीब्यूटर हड़ताल पर, रसोई गैस की सप्लाई में आ सकती है दिक्कत

पूरे भारत में आज, (06 नवंबर) एलपीजी (LPG - Liquefied Petroleum Gas) डिस्ट्रीब्यूटर एक दिन की हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल में करीब 26 हजार डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हो रहे हैं। हड़ताल के दौरानकिसी भी डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए गैस कंपनियों से सिलेंडर की खरीद नहीं की जाएगी। साथ ही नई डिमांड भी नहीं भेजी जाएगी। ऐसे में लोगों को गैस सप्लाई में परेशानी हो सकती है।

MP Weather Update: प्रदेश में अगले दो दिन छाएंगे बादल! हल्की बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से मौसम में बदलाव रहेगा। अगले 48 घंटों में जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल और शहडोल में हल्की बारिश हो सकती है। 7-8 नवंबर से हवा का रूख बदलने से तापमान गिरने लगेगा। उत्तर से ठंडी हवा आने से तापमान 2-3 डिग्री गिरेंगे। 15 नवंबर के बाद ठंड का असर बढ़ेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी बोर्ड 12वीं एग्जाम टाइम टेबल में बदलाव, अब इतनी तारीख को होगी परीक्षा, जल्दी करें चेक

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 2026 बोर्ड परीक्षा की टाइम टेबल में बदलाव किया गया है, जो खासतौर पर कक्षा 12वीं के छात्रों को प्रभावित करता है। यह बदलाव केवल कुछ विषयों के लिए किया गया है, जिससे छात्रों को अतिरिक्त समय मिल रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में SIR के लिए BJP हुई सक्रिय, BLA टीम बनाई, कांग्रेस अभी भी अधर में अटकी

INDORE. देश में 12 राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर ( विशेष गहन पुनरीक्षण ) का काम शुरू कर दिया है। उधर लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी मतदाता सूची की शुद्धता और वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। इधर इंदौर में कांग्रेस ने बीएलए नियुक्ति नहीं की है। उधर बीजेपी ने इस मामलें में सक्रियता दिखाते हुए इसके दल को चुनाव अधिकारियों के पास भेज दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बिहार चुनाव में प्रचार करने पहुंचे सीएम मोहन यादव के साथ ये क्या हो गया?

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक माहौल में अचानक तीखी बयानबाजी देखने को मिली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक मोहन यादव ने विपक्षी महागठबंधन पर एक गंभीर आरोप लगाया कि उनकी मनेर (Maner) में होने वाली जनसभा को रोकने के लिए जानबूझकर बाधाएं खड़ी की गईं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में एसआईआर की शुरुआत होते ही अधिकारी बर्खास्त, कलेक्टर ने इसलिए लिया एक्शन

BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार, 4 नवंबर से वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की शुरुआत हुई। वहीं, पहले ही दिन एसआईआर सर्वे में बड़ी लापरवाही सामने आ गई। वोटर्स तक फॉर्म पहुंचाने की जिम्मेदारी जिन बीएलओ की थी, उनमें से कुछ मौके से नदारद रहे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के एडिशनल DCP और TI को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, झूठा हलफनामा दिया

Indore. मप्र हाईकोर्ट में झूठा हलफनामा देने पर शहडोल कलेक्टर केदार सिंह पर दो दिन पहले ही हाईकोर्ट ने दो लाख का जुर्माना ठोका। अब सुप्रीम कोर्ट में मप्र के अधिकारियों के झूठे हलफनामे का मामला सामने आया है। इसमें इंदौर के में पदस्थ एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल और चंदननगर टीआई इंद्रमणि पटेल उलझ गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बिजली कंपनी के सीजीएम को भारी पड़ी लापरवाही, पद से हटाया, आदेश भी निरस्त

MP News: मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक को किसानों से जुड़े मामले में लापरवाही पूर्ण आदेश निकालना महंगा पड़ा। उनके इस कृत्य पर सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। साथ ही पूर्व में जारी आदेश भी निरस्त कर दिए गए हैं। मुख्य महाप्रबंधक के इस आदेश के मामले में प्रदेश सरकार भी बैकफुट पर आ गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पढ़ाई का महत्व समझिए, क्रांति गौड़ के उदाहरण से, खेल की चैंपियन, पर पढ़ाई ने DSP बनने से रोका

एमपी टॉप न्यूज: मध्य प्रदेश की बेटी और इंटरनेशनल चैंपियन खिलाड़ी क्रांति गौड़ आज पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बन गई हैं। हालांकि, उनकी कहानी यह भी बताती है कि पढ़ाई-लिखाई जिंदगी में कितनी जरूरी है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं...चलिए आपको बताते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपीपीएससी ने राज्यपाल को सौंपा प्रतिवेदन, बताया 5581 पदों की भर्ती के विज्ञापन दिए

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) के अध्यक्ष, सदस्यों व अन्य पदाधिकारियों ने आज (5 नवंबर) राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान उन्हें 68वां वार्षिक प्रतिवेदन सौंपा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बिजली कंपनी सुप्रीम कोर्ट MP Weather update दो पहिया वाहन सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग मध्यप्रदेश MP News मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज
Advertisment