MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार... MP पुलिस भर्ती: सिपाही के 7500 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी; लाड़ली बहना योजना पर दिग्विजय सिंह के CM मोहन से सवाल; भोपाल लव जिहाद केस: फिर चला आरोपियों के घर पर बुलडोजर। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp-top-news-13-september

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एमपी पुलिस भर्ती 2025 : सिपाही के 7500 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, SI का अगले सप्ताह

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: सिपाही भर्ती नोटिफिकेशन: MP पुलिस भर्ती में सिपाही भर्ती के एक साल से चल रहे वादे आखिरकार जमीन पर उतरने जा रहे हैं। 'द सूत्र' ने तीन सितंबर को ही एक्सक्लूसिव खबर दी थी कि सिपाही भर्ती के साथ ही आठ साल से एसआई भर्ती का चल रहा इंतजार खत्म होने जा रहा है। इसके लिए शासन और पीएचक्यू स्तर पर सभी मुद्दे हल हो चुके हैं। कर्मचारी चयन मंडल ने शनिवार शाम को एमपी पुलिस भर्ती 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल लव जिहाद केस के आरोपियों के घर पर चला मोहन सरकार का बुलडोजर, कॉलेज छात्राओं को बनाते थे निशाना

भोपाल में कॉलेज छात्राओं के साथ रेप और लव जिहाद (Bhopal Love Jihad Case ) के आरोपियों फरहान, साद और साहिल के अवैध मकानों पर आज जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। इससे पहले शुक्रवार को प्रशासन ने इन मकानों के आसपास बेरिकेडिंग कर दी थी, ताकि कार्रवाई के दौरान कोई विघ्न न उत्पन्न हो। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

LNCT के चौकसे परिवार के घोटाले की रिपोर्ट इनकम टैक्स को गई, ED के भी राडार पर, EPF और ESIC में भी खेल

मध्यप्रदेश. आस्था फाउंडेशन सोसायटी में 200 करोड़ के करीब के घोटाले में भोपाल के LNCT Group का लगभग पूरा चौकसे परिवार ही घिर गया है। इस मामले में पूर्व प्रेसीडेंट अनिल संघवी की रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनी एडहॉक कमेटी की फाइसेंसियल ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर गंभीर धाराओें में ईओडब्ल्यू ने केस दर्ज कर लिया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

BHEL के रिटायर्ड अधिकारी के साथ साइबर ठगी, दो महीने रखा डिजिटल अरेस्ट, निर्मला सीतारमण के नाम पर लाखों लूटे

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर क्षेत्र में भेल के रिटायर्ड सुपरवाइजर विनोद कुमार गुप्ता को साइबर ठगों ने दो महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। इन ठगों ने गुप्ता से 68.30 लाख रुपये ठगकर 9 बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। खास बात यह है कि इस ठगी के दौरान ठगों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम का भी इस्तेमाल किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से बचा बड़ा हादसा

शनिवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सुर्खियों में ला दिया। जानकारी के अनुसार, वे मंदसौर के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास स्थित हिंगलाज रिसोर्ट में रात बिताने के बाद हॉट एयर बैलून की सवारी करने पहुंचे थे। हालांकि, हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा होने के कारण बैलून उड़ान नहीं भर सका। इससे भी बड़ी बात यह थी कि बैलून के निचले हिस्से में आग लग गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नगरीय निकायों में BJP की मुश्किलें बढ़ीं, अविश्वास प्रस्ताव और भ्रष्टाचार के आरोपों से हड़कंप, हेमंत खड़ेलवाल का आया बयान

मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में अध्यक्षों के खिलाफ विरोध के सुर तेज हो गए हैं। शिवपुरी, सागर, गुना सहित 20 अन्य जिलों में पार्षदों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है। इस विरोध के पीछे भ्रष्टाचार और मनमानी के गंभीर आरोप हैं, जिन्हें लेकर कई पार्षद अब खुलकर सामने आ गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024: इंटरव्यू फार्म में जाति, सरनेम छिपाने से गजब का बदलाव, मेंस टॉपर्स के साथ यह हुआ

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू में इस बार जाति, सरनेम जैसी जानकारियां नहीं ली गईं, यानी इन्हें छिपाया गया, जिसका सीधा असर इंटरव्यू के अंकों में दिखा है। लगातार यह देखा जा रहा था कि मेंस में अधिक अंक लाने के बाद भी इंटरव्यू में कम अंक मिलने के कारण उम्मीदवार की रैंक गिर जाती थी और वह डिप्टी कलेक्टर बनने की बजाय नायब तहसीलदार जैसे निचले पद पर आ जाता था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिग्विजय सिंह ने लाड़ली बहना योजना पर उठाए सवाल, सीएम ने एक दिन पहले ही बहनों के खातों में डाले थे 1541 करोड़

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behan Yojana) पर सवाल खड़े किए हैं। सिंह ने सरकार की इस योजना पर संदेह जताते हुए कहा कि 1250 रुपए की राशि महिलाओं के जीवन को सुधारने के लिए अपर्याप्त है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लाड़ली बहना योजना दिग्विजय सिंह MPPSC सीएम मोहन यादव BHEL LNCT Group Bhopal Love Jihad Case एमपी पुलिस भर्ती 2025 एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment