/sootr/media/media_files/2025/08/15/mp-top-news-15-august-2025-08-15-20-59-02.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
Independence Day 2025 : सीएम मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा
देश आज 15 अगस्त 2024 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। सीएम मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर तिरंगा फहराया। इस दौरान लाडली बहनों के लिए मुख्यमंत्री ने एक और बड़ा ऐलान किया है। अब भाईदूज के मौके पर लाडली बहनों को 1500 रुपए की राशि दी जाएगी। इस समय राज्य के पास 24 हजार 600 से ज्यादा मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता है, और इसे और बढ़ाने की योजना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम डॉ. मोहन यादव ने फिर दोहराई 1 लाख पदों की भर्तियों की बात, लेकिन विभागों की मैदानी हकीकत यह
स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में युवा कल्याण को प्रदेश सरकार की प्राथमिकता बताया। साथ ही फिर से कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय विभागों में 1 लाख पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। आगामी 5 साल में ढाई लाख भर्तियां करने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन यदि साल 2025 में की जा रही भर्तियों और पीएससी व ईएसबी के परीक्षा कैलेंडर को देखें तो यह इस वादे के परे दिखता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP के भोपाल-इंदौर सहित कई जिलों में बारिश, बड़वानी में बिजली गिरने से दो युवकों की मौत
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे कई जिलों में हल्की बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, बैतूल, शाजापुर, और अन्य जिलों में बारिश से मौसम ठंडा हो गया। इटारसी के तवा डेम में जलस्तर भी बढ़ गया। वहीं, बड़वानी में बिजली गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक खेत में काम कर रहे थे और बारिश के दौरान नीम के पेड़ के नीचे खड़े थे। हादसे में एक अन्य युवक भी झुलस गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ड्यूटी से गायब तहसीलदार, एमपी सरकार ने जारी किया फरमान
मध्य प्रदेश सरकार ने ड्यूटी के टाइम पर ऑफिस से गायब रहने वाले तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ड्यूटी के समय अफसर गायब रहते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी संभागायुक्तों को निर्देश जारी कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश में बढ़ती ऑडिट आपत्तियां, अफसरों की अनदेखी से सरकारी खजाने को हो रहा करोड़ों का नुकसान
मध्य प्रदेश में पिछले पांच दशकों से सरकारी खजाने में होने वाले नुकसान का कारण ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण न होना है। विशेष रूप से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सरकारी खजाने को ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है। समय पर समाधान न होने के कारण आर्थिक गड़बड़ियां और गबन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में 26 अगस्त से रण संवादः राजनाथ सिंह, CDS और तीनों सेना प्रमुख होंगे शामिल, युद्ध में नवाचार पर होगी चर्चा
ऑपरेशन सिंदूर से मिली सफलता के बाद देश में पहली बार रण संवाद 2025 होने वाला है। इसका उद्देश्य यह है कि सेना युद्ध के दौरान नवाचार ला सकें। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के महू में होने वाला है। इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह के अलावा अन्य कई अधिकारी शामिल होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर के राजा रघुवंशी के घर परिजनों को ठगने घुसा नकली RPF TI, पकड़कर थाने भेजा, कराई FIR
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर गुरुवार शाम एक नकली आरपीएफ टीआई पहुंचा और खुद को उनका परिचित बताकर परिवार से बातचीत करने लगा। खाकी वर्दी और कंधे पर तीन स्टार लगाए यह व्यक्ति असल में राजस्थान के रतनगढ़ का निवासी बजरंग लाल जाट निकला, जो सोशल मीडिया पर राजा की मौत की खबर देखकर परिवार को ठगने के इरादे से आया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
योगेश देशमुख समेत 4 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक, केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने की घोषणा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश में 21 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई। यह सम्मान पुलिस विभाग के उन कर्मियों को दिया जाएगा जिन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के साथ समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हे मोहन! मध्यप्रदेश को फिजूलखर्ची से कब मिलेगी आजादी? पानी की तरह बह रहा जनता का पैसा
आजादी को 78 साल बीत गए, लेकिन मध्यप्रदेश के सत्ता के गलियारों में अब भी अंग्रेजी दौर की ठाठ-बाट वाली सोच जिंदा है। जिस प्रदेश पर चार लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज लदा हो, वहां सरकारी बंगलों की सजावट पर करोड़ों उड़ाना किसी शगल से कम नहीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | स्वतंत्रता दिवस 2025 | मध्यप्रदेश में बारिश
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩