MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... भोपाल में आयोजित 78वां तब्लीगी इज्तिमा का अंतिम दिन। मध्यप्रदेश में सर्दी बढ़ने से कई स्कूलों का समय बदला। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-17-november-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल में आयोजित 78वां तब्लीगी इज्तिमा का अंतिम दिन, लाखों जायरीन होंगे शामिल

भोपाल में जारी आलमी तब्लीगी इज्तिमा आज (17 नवंबर) अपने अंतिम और सबसे अमह दिन में है। दुआ ए खास (Special Prayer) सुबह 10 बजे से 10 बजकर 30 मिनट के बीच तय की गई है। इज्तिमा प्रबंधन का अनुमान है कि आज 10 से 12 लाख से अधिक जायरीन (Pilgrims) पहुंच सकते हैं। इसके चलते माहौल और भी खास हो गया है।

सर्दी बढ़ने पर छिंदवाड़ा में स्कूल टाइमिंग बदला, भोपाल में निजी स्कूलों ने आगे बढ़ाया समय

BHOPAL. मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पूरे प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ा है। छिंदवाड़ा जिले में गिरते तापमान के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। वहां सुबह 8.30 बजे से पहले कोई स्कूल नहीं लगेगा। यह आदेश प्राइमरी से हायर सेकंडरी तक लागू होगा। प्रशासन ने ठंड से बचाव को प्राथमिकता दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में एसआईआर के नाम पर साइबर ठगी, भोपाल पुलिस ने बताया- क्या करें क्या नहीं

BHOPAL. एमपी में साइबर अपराधों के नए फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। साइबर ठग मतदाता सूची (SIR) के नाम पर OTP और फर्जी APK फाइल इंस्टॉल करा रहे हैं। इससे बैंक खाता, फोटो, मैसेज और UPI डेटा चोरी हो रहा है। भोपाल पुलिस ने इसे गंभीर जोखिम बताया और सावधानी बरतने की अपील की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 13 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, रातें होंगी सर्द, जानें आज का मौसम

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में मौसम आमतौर पर सूखा ही रहा। धार, नौगांव (छतरपुर), दमोह, शिवपुरी और बैतूल जिलों में शीत लहर का प्रभाव रहा, जबकि भोपाल, राजगढ़, इंदौर, रीवा, जबलपुर, सीहोर, शाजापुर और शहडोल जिलों में तेज शीतलहर का असर था। मलाजखंड (बालाघाट) में शीतल दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में शीतलहर और तेज शीतलहर का प्रभाव बढ़ने के साथ ठंड में और वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, भोपाल, राजगढ़, इंदौर, रीवा, जबलपुर, सीहोर, शाजापुर और शहडोल जिलों में तेज शीतलहर का प्रभाव देखा जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

बीजेपी से निष्कासन: देवरी नपाध्यक्ष नेहा जैन पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: सागर में भाजपा ने बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने देवरी नपा अध्यक्ष नेहा जैन और उनके पति अलकेश जैन को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किया गया है। पार्टी ने संगठन विरोधी गतिविधियों के चलते नेहा जैन को कारण बताओ नोटिस दिया था। इसका संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर भाजपा की ग्रामीण जिलाध्यक्ष रानी कुशवाहा ने कार्रवाई की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

एमपी के पंचायत सचिव की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, सीपीसीटी परीक्षा अनिवार्य

BHOPAL. मध्य प्रदेश में पंचायत सचिव के पद की भर्ती प्रक्रिया में एक अहम बदलाव किया गया है। अब पंचायत सचिव बनने के लिए उम्मीदवार को कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा (CPCPT) पास करनी होगी। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए नया नियम तैयार कर लिया है। यह जल्द ही लागू होने वाला है। इस नए नियम को लेकर विभाग ने एक प्रारूप जारी किया है। इन नियमों को एक महीने बाद लागू करने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच, जिनके पास आपत्ति या दावा होगा, वे उसे विभाग को भेज सकते हैं। इसके बाद राज्य सरकार इन नियमों को अंतिम रूप देकर लागू कर देगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

इंदौर में बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन ने कफ सिरप कांड के बाद दी चेतावनी, नई कमेटी गठित

बेसिक डीलर एसोसिएशन की जनरल बॉडी की मीटिंग इंदौर के एक होटल में हुई। यह होटल आरएनटी रोड पर स्थित है। इस मीटिंग में सभी ने सहमति से जयप्रकाश (जे.पी.) मूलचंदानी को अध्यक्ष चुना गया है। सात ही, प्रीतेश जैन को महासचिव मनोनीत किया गया है। वहीं बैठक में सदस्यों को छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड के बारे में चेतावनी दी गई। साथ ही, सभी को सावधानी बरतने की समझाइश दी गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

अमित शाह की सख्ती के बाद एक्शन में सीबीआई, व्यापमं घोटाले के छह भगोड़े पकड़े

मध्यप्रदेश में एक बार फिर व्यापमं घोटाला चर्चा में है। इस बार इसकी वजह सीबीआई की कार्रवाई है। केंद्रीय गृहमंत्री ने देशभर में भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ के आदेश दिए थे। इन निर्देशों के बाद सीबीआई ने एमपी में व्यापमं घोटाले के भगोड़ों की तलाश शुरू कर दी है। सीबीआई ने अलग-अलग जगहों से घोटाले के छह आरोपियों को पकड़ लिया है, लेकिन अभी भी 15 आरोपी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक दवा कंपनी का मैनेजर है, एक आरोपी कांग्रेस नेता का गनमैन था। साथ ही एक छात्र को भी दबोचा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

मंत्री इंदर सिंह परमार ने राजा राममोहन राय को बताया अंग्रेजों का दलाल, मांगनी पड़ी माफी

मध्यप्रदेश प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। शनिवार, 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर कई अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहीं, एक कार्यक्रम में मंत्री परमार भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने राजा राममोहन राय को अंग्रेजों का दलाल कहा था। वहीं अब इस बयान को लेकर शिक्षा मंत्री ने माफी मांगी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान पुलिस के सामने पेश

MP News: इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर विवाद हुआ था। इस पर पुलिस को घेरने वाले एक्टर एजाज खान (Actor Ajaz Khan) के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच ने 9 सितंबर को एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद एजाज खान ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने अपनी रील के लिए माफी मांगी थी। अब एफआईआर को लेकर एजाज खान शनिवार, 16 नवंबर को इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा में CM मोहन यादव ने सड़क पर बैठकर खाई पूड़ी, 5 KM तक सिर्फ भीड़ का सैलाब

एमपी टॉप न्यूज: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का अंतिम दिन बेहद खास रहा। यह यात्रा सनातन धर्म की एकजुटता का बड़ा संदेश लेकर चल रही थी। यात्रा के 10वें और आखिरी दिन, मध्यप्रदेश(MP) के सीएम मोहन यादव भी शामिल होने मथुरा पहुंचे। CM यादव ने इस यात्रा में शामिल होकर राजनीतिक गलियारों में एक नया संदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

MP News मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव अमित शाह MP Weather update इंदर सिंह परमार धीरेंद्र शास्त्री पंचायत सचिव गैंगस्टर सलमान लाला एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें देवरी नपा अध्यक्ष नेहा जैन कफ सिरप कांड आलमी तब्लीगी इज्तिमा एक्टर एजाज खान राजा राममोहन राय छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड
Advertisment