/sootr/media/media_files/2025/09/17/mp-top-news-17-september-2025-09-17-22-05-33.jpg)
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें...
पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर एमपी से रखी देश के पहले पीएम मित्र पार्क की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार के भैंसोला में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के तहत सिंगल क्लिक के जरिए राशि ट्रांसफर की। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मौजूद रहे। इन सभी नेताओं ने पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने मंच से एमपीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
जाओ, भगवान से कुछ करने को कहो... खजुराहो में भगवान विष्णु की टूटी प्रतिमा बदलने पर SC का बयान
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति के पुनर्निर्माण की याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने इसे पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) याचिका बताया। इस मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस बी आर गवई ने कहा- जाइए और खुद भगवान से कहिए कि वे ही कुछ करें। इसका मतलब था कि अदालत का मानना है कि यह मामला किसी धार्मिक मुद्दे से जुड़ा है, जिसे भगवान से ही हल करवाना चाहिए, न कि अदालत से। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
एमपी पुलिस भर्ती 2025 में चयन के बाद भी इतना ही मिलेगा वेतन, पहले से ही नियम साफ
मप्र की पुलिस सिपाही के 7500 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी हो चुका है। इसके लिए 15 सितंबर से आवेदन भी बुलाए जाने शुरू हो चुके हैं। इसके लिए एमपी कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने रूल बुक जारी कर दी है। इसमें आरक्षण, चयन प्रक्रिया, पद से लेकर वेतन तक की स्थिति साफ कर दी है। लेकिन वेतन नियम को जानकर फिर उम्मीदवारों को झटका लग सकता है।पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
इंदौर के चर्चित डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत ने महिला को ऑफर की फ्लाइट और होटल, महिला बोली- शर्म करो
इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह को लेकर एक महिला ने वीडियो वायरल किया है। जिसमें उसने रणजीत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो के मुताबिक रणजीत ने उसे मैसेज कर कहा है कि आप इंदौर आ जाओ मैं आपका फ्लाइट और होटल का सारा खर्च उठाउंगा। इस पर महिला ने रणजीत को जमकर लताड़ लगाई है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को भारी बारिश हुई। भोपाल- इंदौर में देर शाम भी बारिश हो रही है। इटारसी में बारिश का पानी सड़कों पर भर गया है। गाड़ियों के पहिए डूब रहे हैं। बुधवार दोपहर तक रीवा और सतना में पौने 2 इंच बारिश हुई। टीकमगढ़ में सवा इंच, सतना में पौन इंच और छिंदवाड़ा में आधा इंच पानी गिरा। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के आसपास तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) एक्टिव हैं, लेकिन इनका असर कम है। पांढुर्णा में बारिश से जाम नदी में बाढ़ आ गई। कुछ युवक पुलिया पर खड़े थे। प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने की अपील की।
SDM ने युवती को किए गंदे मैसेज, बोला- मुझसे बड़ा कोई अधिकारी नहीं, रिश्तेदारों को भी दी धमकी
मुरैना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सबलगढ़ के एसडीएम (सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट) अरविंद माहौर को एक युवती से फोन पर गाली-गलौज करने के आरोप में हटा दिया गया है। यह मामला मंगलवार को मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान सामने आया, जब पीड़ित परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से एसडीएम की शिकायत की। परिवार ने आरोप लगाया कि एसडीएम पिछले एक साल से उनकी बेटी को फोन करके गालियां दे रहे थे और मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
एमपी में आदिवासी महिला को मिले एक साथ तीन हीरे, बदली किस्मत, जल्द होगी नीलामी
मध्यप्रदेश का पन्ना जिला हीरों की खदानों के लिए प्रसिद्ध है। यहां की जमीन किसकी किस्मत बदल दे, यह कोई नहीं जानता। हाल ही में पन्ना जिले के बड़वारा इलाके की आदिवासी महिला विनीता गोंड के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। विनीता को हीरा खदान क्षेत्र में एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले हैं। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
भोपाल गैस त्रासदी: 40 साल बाद भी लंबित मुकदमे, हाईकोर्ट ने कहा-अब और देरी बर्दाश्त नहीं
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की डिविजनल बेंच ने भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े आपराधिक मामलों की लंबी देरी पर गहरी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि चार दशकों से लंबित मुकदमों का निपटारा प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। न्यायिक प्रक्रिया में हो रही देरी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
कटनी की खदानों पर फिर सामने आया बड़ा अपडेट, अब राज्य सरकार ने रद्द किए अपने पुराने आदेश
मध्यप्रदेश: कटनी जिले के झिन्ना और हरैया गांव की खदानों को लेकर फिर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में सरकार के स्तर पर जो आदेश एसएलपी वापस होने के लिए जारी हुए थे, अब सरकार ने ही उन्हें निरस्त कर दिया है। दरअसल, कटनी के झिन्ना गांव की करीब 120 एकड़ जमीन को आनंद गोयनका को पट्टे पर दिया गया था। यह पट्टा सबसे पहले 1994 में मिला और 2014 तक के लिए मान्य था। बाद में यह पट्टा ट्रांसफर कर दिया गया, लेकिन यह जमीन वास्तव में जंगल की जमीन थी। वन विभाग का कहना है कि यह जमीन 1955 में ही उनके पास आ चुकी थी और 1958 में इसे संरक्षित वन घोषित कर दिया गया था। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
पीएम मोदी का जन्मदिन 20 को ! सागर के राहतगढ़ कॉलेज का अजीब आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर को आता है,लेकिन मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग इसे तीन दिन बाद ही मनाता है। विभाग के राहतगढ़ शासकीय महाविद्यालय से जारी आदेश तो यही बताता है। इसमें आगामी 20 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस का हवाला देकर कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...