MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! सीएम मोहन ने किसानों के खातों में ट्रांसफर किए 265 करोड़ रुपए; जबलपुर में लगे दूध शाकाहारी नहीं लिखे पोस्टर, 100 करोड़ की अवैध संपत्ति मामले में आबकारी अधिकारी सस्पेंड। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-top-news-19-october
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

दिवाली के पहले सीएम मोहन यादव ने किसानों के खातों में ट्रांसफर किए 265 करोड़ रुपए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने तराना में अतिवृष्टि पीड़ित किसानों को राहत राशि दी। पीड़ित किसानों के खातों में 265 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। साथ ही 29 लाख बहनों को गैस रिफिल सहायता दी गई। इसके लिए 45 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही वहां 31 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर में दिवाली से पहले चिपकाए गए दूध शाकाहारी नहीं लिखे पोस्टर तीन युवक हिरासत में

दीपावली के ठीक पहले शहर में एक विवादित पोस्टर लगने से हड़कंप मच गया। पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा था  “MILK IS NOT VEGETARIAN, दूध शाकाहारी नहीं है। यह पोस्टर रातों-रात गौरीघाट क्षेत्र में लगाए गए थे। स्थानीय लोगों ने जब इसे देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

किन्नर विवाद मामलाः फरार तीनों आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित

इंदौर में हुए बहुचर्चित किन्नर विवाद मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। पुलिस ने आरोपी अक्षय कुमायूं, पंकज जैन और राजा हाशमी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

आबकारी अधिकारी आलोक खरे सस्पेंड, 100 करोड़ की अवैध संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई

मध्यप्रदेश शासन ने रीवा के प्रभारी उपायुक्त, संभागीय उड़नदस्ता आलोक खरे को शनिवार, 18 अक्टूबर को निलंबित (Suspended) कर दिया है। बता दें कि लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने खरे के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की थी। विभाग की अभियोजन स्वीकृति (Prosecution Sanction) दिए जाने के बाद इसी माह कोर्ट में चालान पेश किया गया था। चालान पेश होते ही निलंबन की कार्रवाई की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में शराब कारोबार से करोड़पति बनते आबकारी अधिकारी, भदौरिया के पहले खरे, जामोद और चंद्रावत भी मिले थे करोड़पति

आलीराजपुर से रिटायर हुए जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया इकलौते अधिकारी नहीं हैं, जो शराब कारोबार से करोड़पति बने हैं। शराब कारोबार में सरकारी नौकरी करते-करते पहले भी कई अधिकारियों ने जमकर मलाई कूटी है। लोकायुक्त के छापे में इससे पहले इंदौर में ही सहायक आयुक्त रह चुके आलोक खरे के साथ ही नवल सिंह जामोद, पराक्रम सिंह चंद्रावत पर भी छापे मारे गए थे। इस दौरान इनके यहां अकूत संपत्तियां मिली थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

धान-गेहूं नहीं, अब बिजली भी पैदा करेंगे एमपी के किसान, इसी महीने से मिलेगी सोलर पंप पर 90% सब्सिडी

मध्यप्रदेश में किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। अब खेती के साथ किसान सोलर पंप (Solar Pump) की मदद से बिजली बना सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 18 अक्टूबर को किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस महीने से सोलर पंप पर 90% सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। इससे किसानों को महंगे अस्थाई बिजली कनेक्शन के खर्च से छुटकारा मिलेगा। पहले यह सब्सिडी सिर्फ 40% थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिवाली पर दुल्हन सा सजा 190 साल पुराना राजवाड़ा महालक्ष्मी मंदिर, रूप चौदस पर चार बार होगा शृंगार

धन और वैभव के महापर्व दिवाली के अवसर पर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ इन्हीं दिनों में यहां उमड़ती है। यह मंदिर न सिर्फ श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि इंदौर की ऐतिहासिक होल्कर विरासत का भी प्रतीक है। यह मंदिर करीब 190 साल से भी ज्यादा पुराना है। इसकी स्थापना 1832 में मल्हारराव होल्कर द्वितीय के कार्यकाल में हुई थी। हालांकि, 1933 में एक भीषण अग्निकांड में यह मंदिर जल गया था लेकिन मां की प्रतिमा पूरी तरह सुरक्षित बचा ली गई थी। इसे बाद में इसी स्थान पर मरम्मत किया गया। वर्तमान में, मंदिर का प्रबंधन खासगी ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ग्वालियर के इस 275 साल पुराने धाम में क्यों उमड़ती है नरक चतुर्दशी पर भक्तों की भीड़, जानें इस मंदिर का रहस्य

एमपी टॉप न्यूज: आमतौर पर 'यमराज' का नाम सुनते ही मन में एक डर या सिहरन पैदा हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें प्राणियों के प्राण हरने वाले भगवान के दूत के रूप में जाना जाता है। वहीं, मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक ऐसा मंदिर है, जहां लोग भय से नहीं, बल्कि पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ यमराज की पूजा करने दूर-दूर से आते हैं। यह मंदिर देश का एकमात्र यमराज मंदिर है, जो लगभग 275 साल से भी ज्यादा पुराना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

धर्मेंद्र सिंह भदौरिया मोहन यादव आबकारी अधिकारी आलोक खरे दिवाली किसानों इंदौर सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment