/sootr/media/media_files/2025/08/23/mp-top-news-23-august-2025-08-23-20-55-20.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
जबलपुर में फ्लाईओवर का लोकार्पणः गडकरी का ऐलान- प्रदेश को मिलेगा ग्रीनफील्ड हाईवे और टाइगर रिजर्व कॉरिडोर
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को जबलपुर में एक ऐतिहासिक फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। इस फ्लाईओवर का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर रखा गया है और यह मध्यप्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर है। यह फ्लाईओवर 7 किलोमीटर लंबा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश का कहर, श्योपुर और शिवपुरी में बाढ़ जैसी स्थिति
मध्यप्रदेश में शनिवार को श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, उज्जैन, शाजापुर, डिंडौरी, सिंगरौली, नर्मदापुरम और बड़वानी सहित अन्य जिलों में भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा असर श्योपुर और शिवपुरी में देखा गया, जहां लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP मंडी बोर्ड में अवैध पदस्थापना : हाईकोर्ट ने GAD के आदेश को किया रद्द
मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड (Mandi Board) में हाल ही में की गई पदस्थापना और ट्रांसफर के आदेशों पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने इन आदेशों को अवैध और नियमों के खिलाफ करार देते हुए उन्हें निरस्त कर दिया। इस फैसले के पीछे यह तर्क था कि इन पदस्थापनों में नियमों का उल्लंघन किया गया था और बिना उचित प्रक्रिया के कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कुबेरेश्वर धाम में मौत का मामला: पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर
कुबेरेश्वर धाम, जो सीहोर के नजदीक स्थित है, में हाल ही में एक बड़े धार्मिक आयोजन के दौरान सात लोगों की मौत हो गई, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। इस मामले में इंदौर के एडवोकेट प्रकाश यादव ने जिला न्यायालय में याचिका दायर की, जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा और विठलेश सेवा समिति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आरोप लगाने की मांग की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
होलकर राजवंश के रिचर्ड शिवाजी राव होलकर का गिरफ्तारी वारंट, 8 साल पुराने इस केस में उलझे
होलकर राजवंश के प्रिंस रिचर्ड शिवाजी राव होलकर खाद्य सुरक्षा एक्ट केस में उलझ गए हैं। आठ साल पुराने इस केस में जिला कोर्ट में उनकी गैरहाजिरी आवेदन को खारिज कर दिया गया है और साथ ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। अब रिचर्ड होलकर इस मामले में हाईकोर्ट इंदौर में अपील में गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिजली कंपनी में 1033 युवाओं को सीएम देंगे जॉइनिंग लेटर, सहायक ग्रेड 3 अटके, 1 लाख के बांड में ESB उम्मीदवार उलझे
मप्र बिजली कंपनी द्वारा 2583 पदों के लिए मार्च माह में ली गई परीक्षा का रिजल्ट दो जून को जारी हुआ था। इस रिजल्ट पर विवाद भी उठा और फिर संशोधन भी हुआ। अब इन सभी को जॉइनिंग मिलने जा रही है। इसके लिए भोपाल में 26 अगस्त को सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा। इसमें उर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर व अन्य उपस्थित रहेंगे।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विपक्ष पूरा बिल पढ़ता तो है नहीं, जो लोग विरोध कर रहे वे भ्रष्टाचार के साथ
केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार को इंदौर पहुंचे। यहां वे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने सिंदूर का पौधा लगाया। कार्यक्रम में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल की सजा और 30 दिन में जमानत न मिलने पर पीएम और सीएम का पद स्वत: ही समाप्त होने वाला बिल काफी शानदार प्रोग्रेसिव बिल है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
साठ दिन पहले कैद से रिहा होंगे अच्छे आचरण वाले कैदी, सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के जेलों में बंद दंडित बंदियों को एक महत्वपूर्ण राहत दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के जेल विभाग को निर्देश दिए हैं कि 14,000 बंदियों को उनकी सजा में करीब 60 दिन की छूट दी जाए। इस फैसले का उद्देश्य विशेष अवसरों पर बंदियों को कुछ राहत प्रदान करना और समाज में सुधारात्मक बदलाव लाना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल में रेव पार्टियों के लिए मंगाई थी 24 करोड़ की ड्रग, रेलवे स्टेशन पर ही पकड़ी गई
भोपाल बना ड्रग तस्करी का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। ताजा कार्रवाई में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने भोपाल में एक बड़ी ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पानी में उगने वाला विदेशी गांजा (हाइड्रोपोनिक वीड) की 24.186 किलो की बड़ी खेप पकड़ी गई है। यह गांजा एक महंगी किस्म का होता है, जो खासकर रेव पार्टियों में इस्तेमाल होता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी | मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩